Que. 63 भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
32.8 लाख वर्ग किलोमीटर अर्थात 32,87,263 वर्ग कि. मी.
32.8 लाख वर्ग किलोमीटर अर्थात 32,87,263 वर्ग कि. मी.
Que. 64 भारत अपने कुल क्षेत्रफल कितना भू - भाग प्रयोग करता है ?
93%
93%
Que. 65 भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने हिस्से पर कृषि की जाती है ?
54 %
54 %
Que. 66 पंजाब – हरियाणा में कितने हिस्से पर कृषि होती है ?
80 %
80 %
Que. 67 उत्तर –पूर्वी भारत तथा अंडमान – निकोबार में कितने हिस्से पर कृषि होती है ?
10 %
10 %
Que. 68 राष्ट्रीय वन नीति कब लागू हुई ?
1952 में
1952 में
Que. 69 भारत में कम से कम कितने प्रतिशत भाग पर वन होने चाहिए ?
33 %
33 %
Que. 70 भारत में इस समय कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं ?
21%
21%
Que. 71 सीढ़ीनुमा खेती, भारत के किस प्रान्त में होती है ?
उत्तराखंड, H.P., जम्मू –कश्मीर आदि
उत्तराखंड, H.P., जम्मू –कश्मीर आदि
Que. 72 किस प्रान्त (पंजाब / उत्तराखंड) में सीढ़ीनुमा खेती की जाती है ?
उत्तराखंड
उत्तराखंड
Que. 73 बंजर भूमि किसे कहते हैं ?
इस भूमि में पहाड़ी चट्टानें, सुखी और मरुस्थलीय भूमि शामिल होती है, जो कृषि के लिए अनुपयोगी होती है।
इस भूमि में पहाड़ी चट्टानें, सुखी और मरुस्थलीय भूमि शामिल होती है, जो कृषि के लिए अनुपयोगी होती है।
Que. 74 गैर कृषि कार्यों में शामिल भूमि कौन – सी होती है ?
इसमें मानव बस्तियाँ, सडकें,रेल लाइन्स,उद्योग इत्यादि के अंतर्गत आने वाली भूमि शामिल होती है
इसमें मानव बस्तियाँ, सडकें,रेल लाइन्स,उद्योग इत्यादि के अंतर्गत आने वाली भूमि शामिल होती है
Que. 75 भू – निम्नीकरण किसे कहते हैं ?
भूमि की उत्पादन क्षमता का कम हो जाना अथवा भूमि का अपरदित हो जाना
भूमि की उत्पादन क्षमता का कम हो जाना अथवा भूमि का अपरदित हो जाना
Que. 76 भारत में इस समय कितनी भूमि निम्नीकृत है ?
13 करोड़ हेक्टेयर, जिसका 56% हिस्सा पानी द्वारा अपरदित है
13 करोड़ हेक्टेयर, जिसका 56% हिस्सा पानी द्वारा अपरदित है
Que. 77 भू – निम्नीकरण के क्या कारण हैं ?
वनोंमूलन/वन कटाई,
अति पशुचारण,
खनन
अति सिंचाई
अत्यधिक उर्वरकों का प्रयोग
कीटनाशकों का अति उपयोग
तीव्र वर्षा
मृदा अपरदन
अति पशुचारण,
खनन
अति सिंचाई
अत्यधिक उर्वरकों का प्रयोग
कीटनाशकों का अति उपयोग
तीव्र वर्षा
मृदा अपरदन
Que. 78 भू – निम्नीकरण का मुख्य कारण खनन किस क्षेत्र में है ?
झारखंड, छत्तीसगढ़, MP, उड़ीसा, और महाराष्ट्र आदि में
झारखंड, छत्तीसगढ़, MP, उड़ीसा, और महाराष्ट्र आदि में
Que. 79 भू – निम्नीकरण का मुख्य कारण पशुचारण किस क्षेत्र में है ?
गुजरात, राजस्थान, MP और महाराष्ट्र आदि में
गुजरात, राजस्थान, MP और महाराष्ट्र आदि में
Que. 80 भू – निम्नीकरण का मुख्य कारण पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्या है ?
अति सिंचाई, जल भराव, उर्वरक व कीटनाशक आदि
अति सिंचाई, जल भराव, उर्वरक व कीटनाशक आदि
Que. 81 भू – निम्नीकरण को रोकने के मुख्य उपाय क्या हैं ?
वन रोपण,
चरागाह का प्रबंधन,
पेड़ों की रक्षक मेखला (शेल्टर बेल्ट),
पशुचारण पर नियंत्रण,
रेतीले टीलों पर काँटेदार झाड़ियाँ लगाना,
खनन नियंत्रण,
हरी एवं जैविक खादों का प्रयोग,
सिंचाई प्रबंधन,
जल का शुद्धिकरण,
बंजर भूमि का प्रबंधन
चरागाह का प्रबंधन,
पेड़ों की रक्षक मेखला (शेल्टर बेल्ट),
पशुचारण पर नियंत्रण,
रेतीले टीलों पर काँटेदार झाड़ियाँ लगाना,
खनन नियंत्रण,
हरी एवं जैविक खादों का प्रयोग,
सिंचाई प्रबंधन,
जल का शुद्धिकरण,
बंजर भूमि का प्रबंधन
Next Que 82 to 110
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।
Visit and Subscribe My YouTube Channel with my Name
Follow me on Facebook Page with my Name
Join My Telegram Group with my Name
"Abhimanyu Dahiya" Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.