Q 41 मानव भूगोल का अध्ययन करने की प्रमुख विधियाँ (Methods) कौन सी हैं ?
Ans. क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) और प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach)
Q 42 क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) के प्रतिपादक कौन हैं?
Ans. इसके प्रतिपादक अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट (Alexander von Humboldt) हैं।
Q 43 प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach) के प्रतिपादक कौन हैं?
Ans. इसके प्रतिपादक कार्ल रिटर (Carl Ritter) हैं।
Q 44 ग्रिफिथ टेलर, जीन ब्रूंश और एल्सवर्थ हंटिंगटन का सम्बन्ध किन देशों से है ?
Ans. ग्रिफिथ टेलर- आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता, जीन ब्रूंश- फ़्रांसीसी भूगोलवेत्ता, एल्सवर्थ हंटिंगटन- अमेरिकी भूगोलवेत्ता (Griffith Taylor - Australian geographer, Jean Brunch - French geographer, Ellsworth Huntington - American geographer)
Q 45 किस अर्थव्यवस्था को ‘लुटेरी अर्थव्यवस्था’ (Robber Economy) कहते हैं ?
Ans. खनन आधारित अर्थव्यवस्था को (mining based economy)
Q 46 लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्यक्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक क्या है ?
Ans. प्रौद्योगिकी (Technology)
Q 47 कल्याणपरक विचारधारा का मूल बिंदु कौन से हैं ?
Ans. क्या, कहाँ, कब, कैसे, क्यों और कौन आदि यानी ‘Wh’ family, what, where, when, how, why and who.
Q 48 एक विषय के रूप में भूगोल कैसा अध्ययन क्षेत्र है ?
Ans. गत्यात्मक अर्थात परिवर्तनशील विषय (Dynamic Subject)
Q 49 पृथ्वी के दो प्रमुख घटक कौन से हैं?
Ans. भौतिक पर्यावरण और मनुष्य
Q 50 किसी समाज के सांस्कृतिक विकास के स्तर का सूचक क्या है ?
Ans. तकनीकी या प्रौद्योगिकी (Technology)