Chapter - 10 वायुमण्डलीय परिसंचरण तथा मौसम प्रणालियाँ (Atmospheric Circulation and Weather)
- पवन (Wind) किसे कहते हैं ?
- वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) से आप क्या समझते हैं ?
- समुद्र तल पर औसत वायुमंडलीय दाब कितना होता है ?
- वायुमंडलीय दबाव (Air Pressure) को मापने की इकाई क्या है ?
- बैरोग्राफ अथवा बैरोमीटर से आप क्या समझते हैं ?
- वायुदाब का प्रभाव और महत्व (Effects and Importance of Air Pressure) बताइए।
- वायुदाब में ऊर्ध्वाधर भिन्नता का वर्णन कीजिए।
- समदाब रेखाएँ (Isobars) किसे कहते हैं ?
- 'दाब प्रवणता' से आप क्या समझते हैं ?
- पृथ्वी तल पर वायुदाब के विश्व - वितरण का वर्णन कीजिए।
- विषुवतीय निम्न दाब क्षेत्र (Equatorial Low) (Equatorial Low Pressure Belt) क्या है ?
- शान्तमण्डल या डोलड्रम किसे कहते हैं ?
- उपोष्ण उच्च वायुदाब क्षेत्र (Sub Tropical High Pressure Belt) अथवा अश्व अक्षांश (Horse Latitudes) से आप क्या समझते हैं ?
- पवनों की दिशा व वेग को प्रभावित करने वाले कारक कौन - से हैं ?
- कोरिऑलिस बल (Coriolis Force) किसे कहते हैं ?
- चक्रवात तथा प्रतिचक्रवात क्या हैं ?
- भूविक्षेपी (Geostrophic) पवनें किसे कहते हैं ?
- अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (ITCZ) किसे कहते हैं ?
- एल - नीनो क्या है ? इसका भारत की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- दक्षिणी दोलन क्या है ?
- पवनों के प्रकार (Types of Winds) बताइए।
- पूर्वी हवाएं या पुरवा हवाएं किसे कहते हैं ?
- पछुआ पवनें किसे कहते हैं ?
- गरजता चालीसा (Roaring Forties) से आप क्या समझते हैं ?
- मानसून पवनों से आप क्या समझते हैं ?
- स्थल व समुद्र समीर में अंतर बताइए।
- पर्वतीय समीर या घाटी समीर क्या हैं ?
- लू (Loo) किसे कहते हैं ?
- शिनूक (Chinook) किसे कहते हैं ?
- मिस्ट्रल (Mistral) और बोरा (Bora) ठंडी हवाओं का वर्णन कीजिए।
- वायुराशियाँ (Air Masses) क्या हैं ? वायुराशियों को उनके उदगम क्षेत्र के आधार पर वर्गीकृत कीजिए।
- वाताग्र (Fronts) किसे कहते हैं ? वाताग्र कितने प्रकार के होते हैं ?
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) और शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Extra Tropical Cyclones) में अंतर बताइए।
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) के विभिन्न क्षेत्रों में क्या - क्या नाम हैं ?
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) की उत्पत्ति एवं विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां कौन - सी होती हैं ?
- तड़ितझंझा व टोरनेडो (Thunderstorms and Tornadoes) क्या होते हैं ?
Visit and Subscribe My YouTube Channel