Chapter - 11 वायुमण्डल में जल (Water in the Atmosphere)
- वायुमण्डल में जल किन - किन रूपों में विद्यमान हो सकता है ?
- वायुमण्डल में जल के प्रमुख स्रोत क्या हैं ?
- जलवाष्प, वायुमण्डल के आयतन का कितना प्रतिशत भाग हो सकते हैं ?
- आर्द्रता (Humidity) किसे कहते हैं ?
- निरपेक्ष आर्द्रता (Absolute Humidity) और सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) में क्या अंतर है ?
- पृथ्वी पर सर्वाधिक और सबसे कम आर्द्रता कहाँ मिलती है ?
- संतृप्त आर्द्रता किसे कहते हैं ?
- ओस (DEW) किसे कहते हैं ?
- ओसांक (Dew Point) किसे कहते हैं ?
- Hygrometer से क्या मापा जाता है ?
- वाष्पीकरण किसे कहते हैं ? इसका मुख्य कारण क्या है ?
- किस तापमान को वाष्पीकरण की 'गुप्त ऊष्मा' (Latent Heat) कहा जाता है ?
- संघनन (Condensation) क्या है ? इसका मुख्य कारण क्या है ?
- ऊर्ध्वपातन (Sublimation) क्या है ?
- 'संघनन केन्द्रक' (Condensation Nuclei) अथवा आर्द्रताग्राही कण (Hydroscopic Nuclei) किसे कहा जाता है ?
- संघनन के लिए अनुकूल कोई तीन वायुमण्डलीय दशाएं लिखिए।
- तुषार (FROST) क्या है ?
- कोहरा (FOG) एवं कुहासा या धुंध (MIST) में क्या अंतर है ?
- धूम्र कोहरा (SMOG) किसे कहते हैं ? यह किन स्थानों पर बनता है ?
- बादल (CLOUDS) किसे कहते हैं ? ऊँचाई के अनुसार बादलों के प्रकारों का वर्णन कीजिए।
- वर्षण या वृष्टि (Precipitation) किसे कहते हैं ? इसके प्रकार बताइए।
- वर्षा (Rainfall) क्या है ? वर्षा के प्रकार (Types of Rainfall) बताइए।
- किस वर्षा को दोपहर दो बजे वाली बारिश कहते हैं ?
- वृष्टि छाया क्षेत्र (Rain Shadow Area) किसे कहते हैं ?
- संसार में वर्षा वितरण (Distribution of Rainfall in the World) का वर्णन कीजिए।