आपने रेलवे ट्रैक पर सी/फा और W/ L,W,T/P, T/G लिखे साइन बोर्ड देखे होंगे।
आमतौर पर इस तरह के बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगे रहते हैं।
सी / फा भी एक सिटी संकेतक शब्द ही है। ये W / L का हिंदी रूपांतरण है।
W/B का मतलब whistle for bridge यानी आगे पुल है सिटी बजाओ। ये साइन बोर्ड रेलवे ट्रैक पर किसी पुल के पहले लगा होता है। इसे देखकर ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाता है।
लेकिन कभी सोचा है कि आखिर इसका मतलब क्या है?
Railway Track पर W या W/ L का क्या अर्थ होता है ?
W या W/L एक सिटी संकेतक शब्द है। आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या W/L शब्द को जरूर देखा होगा।
यहां W का मतलब होता है Whistle यानी सीटी, जबकि W/L का मतलब होता है Whistle for level crossing यानी W/L लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है।
W या W/L एक सिटी संकेतक शब्द है। आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या W/L शब्द को जरूर देखा होगा।
यहां W का मतलब होता है Whistle यानी सीटी, जबकि W/L का मतलब होता है Whistle for level crossing यानी W/L लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है।
आमतौर पर इस तरह के बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगे रहते हैं।
Railway Track पर सी / फा का क्या अर्थ होता है ?
सी / फा भी एक सिटी संकेतक शब्द ही है। ये W / L का हिंदी रूपांतरण है।
सी/फा का मतलब है सिटी बजाओ आगे फाटक है।
Railway Track पर W / B का क्या अर्थ होता है ?
Railway Track पर W / B का क्या अर्थ होता है ?
W/B का मतलब whistle for bridge यानी आगे पुल है सिटी बजाओ। ये साइन बोर्ड रेलवे ट्रैक पर किसी पुल के पहले लगा होता है। इसे देखकर ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाता है।
Railway Track पर T / P या T / G का क्या अर्थ होता है ?
‘ T’ एक सामान्य समाप्ति सूचक (Termination) शब्द है। रेलवे ट्रैक पर लगे T/P साइन बोर्ड का मतलब Termination of speeds restriction for passenger होता है, जबकि T/G का अर्थ -Termination of speeds restriction for Goods होता है। ये साइन बोर्ड, ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है।
‘ T’ एक सामान्य समाप्ति सूचक (Termination) शब्द है। रेलवे ट्रैक पर लगे T/P साइन बोर्ड का मतलब Termination of speeds restriction for passenger होता है, जबकि T/G का अर्थ -Termination of speeds restriction for Goods होता है। ये साइन बोर्ड, ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है।
अलग-अलग देशों में इस प्रकार के साइन के लिए अलग-अलग बोर्ड होते हैं?
- United States और Canada में सिर्फ W लिखा होता है, जिसका मतलब Whistle होता है।
- इसके अलावा कई देशों में W/X लिखा होता है, जिसका मतलब है कि आगे Multiple Crossing है।
- इसी तरह UK में बोर्ड पर SW लिखा जाता है, जिसका मतलब है Sound Whistle.
- वहीं फ्रांस में कुछ अलग नियम है जहां अगर काले बोर्ड में सफेद अक्षर में S लिखा है तो इसका मतलब Sound और साथ ही अगर J लिखा है तो इसका मतलब है कि यहां आप सिर्फ दिन में ही सीटी बजा सकते हैं, रात में नहीं।
Visit and Subscribe My YouTube Channel with my Name
Follow me on Facebook Page with my Name
Join My Telegram Group with my Name
"Abhimanyu Dahiya" Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।