Skip to main content

Class 8 Geography Chapter 5 Industries

Class 8 Geography Chapter – 5 Industries (उद्योग)

1. कच्चे माल से निर्मित वस्तु बनाना निम्नलिखित में से किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) तृतीयक

(d) चतुर्थक



2. खाद्य उत्पाद, वनस्पति तेल, सूती वस्त्र, डेयरी उत्पाद और चर्म उत्पाद निम्न में से किस प्रकार के उद्योग हैं ?

(a) कृषि आधारित उद्योग

(b) खनिज आधारित उद्योग

(c) वन आधारित उद्योग

(d) समुद्र आधारित उद्योग



3. इनमें से कौन – सा एक आधारतभूत और प्राथमिक उद्योग है ?

(a) सूती वस्त्र निर्माण

(b) रासायनिक उद्योग

(c) चर्म उद्योग

(d) इस्पात उद्योग



4. निम्नलिखित में से कौन – सा वन आधारित उद्योग का उत्पादन नहीं है ?

(a) लुगदी एवं कागज

(b) मत्स्य तेल

(c) औषध रसायन

(d) फर्नीचर एवं भवन निर्माण सामग्री



5. इनमें से कौन – सा एक लघु पैमाने का उद्योग नहीं है ?

(a) ऑटोमोबाइल उद्योग

(b) रेशम बुनाई

(c) खाद्य प्रक्रमण उद्योग

(d) टोकरी बुनाई और मिट्टी के बर्तन बनाना



6. इनमें से किस एक का स्वामित्व और संचालन सरकार द्वारा नहीं होता है ?

(a) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड

(b) स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

(c) मारुति उद्योग लिमिटेड

(d) भारत संचार निगम लिमिटेड



7. इनमें से कौन – सा एक सहकारी क्षेत्र का उपक्रम नहीं है ?

(a) टाटा

(b) अमूल

(c) सुधा डेयरी

(d) मदर डेयरी



8. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड कहाँ स्थापित है ?

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) पंजाब

(d) राजस्थान



9. निम्नलिखित में से कौन – सा एक जोड़ा उद्योगों की अवस्थिति से संबंधित कारक नहीं है ?

(a) कच्चा माल और शक्ति के साधन

(b) भूमि का ढाल और तापमान

(c) सस्ती भूमि, पूँजी और श्रम

(d) परिवहन, संचार और जलापूर्ति

10. औद्योगिक तंत्र में शामिल हैं –

(a) निवेश

(b) प्रक्रम

(c) निर्गत

(d) उपरोक्त सभी



11. इनमें से कौन – सा निवेश में शामिल नहीं है ?

(a) कच्चा माल और भूमि की लागत

(b) जलापूर्ति, परिवहन, विद्युत

(c) श्रम और अवसंरचना

(d) अंतिम उत्पाद और अर्जित आय



12. सूती वस्त्र उद्योग के संदर्भ में कौन – सी प्रक्रिया प्रक्रम के अंतर्गत आती है ?

(a) कपास, मानव श्रम, कारखाना और परिवहन लागत

(b) ओटाई, कटाई, बुनाई, रँगाई और छपाई

(c) कपड़ा और तैयार माल

(d) उपर्युक्त सभी



13. किसी स्थान पर जब कई तरह के उद्योग एक – दूसरे के निकट स्थापित हो जाते हैं और वे अपनी निकटता का लाभ आपस में बाँटने लगते हैं, तो वह प्रदेश औद्योगिक प्रदेश कहलाता है। निम्नलिखित में से कौन – सा एक औद्योगिक प्रदेश नहीं है ?

(a) पूर्वी अमेरिका

(b) उत्तरी एशिया

(c) दक्षिण – पश्चिमी एशिया

(d) पश्चिमी यूरोप



14. भारत में अनेक औद्योगिक प्रदेश हैं। इनमें से कौन – सा औद्योगिक प्रदेश भारत में सबसे दक्षिण में स्थित है ?

(a) मुंबई – पुणे औद्योगिक प्रदेश

(b) हुगली औद्योगिक प्रदेश

(c) गुरुग्राम – दिल्ली – मेरठ औद्योगिक प्रदेश

(d) कोल्लम – थिरुवंतपुरम औद्योगिक प्रदेश


15. भारत में किस स्थान पर 03 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड कीटनाशक कारखाने में अत्यंत विषैली मिथाइल आइसोसायनाइट (MIC) गैस के रिसाव से सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटना घटित हुई थी ?

(a) भोपाल

(b) हैदराबाद

(c) मुंबई

(d) पुणे



16. 23 दिसंबर 2005 को किस देश में गाओ कायो, चोंगगिंग में गैस कूप विस्फोट की घटना हुई थी ?

(a) यूक्रेन

(b) जापान

(c) चीन

(d) भारत



17. औद्योगिक जोखिम से बचाव के संदर्भ में कौन – सा एक कथन सही नहीं है ?

(a) उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने चाहिए।

(b) आग की चेतावनी और अग्निशमन की व्यवस्था को उन्नत किया जाना चाहिए।

(c) उद्योगों के समीप बसे लोगों को खतरनाक या विषैले पदार्थों के प्रभावों के बारे में ज्ञान देना चाहिए।

(d) आवासीय क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्रों के निकट बसाना चाहिए।



18. उभरते हुए उद्योग के रूप में किस उद्योग को ‘सनराइज उद्योग’ के नाम से जाना जाता है?

