Skip to main content

Class 12 Geography Tertiary Activities Important Questions and Solution

Chapter 7 तृतीयक क्रियाकलाप (Tertiary Activities)

Q 1 तृतीयक क्रियाएँ किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए। 

Q 2 उन्नत देशों में विनिर्माण का ह्रास क्यों हुआ है ?

Q 3 व्यापार और वाणिज्य का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। 

Q 4 ग्रामीण विपणन केंद्र की विशेषताएँ बताइए I

Q 5 ग्रामीण आवधिक बाजार (PERIODIC MARKET) क्या होते हैं ?

Q 6 नगरीय बाजार केंद्र की विशेषताएँ बताइए I

Q 7 फुटकर व्यापार सेवाएं (RETAIL TRADING SERVICES) क्या हैं ?

Q 8 थोक व्यापार सेवाएं (WHOLESALE TRADING SERVICES) क्या हैं ?

Q 9 परिवहन सेवाएँ क्या हैं ? इनको कैसे मापा जाता है ? इन सेवाओं को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?

Q 10 समकाल रेखाएँ (ISOCHRONE LINES) किसे कहते हैं ?

Q 11 संचार अथवा दूरसंचार सेवाएँ किसे कहते हैं ? व्यक्तिगत संचार और जनसंचार में अंतर बताइए। 

Q 12 सेवा क्षेत्र क्या है ? इसमें कौन – सी सेवाएँ शामिल की जाती हैं ?

Q 13 सेवा क्षेत्र में रोजगार बढ़ने के मुख्य कारण क्या हैं ? 

Q 14 पर्यटन क्या है ? विश्व के प्रमुख पर्यटन क्षेत्र कौन से हैं ? पर्यटन को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?

Q 15 चतुर्थक क्रियाकलाप क्या हैं ? इनकी विशेषताएँ बताइए। 

Click Here for Solution of above Questions

Q 16 पंचम क्रियाकलाप क्या हैं ? इनकी विशेषताएँ बताइए

Q 17 बाह्यस्रोतन (OUTSOURCING) क्या है ?

Q 18 ज्ञान प्रक्रमण बाह्यस्रोतन (KNOWLEDGE PROCESSING OUTSOURCING) क्या है ?

Q 19 आँकड़ा प्रबंधन (DATA PROCESSING) क्या है ?

Q 20 चिकित्सा पर्यटन (MEDICAL TOURISM) क्या है ? यह भारत जैसे विकासशील देशों में क्यों केन्द्रित है?

Q 21 अंकीय विभाजन / विभाजक (DIGITAL DIVIDE) किसे कहते हैं ?

Q 22 CBD का पूरा नाम लिखिए। 

Q 23 BPO का पूरा नाम लिखिए। 

Q 24 KPO का पूरा नाम लिखिए। 

Q 25 “21वीं शताब्दी में अनपढ़ वे नहीं होंगे जो पढ़ना – लिखना नहीं जानते बल्कि वे होंगे जो सीखते नहीं, नया नहीं सीखते और पहले से सीखे हुए को त्यागते नहीं। ” यह कथन किस विद्वान् का है? 

Q 26 वकील और शिक्षक किस प्रकार के क्रियाकलाप के अंतर्गत आते हैं ?


Visit and Subscribe My YouTube Channel