Chapter - 6 मृदा (Soils)
- मिट्टी की परिभाषा दीजिए।
- मिट्टी का निर्माण करने वाले 6 प्रमुख तत्व कौन - से हैं ?
- ह्यूमस किसे कहते हैं ?
- "मिट्टी की सेहत से जुड़ी है, अर्थव्यवस्था की सेहत" स्पष्ट कीजिए।
- मृदा निर्माण के छः कारकों में से तीन सक्रिय कारक और तीन निष्क्रिय कारक कौन - से होते हैं ?
- मृदा परिच्छेदिका (Soil Profile) से आप क्या समझते हैं ?
- भारत में मिट्टियों का वर्गीकरण (Classification of Indian Soils) कीजिए।
- बांगर मिट्टी और खादर मिट्टी में अंतर स्पष्ट कीजिए।
- 'रेगड़ मिट्टी' या 'कपास की काली मिट्टी' किसे कहते हैं ?
- किस मिट्टी का निर्माण मानसून जलवायु की अधिक वर्षा और ऊंचे तापमान की दशाओं में होता है ?
- मृदा अपरदन (Soil Erosion) किसे कहते हैं ? इसके प्रकार बताइए।
- मृदा अपरदन के कारण (Causes of Soil Erosion) और मृदा संरक्षण (Soil Conservation) के उपाय बताइए।
- निक्षालन (Leaching) किसे कहते हैं ?
- pH वैल्यू क्या होता है ? इसका मृदा की अम्लीयता (Acidity) और क्षारीयता (Alkalinity) के निर्धारण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) भारत में कहाँ स्थित है ?