किस देश में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है और किस देश में सबसे आखिर में तथा भारत का नंबर कौन सा होता है? In which country is New Year celebrated first and in which country is it celebrated last and what is India's turn?
किस देश में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है और किस देश में सबसे आखिर में तथा भारत का नंबर कौन सा होता है? In which country is New Year celebrated first and in which country is it celebrated last and what is India's turn? वर्ष 2025 का स्वागत करने वाला दुनिया का सबसे पहला देश किरिबाती गणराज्य है। जहाँ प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा-सा द्वीप क्रिसमस द्वीप या किरीटीमाटी द्वीप नए साल का जश्न सबसे पहले मनाता है। The Republic of Kiribati is the first country in the world to welcome the year 2025. Where Christmas Island or Kiritimati Island, a small island located in the Pacific Ocean, celebrates the New Year first. ऐसा वास्तव में इसलिए है क्योंकि पृथ्वी गोलकार है और यह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते समय अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। इसलिए जो स्थान अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री पूर्व अथवा पश्चिम रेखा के पश्चिम की ओर सबसे नजदीक स्थित है, वहाँ सूर्य का प्रकाश सबसे पहले आएगा तथा तिथि यानि समय का बदलाव सबसे पहले वहीं पर होगा। जैसा कि किरीटीमाटी द्वीप पर ह...