सरकारी कर्मियों की बीमा राशि 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई, आइए जाने क्या हैं Salary Account के अन्य फायदे
*💠सरकारी कर्मियों की बीमा राशि 30 से बढ़ाकर 50 लाख*
*▶️यह राशि सरकार ने नहीं बढ़ाई है । हरियाणा सरकार के साथ PNB, SBI, HDFC and HARCO Bank ने 2019 में एक memorandum sign किया था कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी इन बैंकों में salary account खुलवाता है तो उसे कुछ विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से natural death and accidental death की अवस्था में बीमा सुविधा भी है।
अब SBI ने इन अवस्थाओं की बीमा राशि 2/30 लाख रुपए से बढ़ाकर 4/50 लाख रुपए कर दी है।*
*यह वृद्धि न तो सरकार की तरफ से किए गए बीमा पर है और न ही अन्य तीन बैंकों के salary account पर है।
सरकारी विभाग ने तो केवल एक काम किया है कि जो वृद्धि बैंक ने 1-08-23 से की है उसकी सूचना कर्मचारियों को 14 महीने बाद में उपलब्ध करवाई है।*
*अब भी बहुत सारे कर्मचारी हैं जिन्होंने अभी तक इन बैंकों में salary account नहीं खुलवाया है या इन बैंकों में account तो है परन्तु उसे salary account में परिवर्तित नहीं करवाया है।*
Salary account की pass book में account type - SGSP लिखा हुआ होता है।
यदि आपके बैंक account type में यह नहीं लिखा हुआ है तो आप अपने बैंक में एक form भरकर उसे सैलरी अकाउंट में परिवर्तित करवा लें और किसी अन्य बैंक में वेतन आता है तो इन बैंकों में Salary Account खाता खुलवा कर वेतन अदायगी को इसमें हस्तांतरित करवा लें और Salary Account की अनेक सुविधाओं का लाभ लें।
इसके लिए बैंक आपसे latest Salary Slip, Appointment Letter और आपके Office के letter paid पर आपकी कर्मचारी एवम पोस्टिंग संबंधी सामान्य सूचनाएं मांग सकता है।
धन्यवाद!