What is the Highway HYPNOSIS? रोड़ हिप्नोसिस ROAD HYPNOSIS क्या है ?* किसी भी वाहन की ड्राइविंग करते समय की एक शारिरिक स्थिति है। सामान्यतः लगातार ढाई-तीन घंटे की ड्राइविंग के बाद Highway HYPNOSIS प्रारम्भ होता है। ऐंसी सम्मोहन की स्थिति में आँखें खुली होती हैं लेकिन दिमाग अक्रियाशील हो जाता है अतः जो दिख रहा है उसका सही विश्लेषण नहीं हो पाता और नतीजतन सीधी टक्कर वाली दुर्घटना हो जाती है। इस सम्मोहन की स्थिति में दुर्घटना के 15 मिनिट तक ड्राइवर को न तो सामने के वाहनों का आभास होता है और न ही अपनी स्पीड का। और जब 120-140 स्पीड से टक्कर होती है तो भयानक दुष्परिणाम सामने आते हैं। उपरोक्त सम्मोहन की स्थिति से बचने के लिए हर ढाई-तीन घंटे ड्राइविंग के पश्चात रुकना चाहिए। चाय-कॉफी पियें, 5-10 मिनिट आराम करें और मन को शांत करें। ड्राइविंग के दौरान स्थान विशेष और आते कुछ वाहनों को याद करते चलें। अगर आप महसूस करें कि पिछले 15 मिनिट का आपको कुछ याद नहीं है तो इसका मतलब है कि आप खुद को और सहप्रवासियों को मौत के मुँह में ले जा रहे हो। रोड़ सम्मोहन ये अचानक रात के समय होता...
This blog provides chapter wise notes, NCERT Solutions, Map Work, MCQ, PYQ, CBSE SQP, BSEH Model Papers, HBSE SAT Exam, Project Work, Question Paper Design, Syllabus and Curriculum, GK, Current Affairs, Video Lectures on Digital Board, Motivational Stories, Digital Library and E Books etc. Visit my YouTube Channel (Abhimanyu Sir – Geography & Social Science Tips) for all classes Video Solution, Exam Tips, PYQs, MCQs, SQPs & CBSE Tips, especially for Social Studies and Geography.