Q 31 विश्व के अनेक देशों में पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव से बढ़ती आर्थिक असमानता की प्रतिक्रिया स्वरूप मानव भूगोल में किस विचारधारा का जन्म हुआ?
Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा
Q 32 कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा के मुख्य प्रवर्तक या प्रचारक कौन हैं?
Ans. डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे (David Harvey)
Q 33 डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे, का संबंध मानव की किस विचारधारा से है?
Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा
Q 34 मानव भूगोल की किस विचारधारा का उदय 1970 के दशक में हुआ?
Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा
Q 35 मूलवादी विचारधारा (Radical Approach) क्या है ?
Ans. इस विचारधारा ने निर्धनता के कारण और सामाजिक असमानता की व्याख्या के लिए कार्ल मार्क्स (Karl Marx) के सिद्धांत (समाजवाद) का उपयोग किया।
Q 36 मानव भूगोल की किस विचारधारा ने निर्धनता और सामाजिक असमानता की व्याख्या के लिए मार्क्स (कार्ल मार्क्स) के सिद्धांत (समाजवाद) का उपयोग किया?
Ans. मूलवादी विचारधारा (Radical Approach)
Q 37 बी. जे. एल. बैरी, विलियम बंग तथा डेविड हार्वे जैसे विद्वान्, मानव भूगोल की किस नूतन विचारधारा के समर्थक रहे हैं?
Ans. प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach)
Q 38 मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन मनोविज्ञान के गेस्टाल्ट सम्प्रदाय (Guestalt School) द्वारा किया गया?
Ans. व्यवहारवादी विचारधारा (Behavioral Approach)
Q 39 मानव भूगोल की प्रमुख उप- शाखायें कौन-सी हैं ? अथवा मानव भूगोल के कुछ उप - क्षेत्रों के नाम बताइए अथवा मानव भूगोल के विषय कौन – से हैं ?
Ans. मानवविज्ञान भूगोल, सांस्कृतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल, राजनीतिक भूगोल, ऐतिहासिक भूगोल, सामाजिक भूगोल, जनसंख्या भूगोल, अधिवास भूगोल।
Q 40 मानव भूगोल का किन अन्य सामाजिक विज्ञानों के साथ सम्बन्ध है ?
Ans. अर्थशास्त्र, जनांकिकी, कृषि विज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र।