Q 21 पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन कौन – सी विचारधारा है?
Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)
Q 22 नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद (STOP and GO DETERMINISM) अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?
Ans. पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन
Q 23 नव निश्चयवाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा नव नियतिवाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?
Ans. आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर
Q 24 “वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का पूर्ण विजेता है ; दोनों का एक दूसरे से क्रियात्मक सम्बन्ध है।” यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?
Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)
Q 25 ग्रिफिथ टेलर (Griffith Taylor) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?
Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)
Q 26 ग्रिफिथ टेलर (Griffith Taylor) किस देश के विद्वान हैं?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q 27 रुको (लाल बत्ती) और जाओ (हरी बत्ती) का सिद्धांत मानव भूगोल की किस विचारधारा से संबंधित है?
Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)
Q 28 “मानव प्रकृति का आज्ञापालक बनकर ही इस पर विजय प्राप्त कर सकता है।” यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?
Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)
Q 29 मानव भूगोल में नूतन संकल्पनायें OR उपागम (Recent Approaches) कौन – से हैं ?
Ans.
1. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा
2. मूलवादी विचारधारा (Radical Approach)
3. प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach)
4. व्यवहारवादी विचारधारा (Behavioral Approach)
Q 30 कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा क्या है ?
Ans. इस विचारधारा के मुख्य प्रवर्तक या प्रचारक डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे (David Harvey) थे। यह विचारधारा निर्धनता, भूख, बेरोजगारी, विकास में प्रादेशिक असंतुलन, नगरीय झुग्गी झोपडी, मलिन बस्ती व इसके अभाव, जैसे विषयों को मानव भूगोल में अध्ययन क्षेत्र में लेकर आई।