Chapter - 13 महासागरीय जल (Oceanic Water)
- पृथ्वी को जलीय ग्रह अथवा नीला ग्रह क्यों कहते हैं ?
- पृथ्वी पर कितने प्रमुख महासागर पाए जाते हैं ?
- जलीय चक्र (Hydrological cycle) क्या है ?
- महासागरीय नितल (Floor of the ocean) क्या है ? महासागरीय नितल का वर्गीकरण (Classification of ocean floor) किन भागों में किया जाता है ?
- महाद्वीपीय मग्नतट या शेल्फ (Continental shelf) और महाद्वीपीय ढाल (Continental slope) में अंतर बताइए।
- महाद्वीपीय मग्नतटों का क्या महत्व (Importance of Continental shelf) है ?
- नितल मैदान (Abyssal Plain) अथवा गंभीर सागरीय मैदान (Deep Sea Plains) क्या हैं ?
- जलमग्न कटक (Submarine Ridge) क्या हैं ? उदाहरण दें।
- जलमग्न खाइयां या गर्त (Submarine Trenches or Deeps) क्या हैं ? उदाहरण दें।
- महासागरीय जल का तापमान (Temperature of Oceanic Water) कितना होता है ? इसको प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए। Click Here For Answers
- ताप प्रवणता स्तर या थर्मोक्लाईन किसे कहते हैं ?
- महासागरीय जल के तापमान के क्षैतिज वितरण (Horizontal Distribution of Temperature of Oceanic Water) का वर्णन कीजिए।
- महासागरीय जल की लवणता (Salinity of Ocean Water) क्या है ? इसकी उत्पत्ति के कारण और इसके महत्व का वर्णन कीजिए।
- महासागरों की औसत लवणता कितनी है ?
- महासागरीय लवणता को प्रभावित करने वाले (Factors Affecting Salinity in Oceans) प्रमुख कारकों कौन - से हैं ?
- महासागरीय लवणता के क्षैतिज वितरण (Horizontal Distribution of Oceanic Salinity) का वर्णन कीजिए।
- पृथ्वी पर किस झील या सागर में लवणता सर्वाधिक और सबसे कम मिलती हैं ?
- प्लावी हिमशैल (Iceberg) क्या होते हैं ?
- ग्राण्ड बैंक्स (Grand Banks) और डागर बैंक्स (Dogger Banks) क्या हैं ?
- गाईऑट (Guyot) क्या है ?