मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय – क्षेत्र
Very Short Answer Types Questions (1 - 10)
1. “मानव भूगोल, मानव समाजों और धरातल के बीच सम्बन्धों का संश्लेषित अध्ययन है।” यह कथन किस विद्वान का है ? (फ्रेडरिक रेटजेल / कुमारी एलन चर्चिल सेम्पल)
2. “मानव भूगोल, अस्थिर पृथ्वी और क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।” यह कथन किस विद्वान का है ? (फ्रेडरिक रेटजेल / कुमारी एलन चर्चिल सेम्पल)
3. मानव भूगोल एक गत्यात्मक (Dynamic) विषय है। (हाँ / नहीं)
4. चक्रवात के केंद्रीय भाग की तुलना मानव शरीर के किस अंग से की जाती है ? (नाभि / आँख)
5. “मानव, अपने वातावरण की उपज” किस विचारधारा का कथन है ? (नियतिवाद / सम्भववाद)
6. किस अर्थव्यवस्था को ‘लुटेरी अर्थव्यवस्था’ (Robber Economy) कहते हैं ? (वन्य आधारित / खनन आधारित)
7. निश्चयवाद या नियतिवाद (Environmental Determinism) विचारधारा किस देश से संबंधित है ? (फ्रांस / जर्मन)
8. मनुष्य प्रकृति का दास (Human is a slave of Nature) किस विचारधारा का कथन है ? (नियतिवाद / सम्भववाद)
9. पिग्मी (pygmy) का संबंध किस क्षेत्र से है ? (कांगो बेसिन / आर्कटिक क्षेत्र / कालाहारी मरुस्थल)
10. संभववाद या सम्भावनावाद के पर्वतक कौन हैं ? (फ्रेडरिक रेटजेल / पाल विडाल डी ला ब्लांश)