Skip to main content

Human geography nature and scope important questions (31 - 40)

मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय – क्षेत्र

Very Short Answer Types Questions (31 - 40)

31. फ्रेडरिक रेटजेल की पुस्तक का क्या नाम है ? (Anthropogeographie / Erdkunde)

32. ग्रिफिथ टेलर का संबंध किस देश से है ? (फ्रांस / जर्मनी / ऑस्ट्रेलिया)

33. लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्यक्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक ______________है ? 
(शिक्षा / प्रौद्योगिकी)

34. क्या, कहाँ, कब, कैसे, क्यों और कौन आदि कल्याणपरक विचारधारा के मूल बिंदु हैं। (सत्य / असत्य)

35. भौतिक पर्यावरण और मनुष्य, पृथ्वी के दो प्रमुख घटक हैं। (हाँ / नहीं)

36. चार्ल्स डार्विन की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या है ? (Origin Of Species / Human Geography)

37. “मानव को जीवित रहने के लिए प्रकृति से सहयोग प्राप्त करना अनिवार्य है” – यह कथन किस का है ? (फ्रेडरिक रेटजेल / पाल विडाल डी ला ब्लांश)

38. कुमारी एलन चर्चिल सेम्पल किस विद्वान की प्रसिद्ध शिष्या थी ? (फ्रेडरिक रेटजेल / जीन ब्रूंश)

39. “मनुष्य ने रहने के लिए घर बनाया, नदी पार करने के लिए पुल बनाया।” मनुष्य के ये कार्य मानव भूगोल की किस विचारधारा के अंतर्गत रखे जा सकते हैं ? (निश्चयवाद / संभववाद)


40. निर्वाचन भूगोल और सैन्य भूगोल का संबंध राजनीतिक भूगोल से है। (हाँ / नहीं)


Click Here For Previous Questions (1 - 10)
Click Below for Answers
👇↓👇👇↓👇👇↓👇
Human Geography Nature and Scope VSA Questions Solution