Skip to main content

Class 11 Geography Chapter - Structure of the Earth’s Interior Important Questions

Chapter - पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Structure of the Earth’s Interior) (Earthquake and Volcanoes)

Q 15निम्नलिखित में से कौन - सा भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है?

(क) भूकम्पीय तरंगें (ख) गुरुत्वाकर्षण बल (ग) ज्वालामुखी (घ) पृथ्वी का चुंबकत्व

Q 16दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उदगार का परिणाम है?

(क) शील्ड (ख) मिश्र (Era) (ग) प्रवाह (घ) कुंड

Q 17निम्नलिखित में से कौन - सा स्थलमण्डल को वर्णित करता है?

(क) ऊपरी और निचले मैंटल (ख) भूपटल और क्रोड (ग) भूपटल और ऊपरी मैंटल (घ) मैंटल और क्रोड

Q 18भूगर्भीय तरंगें क्या हैं?

Q 19भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम बताइए।

Q 20भूकम्पीय तरंगें छाया क्षेत्र (Shadow Zone) कैसे बनाती हैं?

Q 21भूकम्पीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

Q 22बैथोलिथ (Batholith), लैकोलिथ (Lacolith), लैपोलिथ (Lapolith), फैकोलिथ (Phacolith) का वर्णन कीजिए।

Q 23पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है ?

Q 24विश्व की सबसे अधिक गहरी खान (Mine) कौन - सी है ?

Q 25आज तक का सबसे गहरा समुद्री प्रवेधन (Drill) कहाँ किया गया है ?

Q 26अवकेंद्र और अधिकेंद्र में अंतर स्पष्ट कीजिए।

Q 27स्थलमण्डल (Lithosphere) क्या है ?

Q 28भूकंपमापी यंत्र (Seismograph) क्या है ?

Q 29धरातलीय तरंग (surface waves) किसे कहते हैं ?

Q 30P तथा S तरंगों में अंतर स्पष्ट कीजिए।

Q 31उत्पति के आधार पर भूकम्पों के प्रकार बताइए।

Q 32भूकंप को कैसे मापा जाता है ? अथवा रिक्टर स्केल (Richter Scale) क्या है ?

Q 33भूकंप के प्रभाव अथवा परिणाम बताइए।

Q 34पृथ्वी की आंतरिक संरचना का वर्णन कीजिए।

Q 35ज्वालामुखी क्या है ? इसके विभिन्न प्रकार बताइए।

Q 36भूपर्पटी, मैंटल और क्रोड का आयतन कितना है ?

Q 37पृथ्वी के भीतर तापमान किस औसत दर से बढ़ता है ?

Q 38भारत की लोनार झील किस का उदाहरण है ?

Q 39ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस पदार्थों को किन - किन नामों से जाना जाता है ?

Q 40विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी पेटियाँ कौन - सी हैं ?

Q 41विश्व के सक्रिय ज्वालामुखियों का 88% भाग कहाँ मिलता है ?

Q 42किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Lighthouse of the Mediterranean Sea) कहते हैं ?

Q 43भूपर्पटी और मैंटल के बीच सीमा को क्या कहते हैं ?

Q 44सुनामी (Tsunami) किस भाषा का शब्द है तथा इसका क्या अर्थ है ?

Q 45भारत और दक्षिण - पूर्वी एशिया में सुनामी (Tsunami) कब आई थी ?

Q 46विस्फोट के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?

Q 47ज्वालामुखियों के लाभ और हानि बताइए।

Q 48सम्पूर्ण पृथ्वी का घनत्व कितना है ?

Q 49भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन - सा है ?

Q 50भारत में सबसे कम भूकंप कहाँ आते हैं ? 

Q 51 ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों में 80 से 90% अंश किस गैस का होता है ?

 
Visit and Subscribe My YouTube Channel with my Name 

Follow me on Facebook Page with my Name 

Join My Telegram Group with my Name 
"Abhimanyu Dahiya"  

Save Water, Save Environment, 
Save Earth, Save Life.
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।