Skip to main content

Solution of Class 9th SAT 3 MCQ Practice Questions for Political Science Chapter "Election Politics" (चुनावी राजनीति)

Q 1 लोकतंत्र में किसकी अहम भूमिका होती है ?

(a)  चुनाव आयोग

(b)  केंद्र सरकार

(c)  जनमत

(d)  राजनैतिक पार्टी

Q 2 भारत में प्रत्येक कितने वर्षों बाद ‘आम चुनाव’ होते हैं ?

(a)  3 वर्ष

(b)  4 वर्ष

(c)  5 वर्ष

(d)  6 वर्ष

Q 3 निश्चित समय से पूर्व किसी लोकसभा या विधानसभा के भंग होने पर होने वाले चुनाव क्या कहलाते हैं ?

(a)  उपचुनाव

(b)  मध्यावधि चुनाव

(c)  आम चुनाव

(d)  विधानसभा चुनाव

Q 4 किसी लोकसभा क्षेत्र या विधानसभा क्षेत्र में किसी सदस्य कई मृत्यु या इस्तीफे से खाली हुई सीट के लिए होने वाले चुनाव क्या कहलाते हैं ?

(a)  उपचुनाव

(b)  मध्यावधि चुनाव

(c)  आम चुनाव

(d)  विधानसभा चुनाव

Q 5 चुनाव के उद्देश्य से देश को अनेक क्षेत्रों में बाँटा गया है। ये क्षेत्र क्या कहलाते हैं ?

(a)  निर्वाचन क्षेत्र

(b)  सीट

(c)  मतदाता क्षेत्र

(d)  a और b दोनों

Q 6 देश में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं ?

(a)  10

(b)  90

(c)  245

(d)  543

Q 7 देश में सबसे बड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन – सा है ?

(a)  चाँदनी चौक

(b)  कच्छ का रण

(c)  थार मरुस्थल

(d)  लद्दाख

Q 8 भारत में मतदाता के लिए न्यूनतम आयु कितनी है ?

(a)  16 वर्ष

(b)  18 वर्ष

(c)  21 वर्ष

(d)  25 वर्ष

Q 9 मतदाता सूची में निम्नलिखित में से किसके नाम होते हैं ?

(a)  18 वर्ष + आयु के सभी पुरुषों के

(b)  18 वर्ष + आयु की सभी महिलाओं के

(c)  18 वर्ष + आयु के सभी पुरुषों और महिलाओं के

(d)  उपरोक्त सभी

Q 10 देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने की जिम्मेवारी किसकी है ?

(a)  योजना आयोग 

(b)  सर्वोच्च न्यायालय 

(c)  संसद सदस्य

(d)  चुनाव आयोग

Q 11 इनमें से कौन – सी एक लोकतांत्रिक चुनावों की शर्त नहीं है ?

(a)  सार्वभौमिक मत्ताधिकार

(b)  वास्तविक चुनाव

(c)  चुनावों में विकल्पहीनता

(d)  नियमित अंतराल पर चुनाव

Q 12 स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए निम्नलिखित में से कौन – सा एक कदम उचित नहीं है ?

(a)  सरकारी मशीनरी का प्रयोग

(b)  मतदाता सूची को ठीक से तैयार करना

(c)  चुनावों में धन – बल के प्रयोग की जाँच

(d)  चुनाव याचिकाओं का जल्द निपटारा करना 

Q 13 निम्नलिखित में से कौन – सा एक चुनाव आयोग का अधिकार क्षेत्र नहीं है ?

(a)  आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू करना

(b)  चुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों को अपने अधीन कर चुनावी काम लेना

(c)  चुनावी घोषणा पत्र जारी करना

(d)  मतदान केंद्रों पर चुनावों को ठीक ढंग से करवाना 

Q 14 निम्नलिखित में से निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के दौरान कब से आदर्श आचार संहिता लागू मानी जाति है ?

(a)  मतदान दिवस पर

(b)  चुनावी घोषणा पत्र जारी करने पर

(c)  चुनावों की घोषणा करने पर

(d)  परिणामों की घोषणा करने पर

Q 15  क्षेत्रफल के अनुसार देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (सीट) कौन – सा है ?

