Q-1
वायुमण्डल किसे कहते हैं ?
पृथ्वी के चारों ओर पाया जाने वाला गैसों का आवरण
Q-2 वातावरण
किसे कहते हैं ?
किसी भी जीवित प्राणी के चारों ओर पाए जाने वाले लोग,
स्थान, वस्तुएँ एवं प्रकृति
Q-3 जीवित
वातावरण किसे कहते हैं ?
सजीव प्राणियों का संसार। जैसे - पेड़ पौधे और जीव जंतु
Q-4 अजीवित
वातावरण किसे कहते हैं ?
निर्जीव पदार्थों का संसार। जैसे - स्थल,
कुर्सी, मेज आदि।
Q-5 पर्यावरण
शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
फ्रेंच भाषा के शब्द "एनवायरोनेर" से हुई है जिसका अर्थ
है - पड़ोस
Q-6 प्राकृतिक
पर्यावरण किसे कहते हैं ?
भूमि, जल, वायु, पेड़ - पौधे, और जीव - जंतुओं का मिला - जुला रूप।
Q-7 प्राकृतिक
पर्यावरण के भाग कौन - कौन से हैं ?
स्थलमण्डल, जलमण्डल, वायुमण्डल और जैवमण्डल।
Q-8 स्थलमण्डल
किसे कहते हैं ?