Skip to main content

Human geography nature and scope important questions (11 - 20)

मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय – क्षेत्र


Very Short Answer Types Questions (11 - 20)


11. बुशमैन (Bushmen) का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(कांगो बेसिन / आर्कटिक क्षेत्र / कालाहारी मरुस्थल)


12. सान (San), थानेदार, बार्वा, कुंग, या ख्वे आदि के नाम से किस कबीले को जाना जाता है ?
(पिग्मी / एस्किमो / बुशमैन)


13. निश्चयवाद या नियतिवाद के पर्वतक कौन हैं ?
(फ्रेडरिक रेटजेल / पाल विडाल डी ला ब्लांश)


14. एस्किमो (Eskimos) या इनूइट (Inuit) का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(कांगो बेसिन / आर्कटिक क्षेत्र / कालाहारी मरुस्थल)


15. संभववाद या सम्भावनावाद (Possibilism) विचारधारा किस देश से संबंधित है ?
(फ्रांस / जर्मन)


16. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद के पर्वतक कौन हैं ?
(ग्रिफिथ टेलर / पाल विडाल डी ला ब्लांश)


17. नीदरलैंड में समुद्र को पीछे धकेलकर जमीन प्राप्त करना, पोल्डर्स कहलाता है।
(सत्य / असत्य)


18. रुको और जाओ निश्चयवाद (STOP and GO DETERMINISM) अथवा
वैज्ञानिक निश्चयवाद को नव नियतिवाद (Neo Environmental Determinism) भी कहा है।
(हाँ / नहीं)


19. “वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का पूर्ण विजेता है;
दोनों का एक दूसरे से क्रियात्मक सम्बन्ध है।” यह कथन किस विद्वान का है?
(ग्रिफिथ टेलर / जीन ब्रूंश)


20. “मानव प्रकृति का आज्ञापालक बनकर ही इस पर विजय प्राप्त कर सकता है।”
यह कथन किस विचारधारा का है ?