(a)  लद्दाख

(b)  चाँदनी चौक

(c)  पंचकुला

(d)  चंडीगढ़

Q 16  सरकारी अधिकारी चुनावों के दौरान किस के आदेश का पालन करते हैं ?

(a)  न्यायालय

(b)  सरकार

(c)  संसद

(d)  चुनाव आयोग 

Q 17 देश में इस समय कौन – सी लोकसभा कार्य कर रही है ?

(a)  15 वीं

(b)  16 वीं

(c)  17 वीं

(d)  18 वीं

Q 18 हरियाणा में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?

(a)  5

(b)  10

(c)  90

(d)  100

Q 19 हरियाणा विधानसभा के सदस्य निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं ?

(a)  सांसद

(b)  विधायक

(c)  संसद सदस्य

(d)  पार्षद  

Q 20  वर्तमान में 26 जनवरी 2019 के अनुसार लोकसभा की कितनी सीटें क्रमश: अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं ?

(a)  84 और  47

(b)  79 और 41

(c)  79 और 47

(d)  245 और 543  

Q 21 निम्नलिखित में से स्थानीय चुनाव के अंतर्गत कौन – सा आता है ?

(a)  पंचायत

(b)  नगरपालिका

(c)  नगर निगम

(d)  उपरोक्त सभी 

Q 22 वर्तमान में 26 जनवरी 2019 के अनुसार लोकसभा की कितनी सीटें सामान्य सीटों के अंतर्गत आती हैं ?

(a)  47

(b)  84

(c)  412

(d)  543

Q 23 निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं ?

(a)  उत्तर प्रदेश

(b)  महाराष्ट्र

(c)  पश्चिम बंगाल

(d)  तमिलनाडु

Q 24 निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में सर्वाधिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं ?

(a)  लद्दाख

(b)  जम्मू कश्मीर

(c)  चंडीगढ़

(d)  दिल्ली

Q 25 निम्नलिखित में से किस आधार पर बेहद खास परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को वोट के अधिकार से वंचित किया जा सकता है ?

(a)  आपराधिक छवि के आधार पर

(b)  दिमागी असंतुलन के आधार पर

(c)  जाति और धर्म के आधार पर

(d)  a और b दोनों के आधार पर

Q 26 निम्नलिखित में से किसे मतदान के दौरान पहचान पत्र के रूप में दिखाया जा सकता है ?

(a)  आधार कार्ड

(b)  वोट कार्ड

(c)  राशन कार्ड

(d)  उपरोक्त सभी

Q 27 लोकतांत्रिक चुनावों के दौरान उम्मीदवारों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा क्या है ?

(a)  18 वर्ष

(b)  21 वर्ष

(c)  25 वर्ष

(d)  30 वर्ष

Q 28 राजनैतिक दल अपने उम्मीदवार मनोनीत करते हैं जिन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न और समर्थन मिलता है। आम बोलचाल की भाषा में पार्टी के मनोनयन को क्या कहा जाता है ?

(a)  सीट

(b)  टिकट

(c)  दावेदारी

(d)  पार्टी सिंबल

Q 29 निम्नलिखित में से कौन – सा एक कथन सुमेलित नहीं है ?

(a)  1977 में हुए लोकसभा चुनावों में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया।

(b)  1977 में हुए लोकसभा चुनावों में जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में जनता पार्टी ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ का नारा दिया।

(c)  1977 में पश्चिमी बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में वामपंथी दलों ने ‘जमीन – जोतने वाले को’ का नारा दिया।

(d)  1983 में आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में एन टी रामाराव के नेतृत्व में तेलुगु देशम पार्टी ने ‘तेलुगु स्वाभिमान’ का नारा दिया।

Q 30 देश की 16 वीं लोकसभा में हुए चुनावों में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

(a)  10 %

(b)  12 %

(c)  33 %

(d)  42 %

(Note – 17 वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 78 है जो कुल लोकसभा सदस्यों का 14.3 % भाग है। देश के 1951 – 52 में हुए पहले आम चुनावों में केवल 5 % महिलाएं थी। वर्ष 1962 से अभी तक लगभग 600 महिलाएं सांसद के रूप में चुनी गई हैं। देश की कुल 543 लोकसभा सीटों (निर्वाचन क्षेत्र) में से लगभग आधे (48.4 %) ने वर्ष 1962 के बाद किसी महिला को सांसद के रूप में नहीं चुना है।