Chapter - 14 महासागरीय जल संचलन (Movement of the Ocean Water)
- महासागरीय जल में पैदा होने वाली तीन मुख्य गतियां कौन - सी हैं ?
- समुद्री तरंगें (Sea Waves) किसे कहते हैं ? तरंग बनने के कारण (Causes of Wave Formation) क्या हैं ?
- तरंग शृंग (Crest of the Waves) और तरंग गर्त (Trough of the Waves) में क्या अंतर है ?
- तरंग की लंबाई (Wave Length), तरंग काल या आवर्तकाल और तरंग आवृति को परिभाषित कीजिए।
- सुनामी (Tsunami) क्या है ?
- तरंगों का भौगोलिक महत्व बताइए अथवा तरंगों द्वारा कौन - सी तटीय स्थलाकृतियों का निर्माण होता है ?
- ज्वार भाटा क्या है ? इसकी उत्पत्ति के कारण बताइए।
- बृहत ज्वार - भाटा (Spring Tide) और लघु ज्वार (Neap Tide) में अंतर बताइए।
- ज्वार भाटा हमेशा एक निश्चित समय पर क्यों नहीं आता है ? अथवा ज्वार भाटे का समय क्यों बदलता रहता है ?
- ज्वार भाटा के लाभ बताइए।
- महासागरीय धारा (Ocean Current) किसे कहते हैं ? महासागरीय धारा और तरंग में अंतर बताइए।
- महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति के कारण (Causes of the Origin of Ocean Currents) बताइए।
- महासागरीय धाराओं के प्रकार (Types of Ocean Currents) बताइए अथवा गर्म जल की धाराएं (Warm Currents) और ठंडी धाराएं (Cold Currents) क्या हैं ?
- प्रशांत महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए।
- उत्तरी अटलांटिक महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए।
- हिंद महासागर की धाराओं का वर्णन कीजिए।
- महासागरीय धाराओं का प्रभाव अथवा महत्व बताइए