Chapter – 2 विश्व जनसंख्या: वितरण, घनत्व
और वृद्धि
Q 2 विश्व की 90% जनसंख्या धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर निवास करती है?
Q 3 विश्व में दो सर्वाधिक जनसंख्या वाले महाद्वीपों के नाम लिखिए।
Q 4 विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन – सा है?
Q 5 विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला महाद्वीप कौन – सा है?
Q 6 विश्व की 38% जनसंख्या किन दो देशों में बसती है?
Q 7 विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कौन – सा है?
Q 8 गणितीय घनत्व (Arithmetic Density) का सूत्र लिखिए।
Q 9 किसी प्रदेश, देश या क्षेत्र की कुल जनसंख्या तथा वहाँ की कुल कृषि भूमि (Cultivated Land) के अनुपात क्या कहलाता है?
Q 10 अफ्रीका का एक खनिज क्षेत्र बताएँ जहाँ घनी जनसंख्या है ?
Q 11 जापान का कौन सा औद्योगिक प्रदेश घना बसा है ?
Q 12 दो समय बिन्दुओं के बीच किसी स्थान की जनसंख्या में होने वाले परिवर्तन (वृद्धि या कमी) को क्या कहा जाता है?
Q 13 उत्प्रवास (Emigration) और आप्रवास (Immigration) में अंतर बताइए।
Q 14 उत्प्रवासी और आप्रवासी में क्या अंतर है?
Q 15 अन्त: राज्यीय प्रवास (Intra – State Migration) और अन्तर्राज्यीय प्रवास (Inter – State Migration) में क्या अंतर है?
Q 16 दिक्परिवर्तन क्या है?
Q 17 मौसमी प्रवास अथवा ऋतूप्रवास (Transhumance / ट्रांसहूमैंस) क्या है?
Q 18 दिशा के आधार पर आंतरिक प्रवास की चार प्रमुख धाराएँ कौन – सी हैं?
Q 19 भारत में ग्रामीण से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर प्रवास महिल प्रधान क्यों है?
Q 20 भारत में ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों की ओर पुरुषों का प्रवास अधिक क्यों होता है?
Q 21 ईसा की पहली शताब्दी (ईसा का जन्म) के समय विश्व की जनसंख्या कितनी थी?
Q 22 औद्योगिक क्रांति के उदय के समय विश्व की जनसंख्या कितनी हो गई थी?
Q 23 21वीं शताब्दी के आरम्भ में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
Q 24 विश्व जनसंख्या को 6 अरब से 7 अरब होने में कितना समय लगा?
Q 25 विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश कौन – सा है? इसकी वृद्धि दर कितनी है?
Q 26 जनांकिकीय संक्रमण (Demographic Transition) सिद्धांत की किस अवस्था में जन्म-दर और मृत्यु-दर दोनों ही उच्च होते हैं?
Q 27 किस वर्ष को भारतीय जनगणना के इतिहास में ‘जनाकिकीय विभाजन वर्ष’ माना जाता है?
Q 28 जनांकिकीय संक्रमण (Demographic Transition) सिद्धांत की किस अवस्था को ‘मृत्यु प्रेरित वृद्धि’ कहते हैं?
Q 29 जनांकिकीय संक्रमण (Demographic Transition) सिद्धांत की किस अवस्था को ‘प्रजनन प्रेरित वृद्धि’ अथवा ‘जनसंख्या विस्फोटक प्रावस्था’ कहते हैं?
Q 30 विश्व का औसत जनसंख्या घनत्व कितना है ?
Q 31 “एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं” यह किस विद्वान का कथन है?
Q 32 “लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है । जिसका परिणाम अकाल, महामारी तथा युद्ध जैसी विपदाओं के रूप में नजर आता है ।” जनसंख्या के विषय में यह कथन किस विद्वान् का है?
Q 33 अफ्रीका, एशिया, दक्षिण अमेरिका और उत्तर अमेरिका में से सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि वाला महाद्वीप कौन सा है?
Q 34 संसार के कोई दो सघन बसे क्षेत्र बताइए।
Q 35 संसार के कोई दो विरल बसे क्षेत्र बताइए।
Q 36 जनसंख्या में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या क्या कहलाती है?
Q 37 एक वर्ष में प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्में बच्चों की संख्या क्या कहलाती है?
Q 38 प्रति 1000 प्रसव-क्षम महिलाओं से उत्पन्न शिशु-संख्या क्या कहलाती है?
Q 39 किसी महिला द्वारा अपने सम्पूर्ण प्रजनन काल में जन्म दिए जाने वाले शिशुओं की औसत संख्या क्या कहलाती है?
Q 40 एक महिला द्वारा उसके पुनुरुत्पादन जीवन समय के दौरान पैदा बेटियों की औसत संख्या क्या कहलाती है?
Q 41 प्रति 1000 जनसंख्या पर प्रति वर्ष घटित मृत्यु की औसत संख्या क्या कहलाती है?
Visit and Subscribe My YouTube Channel