(a) सूचना आधारित उद्योग

(b) लौहा – इस्पात उद्योग

(c) इंजीनियरिंग उद्योग

(d) रेलकोच फैक्ट्री
 

19. विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का सबसे प्रमुख केंद्र ‘सिलिकॉन घाटी’ कहाँ स्थित है ?

(a) ओसाका – जापान

(b) कैलिफोर्निया – संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) बेंगलुरु – भारत

(d) मनीला – फिलीपींस



20. भारत में किस स्थान को सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया कहा जाता है ?

(a) गुरुग्राम – हरियाणा

(b) हैदराबाद – तेलंगाना

(c) भुवनेश्वर – ओडिशा

(d) बेंगलुरु – कर्नाटक



21. एक टन (10 किवंटल) लौहा – इस्पात बनाने में कोयला, लौह – अयस्क और चूना – पत्थर का कितना अनुपात चाहिए।

(a) 8 : 4 : 1

(b) 1 : 4 : 8

(c) 4 : 8 : 6

(d) 8 : 4 : 2



22. कौन – सा उद्योग प्राय: आधुनिक उद्योगों का मेरुदंड कहलाता है ?

(a) एल्यूमिनियम उद्योग

(b) तांबा उद्योग

(c) सूती वस्त्र उद्योग

(d) इस्पात उद्योग



23. भारत में इस्पात उद्योग के संदर्भ में कौन – सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?

(a) भिलाई – छतीसगढ़

(b) दुर्गापुर – पश्चिम बंगाल

(c) बोकारो – बिहार

(d) राउरकेला – ओडिशा



24. भद्रावती और विजयनगर इस्पात कारखाने किस राज्य में स्थित हैं ?

(a) झारखंड

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) आंध्र प्रदेश



25. टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड (टिस्को) के संबंध में कौन – सा कथन असत्य है ?

(a) यह स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के संगम पर स्थित है।

(b) इसकी स्थापना 1907 में साकची नामक स्थान पर हुई, जिसे वर्तमान में जमशेदपुर के नाम से जानते हैं।

(c) इसको झरिया कोयला क्षेत्र से कोयला प्राप्त होता है।

(d) यह पश्चिमी बंगाल राज्य में स्थित है।



26. पिटसबर्ग इस्पात केंद्र के बारे में कौन – सा कथन सही नहीं है ?

(a) यह इंग्लैंड का प्रमुख इस्पात केंद्र है।

(b) यह ग्रेट लेक्स के पास स्थित है।

(c) वर्तमान में पिटसबर्ग ‘जंग का कटोरा’ कहलाता है।

(d) इसको ओहियो, मोनोगहेला और एल्घनी नदियों से जल प्राप्त होता है।



27. संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित ग्रेट लेक्स में से सबसे बड़ी झील कौन – सी है ?

(a) सुपीरियर झील

(b) मिशिगन झील

(c) ह्यूरन झील

(d) इरी झील

(e) ओंटारियो झील



28. टेक्सटाइल शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है ?

(a) अंग्रेजी

(b) फ्रेंच

(c) हिंदी

(d) लैटिन
 

29. इनमें से कौन – सा एक जोड़ा मानवनिर्मित रेशों में शामिल है ?

(a) कपास और ऊन

(b) नाइलॉन और पॉलिएस्टर

(c) सिल्क और लिनन

(d) जूट और कपास



30. निम्नलिखित में से कौन – सा जोड़ा सुमेलित है –

(a) ढाका – मलमल

(b) मसूलीपट्टनम – छींट

(c) सूरत – सुनहरी जरी

(d) उपरोक्त सभी



31. देश का प्रथम वस्त्र उद्योग फोर्ट गैलेस्टर, कोलकाता में कब स्थापित हुआ था, जो असफल रहा ?

(a) 1804

(b) 1806

(c) 1818

(d) 1854



32. भारत का पहला सफल सूती वस्त्र उद्योग 1854 में किस स्थान पर स्थापित हुआ ?

(a) कोलकाता

(b) चेन्नई

(c) मुंबई

(d) अहमदाबाद



33. इनमें से कौन – सा कथन असत्य है ?

(a) उत्तर प्रदेश का मानचेस्टर – कानपुर

(b) दक्षिण भारत का मानचेस्टर – कोयंबटूर

(c) कॉटनपोलिस ऑफ इंडिया – मुंबई

(d) बुनकरों का शहर – लुधियाना



34. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और असत्य कथन को पहचानें –

(a) अहमदाबाद में पहली सूती वस्त्र मिल 1854 में लगी।

(b) अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती नदी के तट पर स्थित है।

(c) अहमदाबाद को ‘भारत का मानचेस्टर’ कहा जाता है।

(d) अहमदाबाद, भारत का दूसरा सबसे बड़ा वस्त्र निर्माण केंद्र है।



35. जापान का कौन – सा शहर वस्त्र निर्माण के कारण ‘जापान का मानचेस्टर’ कहलाता है ?

(a) टोक्यो

(b) ओसाका

(c) नागासाकी

(d) हीरोसीमा



36. फोर्ट गैलेस्टर अवस्थित है –

(a) पश्चिम बंगाल में

(b) कैलिफोर्निया में

(c) गुजरात में



37. निम्न में से कौन – सा प्राकृतिक रेशा है ?

(a) नायलॉन

(b) जूट

(c) एक्रिलिक

Visit and Subscribe My YouTube Channel 

Previous Chapter                                                                                 Next Chapter