Skip to main content

Class 11 Geography Movement of the Ocean Water Important Questions and Solution

Chapter - 14 महासागरीय जल संचलन (Movement of the Ocean Water)

  1. महासागरीय जल में पैदा होने वाली तीन मुख्य गतियां कौन - सी हैं ?
  2. समुद्री तरंगें (Sea Waves) किसे कहते हैं ? तरंग बनने के कारण (Causes of Wave Formation) क्या हैं ?
  3. तरंग शृंग (Crest of the Waves) और तरंग गर्त (Trough of the Waves) में क्या अंतर है ?
  4. तरंग की लंबाई (Wave Length), तरंग काल या आवर्तकाल और तरंग आवृति को परिभाषित कीजिए। 
  5. सुनामी (Tsunami) क्या है ?
  6. तरंगों का भौगोलिक महत्व बताइए अथवा तरंगों द्वारा कौन - सी तटीय स्थलाकृतियों का निर्माण होता है ?
  7. ज्वार भाटा क्या है ? इसकी उत्पत्ति के कारण बताइए। 
  8. बृहत ज्वार - भाटा (Spring Tide) और लघु ज्वार (Neap Tide) में अंतर बताइए। 
  9. ज्वार भाटा हमेशा एक निश्चित समय पर क्यों नहीं आता है ? अथवा ज्वार भाटे का समय क्यों बदलता रहता है ?
  10. ज्वार भाटा के लाभ बताइए। 
  11. महासागरीय धारा (Ocean Current) किसे कहते हैं ? महासागरीय धारा और तरंग में अंतर बताइए। 
  12. महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति के कारण (Causes of the Origin of Ocean Currents) बताइए। 
  13. महासागरीय धाराओं के प्रकार (Types of Ocean Currents) बताइए अथवा गर्म जल की धाराएं (Warm Currents) और ठंडी धाराएं (Cold Currents) क्या हैं ?
  14. प्रशांत महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए। 
  15. उत्तरी अटलांटिक महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए। 
  16. हिंद महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए।
  17. महासागरीय धाराओं का प्रभाव अथवा महत्व बताइए

Visit and Subscribe My YouTube Channel