Skip to main content

piton de la fournaise volcano, France पिटोन डे ला फोरनाइस ज्वालामुखी, फ्रांस

फ्रांस में स्थित पिटोन डे ला फोरनाइस ज्वालामुखी में एक बार फिर विस्फोट होने लगे हैं। 

वैज्ञानिकों ने बताया है कि बुधवार 22 दिसंबर 2021 को इस ज्वालामुखी से 1200 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान का लावा निकल रहा है। 

इसके मुहाने के साथ कई जगह से लावा निकलना शुरू हो गया है। इस स्थिति को फिशर वेंट कहा जाता है। 

इस ज्वालामुखी के कई क्षेत्रों से गैस और राख, फब्बारों के रूप में बाहर आने लगती है। 

स्थानीय वेधशाला की ओर से कहा गया है कि इस ज्वालामुखी में आखिरी बार विस्फोट अप्रैल 2021 में हुआ था। 

अच्छी बात ये है कि ज्वालामुखी के क्षेत्र से सालों पहले बसाहट खत्म हो चुकी है, जिससे जानामाल को नुकसान की आशंका नहीं।

यह ज्वालामुखी 5 लाख साल पहले उभरा था। बाद में कई हजार सालों तक शात रहा। फिर इसमें में दो दशक से विस्फोट हुआ और अब यह दुनिया के सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।