एक पूरा किया हुआ काम, 50 आधे-अधूरे काम से बहुत ज्यादा बेहतर होता है ।
One completed work is much better than 50 half-finished tasks.
कभी ये ना सोचें कि मेरे बिना किसी का काम नहीं होगा। यह संसार है.. यहां ताश का पत्ता गुम होने पर लोग जोकर को बादशाह बना देते हैं।
Never think that without me no work will be done. This is the world.. Here people make joker the king when a card is lost.
बड़े बुज़ुर्ग कहते हैं- कि सकारात्मक सोच हो, दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते, और भाषा, मीठी हो तो अपने कभी दूर नहीं होते।
Elder elders say that if there is a positive thinking, if the mind is cold, then the decisions are not wrong, and if the language is sweet, then it is never far away.
जीवन में ऐसी सोच रखिए, जो खोया उसका ग़म नहीं, पर जो पाया है, वह भी किसी से कम नहीं, जो नहीं है, वह एक ख्वाब है, पर जो है, वह भी लाजवाब है..।
Keep this kind of thinking in life, what is lost is not the sorrow, but what is found is not less than anyone, what is not there, it is a dream, but what is there, it is also wonderful...
Visit and Subscribe My YouTube Channel with my Name
Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।