Skip to main content

Class 11 Geography Soils Important Questions and Solution

Chapter  - 6 मृदा (Soils)

  1. मिट्टी की परिभाषा दीजिए। 
  2. मिट्टी का निर्माण करने वाले 6 प्रमुख तत्व कौन - से हैं ?
  3. ह्यूमस किसे कहते हैं ?
  4. "मिट्टी की सेहत से जुड़ी हैअर्थव्यवस्था की सेहत" स्पष्ट कीजिए। 
  5. मृदा निर्माण के छः कारकों में से तीन सक्रिय कारक और तीन निष्क्रिय कारक कौन - से होते हैं ?
  6. मृदा परिच्छेदिका (Soil Profile) से आप क्या समझते हैं ?
  7. भारत में मिट्टियों का वर्गीकरण (Classification of Indian Soils) कीजिए। 
  8. बांगर मिट्टी और खादर मिट्टी में अंतर स्पष्ट कीजिए। 
  9. 'रेगड़ मिट्टी' या 'कपास की काली मिट्टी' किसे कहते हैं ?
  10. किस मिट्टी का निर्माण मानसून जलवायु की अधिक वर्षा और ऊंचे तापमान की दशाओं में होता है ?
  11. मृदा अपरदन (Soil Erosion) किसे कहते हैं ? इसके प्रकार बताइए। 
  12. मृदा अपरदन के कारण (Causes of Soil Erosion) और मृदा संरक्षण (Soil Conservation) के उपाय बताइए। 
  13. निक्षालन (Leaching) किसे कहते हैं ?
  14. pH वैल्यू क्या होता है ? इसका मृदा की अम्लीयता (Acidity) और क्षारीयता (Alkalinity) के निर्धारण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  15. Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) भारत में कहाँ स्थित है ? 




Visit and Subscribe My YouTube Channel