What changed from January 1, 2020 देश में 1 जनवरी 2020 से क्या - क्या बदल गया
21वीं सदी का 20वां साल
21वीं सदी का 20वां साल
What changed from January 1st, 2020 |
बिना आधार लिंक PAN कार्ड 1 जनवरी से हो जायेंगे अमान्य। क्योंकि 31 दिसंबर थी इनके लिंक की आखरी तारीख।
1 जनवरी से सभी प्रकार की सोने और चाँदी की ज्वेलरी पर हॉल मार्किंग होगी अनिवार्य। हालांकि ग्रामीण इलाकों में 1 वर्ष तक रहेगी इससे छूट।
अब पी एफ का अंशदान खुद तय कर सकेंगे कर्मचारी। पेंशन फंड से एक मुश्त निकासी भी होगी सम्भव।
sbi ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज का ब्याज 0.25 % घटाया। नई दरें एक जनवरी से होंगी लागु। नए और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा लाभ।
SBI ने ATM कार्ड से 10000 से ज्यादा कैश निकलने के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक OTP किया अनिवार्य।
नए साल से NEFT का शुल्क होगा शून्य। अब हफ्ते के सातों दिन और चौबीसों घंटे कर सकेंगे फंड ट्रांसफर।
भारत बिल पेमेंट सिस्टम से प्रीपेड को छोड़कर सभी बिलों का हो सकेगा भुगतान।
50 करोड़ से ज्यादा टर्न ओवर वाली कंपनियों को बिना MDR चार्ज रुपे कार्ड और UPI QR कोड के जरिए भुगतान की सुविधा देनी होगी। अब नहीं लगेगा चार्ज।
IRDA ने बदला नियम, अब चेंज लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम हो जायेगा महंगा।
LIC ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लगने वाला चार्ज किया खत्म।
1 जनवरी से चिप वाले ATM कार्ड ही चलेंगे। मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से नहीं निकल पायेगा कैश।
RBI ने फास्टैग को रिचार्ज कराने के नियम आसान कर दिए हैं यानी अब आप UPI, एटीएम, क्रेडिट कार्ड्स और प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा (Highway Toll Plaza) पर 15 दिसंबर से वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई वाहन बिना फास्टैग (Fastag) के टोल प्लाजा की फास्टैग लेन से गुजरेगा तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा. हालांकि, पहले एक महीने तक यानी 15 जनवरी 2020 तक हर हाइवे पर एक-चौथाई टोल बूथ पर नकद और फास्टैग दोनों से भुगतान हो सकेगा. (क्या होता है फास्टैग- यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है, जिसे वाहन के विंडशील्ड पर लगाया जाता है, ताकि गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजरे तो वहां मौजूद सेंसर फास्टैग को रीड कर सके. वहां लगे उपकरण ऑटोमैटिक तरीके से टोल टैक्स की वसूली कर लेते हैं.)
बिपिन रावत को सरकार ने देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) नियुक्त किया
बतौर सीडीएस उनका दर्जा 4 स्टार जनरल का होगा। वे सभी समकक्षों में प्रथम होंगे। जनरल रावत प्रधानमंत्री की न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के सैन्य सलाहकार भी होंगे।
एक सचिव के तौर पर जनरल रावत सैन्य मामलों के विभागाध्यक्ष होंगे, जिसके तहत तीनों सेनाओं के मुख्यालय, प्रादेशिक सेना और राजस्व प्रबंधन एकीकृत तौर पर काम करेंगे।
28वें सेना प्रमुख (थल सेना अध्यक्ष) बने - मनोज मुकुंद नरवणे
नये साल (New Year) की शुरुआत के साथ ही कश्मीर (Kashmir) के सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) की शुरुआत कर दी जाएगी. साथ ही सभी तरह की मोबाइल SMS सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी (अनुच्छेद-370 (Article 370) को खत्म करने की घोषणा से पहले ही 5 अगस्त से कश्मीर (Kashmir) में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. इस घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों (Union Territory) में बांट दिया गया था)
Ministry of Railways revises the basic passenger fare from January 1, 2020.
ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी क्लास का किराया
एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
वहीं, उपनगरीय (सब अर्बन) रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
1 जनवरी से नीदरलैंड को हॉलैंड के नाम से नहीं बुलाया जायेगा। उत्तरी यूरोप का देश नीदरलैंड्स इस नाम (हॉलैंड)को आधिकारिक रूप से त्याग देगा।