Chapter - पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Structure of the Earth’s Interior) (Earthquake and Volcanoes)
Q 15निम्नलिखित में से कौन - सा भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है?
(क) भूकम्पीय तरंगें (ख) गुरुत्वाकर्षण बल (ग) ज्वालामुखी (घ) पृथ्वी का चुंबकत्व
Q 16दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उदगार का परिणाम है?
(क) शील्ड (ख) मिश्र (Era) (ग) प्रवाह (घ) कुंड
Q 17निम्नलिखित में से कौन - सा स्थलमण्डल को वर्णित करता है?
(क) ऊपरी और निचले मैंटल (ख) भूपटल और क्रोड (ग) भूपटल और ऊपरी मैंटल (घ) मैंटल और क्रोड
Q 18भूगर्भीय तरंगें क्या हैं?
Q 19भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम बताइए।
Q 20भूकम्पीय तरंगें छाया क्षेत्र (Shadow Zone) कैसे बनाती हैं?
Q 21भूकम्पीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
Q 22बैथोलिथ (Batholith), लैकोलिथ (Lacolith), लैपोलिथ (Lapolith), फैकोलिथ (Phacolith) का वर्णन कीजिए।
Q 23पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है ?
Q 24विश्व की सबसे अधिक गहरी खान (Mine) कौन - सी है ?
Q 25आज तक का सबसे गहरा समुद्री प्रवेधन (Drill) कहाँ किया गया है ?
Q 26अवकेंद्र और अधिकेंद्र में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 27स्थलमण्डल (Lithosphere) क्या है ?
Q 28भूकंपमापी यंत्र (Seismograph) क्या है ?
Q 29धरातलीय तरंग (surface waves) किसे कहते हैं ?
Q 30P तथा S तरंगों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 31उत्पति के आधार पर भूकम्पों के प्रकार बताइए।
Q 32भूकंप को कैसे मापा जाता है ? अथवा रिक्टर स्केल (Richter Scale) क्या है ?
Q 33भूकंप के प्रभाव अथवा परिणाम बताइए।
Q 34पृथ्वी की आंतरिक संरचना का वर्णन कीजिए।
Q 35ज्वालामुखी क्या है ? इसके विभिन्न प्रकार बताइए।
Q 36भूपर्पटी, मैंटल और क्रोड का आयतन कितना है ?
Q 37पृथ्वी के भीतर तापमान किस औसत दर से बढ़ता है ?
Q 38भारत की लोनार झील किस का उदाहरण है ?
Q 39ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस पदार्थों को किन - किन नामों से जाना जाता है ?
Q 40विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी पेटियाँ कौन - सी हैं ?
Q 41विश्व के सक्रिय ज्वालामुखियों का 88% भाग कहाँ मिलता है ?
Q 42किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Lighthouse of the Mediterranean Sea) कहते हैं ?
Q 43भूपर्पटी और मैंटल के बीच सीमा को क्या कहते हैं ?
Q 44सुनामी (Tsunami) किस भाषा का शब्द है तथा इसका क्या अर्थ है ?
Q 45भारत और दक्षिण - पूर्वी एशिया में सुनामी (Tsunami) कब आई थी ?
Q 46विस्फोट के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
Q 47ज्वालामुखियों के लाभ और हानि बताइए।
Q 48सम्पूर्ण पृथ्वी का घनत्व कितना है ?
Q 49भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन - सा है ?
Q 50भारत में सबसे कम भूकंप कहाँ आते हैं ?
Q 15निम्नलिखित में से कौन - सा भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है?
(क) भूकम्पीय तरंगें (ख) गुरुत्वाकर्षण बल (ग) ज्वालामुखी (घ) पृथ्वी का चुंबकत्व
Q 16दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उदगार का परिणाम है?
(क) शील्ड (ख) मिश्र (Era) (ग) प्रवाह (घ) कुंड
Q 17निम्नलिखित में से कौन - सा स्थलमण्डल को वर्णित करता है?
(क) ऊपरी और निचले मैंटल (ख) भूपटल और क्रोड (ग) भूपटल और ऊपरी मैंटल (घ) मैंटल और क्रोड
Q 18भूगर्भीय तरंगें क्या हैं?
Q 19भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम बताइए।
Q 20भूकम्पीय तरंगें छाया क्षेत्र (Shadow Zone) कैसे बनाती हैं?
Q 21भूकम्पीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
Q 22बैथोलिथ (Batholith), लैकोलिथ (Lacolith), लैपोलिथ (Lapolith), फैकोलिथ (Phacolith) का वर्णन कीजिए।
Q 23पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है ?
Q 24विश्व की सबसे अधिक गहरी खान (Mine) कौन - सी है ?
Q 25आज तक का सबसे गहरा समुद्री प्रवेधन (Drill) कहाँ किया गया है ?
Q 26अवकेंद्र और अधिकेंद्र में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 27स्थलमण्डल (Lithosphere) क्या है ?
Q 28भूकंपमापी यंत्र (Seismograph) क्या है ?
Q 29धरातलीय तरंग (surface waves) किसे कहते हैं ?
Q 30P तथा S तरंगों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 31उत्पति के आधार पर भूकम्पों के प्रकार बताइए।
Q 32भूकंप को कैसे मापा जाता है ? अथवा रिक्टर स्केल (Richter Scale) क्या है ?
Q 33भूकंप के प्रभाव अथवा परिणाम बताइए।
Q 34पृथ्वी की आंतरिक संरचना का वर्णन कीजिए।
Q 35ज्वालामुखी क्या है ? इसके विभिन्न प्रकार बताइए।
Q 36भूपर्पटी, मैंटल और क्रोड का आयतन कितना है ?
Q 37पृथ्वी के भीतर तापमान किस औसत दर से बढ़ता है ?
Q 38भारत की लोनार झील किस का उदाहरण है ?
Q 39ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस पदार्थों को किन - किन नामों से जाना जाता है ?
Q 40विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी पेटियाँ कौन - सी हैं ?
Q 41विश्व के सक्रिय ज्वालामुखियों का 88% भाग कहाँ मिलता है ?
Q 42किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Lighthouse of the Mediterranean Sea) कहते हैं ?
Q 43भूपर्पटी और मैंटल के बीच सीमा को क्या कहते हैं ?
Q 44सुनामी (Tsunami) किस भाषा का शब्द है तथा इसका क्या अर्थ है ?
Q 45भारत और दक्षिण - पूर्वी एशिया में सुनामी (Tsunami) कब आई थी ?
Q 46विस्फोट के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
Q 47ज्वालामुखियों के लाभ और हानि बताइए।
Q 48सम्पूर्ण पृथ्वी का घनत्व कितना है ?
Q 49भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन - सा है ?
Q 50भारत में सबसे कम भूकंप कहाँ आते हैं ?
Q 51 ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों में 80 से 90% अंश किस गैस का होता है ?
Visit and Subscribe My YouTube Channel with my Name
Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.