मानव भूगोल: प्रकृति एवं विषय – क्षेत्र
Q 11 सान, थानेदार, बार्वा, कुंग, या ख्वे आदि विभिन्न नामों से किस समुदाय या जनजातीय कबीले को जाना जाता है?
Ans. बुशमैन
Q 12 आखेट (शिकार) व संग्रहण किस प्रकार की आर्थिक क्रिया हैं?
Q 12 आखेट (शिकार) व संग्रहण किस प्रकार की आर्थिक क्रिया हैं?
Ans. प्राथमिक क्रिया
Q 13 इबन खाल्दुन, अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट, कार्ल रिटर, फ्रेडरिक रेटजेल, एल्सवर्थ हंटिंगटन व कुमारी ऐलन चर्चिल सेम्पल आदि भूगोलवेता किस विचारधारा के समर्थक रहे हैं?
Q 13 इबन खाल्दुन, अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट, कार्ल रिटर, फ्रेडरिक रेटजेल, एल्सवर्थ हंटिंगटन व कुमारी ऐलन चर्चिल सेम्पल आदि भूगोलवेता किस विचारधारा के समर्थक रहे हैं?
Ans. नियतिवाद
Q 14 फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?
Q 14 फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?
Ans. नियतिवाद
Q 15 मानव भूगोल की एक फ्रांसीसी विचारधारा का नाम लिखिए।
Q 15 मानव भूगोल की एक फ्रांसीसी विचारधारा का नाम लिखिए।
Ans. संभववाद
Q 16 संभववाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा संभावनावाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?
Q 16 संभववाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा संभावनावाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?
Ans. पाल विडाल डी ला ब्लांश (Vidal De La Blanche)
Q 17 “वातावरण मानव की क्रियाओं को सीमित करता है, पर उसमें कुछ सम्भावनाएं मनुष्य अपनी सुझबूझ एवं बुद्धि – बल पर तलाश लेता है” यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?
Q 17 “वातावरण मानव की क्रियाओं को सीमित करता है, पर उसमें कुछ सम्भावनाएं मनुष्य अपनी सुझबूझ एवं बुद्धि – बल पर तलाश लेता है” यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?
Ans. संभववाद (Possibilism)
Q 18 पाल विडाल डी ला ब्लांश (Vidal De La Blanche) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?
Q 18 पाल विडाल डी ला ब्लांश (Vidal De La Blanche) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?
Ans. संभववाद (Possibilism)
Q 19 लूसियन फैबव्रे, ईसा बोमेन, कार्ल सावर, ब्रूंश, ब्लांश तथा डिमाजियां आदि विद्वान् किस विचारधारा के समर्थक रहे?
Q 19 लूसियन फैबव्रे, ईसा बोमेन, कार्ल सावर, ब्रूंश, ब्लांश तथा डिमाजियां आदि विद्वान् किस विचारधारा के समर्थक रहे?
Ans. संभववाद (Possibilism)
Q 20 उफनती नदियों पर बांध (Dam) बनाकर उनको नियंत्रित करना, थार (राजस्थान) जैसे मरुस्थलीय क्षेत्रों में ‘इंदिरा गाँधी नहर’ (Longest Canal in India) जैसी नहरें पहुंचना, ढलान के विपरीत उठान नहरें बनाना व लिफ्ट सिंचाई करना, पहाड़ी ढलानों पर सीढ़ीनुमा खेत बनाना, वायुमंडल से नाइट्रोजन को खींचकर उर्वरक बनाना, समुद्र को पीछे धकेलकर (नीदरलैंड में) जमीन प्राप्त करना (जिसे वहाँ पोल्डर्स कहते हैं), कृत्रिम रूप से वर्षा करवाना अथवा वर्षा को बरसने से पूर्व ही रोकना, चिलचिलाती धूप से बचने हेतू वातानुकूलित गाड़ियाँ व मकान बनाना आदि कथन मानव भूगोल की किस विचारधारा से संबंध रखते हैं?
Q 20 उफनती नदियों पर बांध (Dam) बनाकर उनको नियंत्रित करना, थार (राजस्थान) जैसे मरुस्थलीय क्षेत्रों में ‘इंदिरा गाँधी नहर’ (Longest Canal in India) जैसी नहरें पहुंचना, ढलान के विपरीत उठान नहरें बनाना व लिफ्ट सिंचाई करना, पहाड़ी ढलानों पर सीढ़ीनुमा खेत बनाना, वायुमंडल से नाइट्रोजन को खींचकर उर्वरक बनाना, समुद्र को पीछे धकेलकर (नीदरलैंड में) जमीन प्राप्त करना (जिसे वहाँ पोल्डर्स कहते हैं), कृत्रिम रूप से वर्षा करवाना अथवा वर्षा को बरसने से पूर्व ही रोकना, चिलचिलाती धूप से बचने हेतू वातानुकूलित गाड़ियाँ व मकान बनाना आदि कथन मानव भूगोल की किस विचारधारा से संबंध रखते हैं?
Ans. संभववाद (Possibilism)
Visit and Subscribe My YouTube Channel
Q 11 Which community or tribal clan is known by various names like San, Thanedar, Barwa, Kung, or Khwe?
Ans. bushman
Q 12 What type of economic activities are hunting and gathering?
Ans. primary activity
Q 13 Ibn Khaldun, Alexander von Humboldt, Carl Ritter, Friedrich Ratzel, Ellsworth Huntington and Miss Ellen Churchill Semple etc. geographers have been supporters of which ideology?
Ans. determinism
Q 14. Which ideology of human geography was propounded by Friedrich Ratzel?
Ans. determinism
Q 15 Name a French School of Human Geography.
Ans. possibilism
Q 16 Which scholar propounded the Possibilism ideology? OR Who is the originator of Possibilism ideology?
Ans. Pal Vidal De La Blanche
Q 17 “Environment limits the activities of human beings, but man explores some possibilities in it on the basis of his understanding and intelligence” this is the statement of which ideology of human geography?
Ans. Possibilism
Q 18. Which ideology of human geography was propounded by Pal Vidal De La Blanche?
Ans. Possibilism
Q 19 What ideology were the scholars like Lucian Fabvre, Isa Bowman, Karl Savar, Brunch, Blanche and Dimajian etc.?
Ans. Possibilism
Q 20 Controlling the overflowing rivers by making dams, reaching canals like 'Indira Gandhi Canal' (Longest Canal in India) in desert areas like Thar (Rajasthan), making lift canals against the slope and lift irrigation, hill slopes But creating terraced fields, extracting nitrogen from the atmosphere to make fertilizers, pushing back the sea (in the Netherlands) to get land (called polders there), artificially causing rain or stopping it before it rains, avoiding the scorching sun. With which ideology of human geography are the statements related to building air-conditioned vehicles and houses?
Ans. Possibilism
Visit and Subscribe My YouTube Channel