Skip to main content

Aadhaar PVC card - आधार कार्ड का नया अवतार, अब एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा, पाने का यह है आसान तरीका

 

आधार कार्ड का नया अवतार, अब एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा, पाने का यह है आसान तरीका

you can now order the all-new aadhaar pvc card  which is durable  looks attractive  and has the late

अब आपका आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा।  अब यह एक नये अवतार में दिखने लगेगा। अब इसे रखने के लिए अलग से लैमिनेट नहीं कराना पड़ेगा। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।'

 

नए आधार कार्ड में क्या है खास

आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं,  इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है। अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा।


ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी कार्ड

  • नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।
  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
  • इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा

इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें

https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint



आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं? फटाफट ऐसे करें चेक


आप कहीं नकली आधार का तो इस्तेमाल नहीं कर रहे और इस वजह से कई सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के बाद भी आपको उसका लाभ नहीं मिल पा रहा? नकली आधार सुनकर आपका चौंकना लाजमी है पर ये सच है कि आधार भी नकली हो सकता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई कह रही है। यूआईडीएआई  का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। बहुत हद तक संभव है कि आपको आधार नंबर के नाम पर कोई फेक नंबर बता दिया गया हो। इसलिए अथॉरिटी किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है।


आपका आधार कार्ड असली है या नकली, अब एक क्लिक पर पता कर सकेंगे। यह सुविधा UIDAI ने https://resident.uidai.net.in/aadhaarverification वेबसाइट पर दी है। इसमें आधार नंबर भरकर पता चल जाएगा कि जो आधार नंबर उनको मिला है वो सही है या नहीं। इसमें आधार कार्ड वाले की उम्र का 10 साल का अंतर का रिकॉर्ड भी होगा। असली-नकली आधार को आप ऐसे चेक कर सकते हैं....

  • आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप सीधे https://resident.uidai.gov.in/verify पर भी विजिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद My Aadhaar सेगमेंट के आधार सर्विसेज सेक्‍शन  में वेरिफाई (Aadhaar Verify) आधार नंबर पर क्लिक करें।
  • यहां एक आधार वेरिफिकेशन पेज खुलेगा, आपको एक Text Box दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  •  वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डीएक्टिवेट नहीं हुआ है, तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा। 
  • इसके साथ ही नीचे आपकी पूरी डिटेल होगी वहीं नबंर नकली होगा तो इनवैलिड आधार नंबर लिख कर आएगा।

आपके पास क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के नाम पर कोई लिंक आता है और कार्ड से जुड़ी सूचनाएं मांगी जाती हैं तो सावधान हो जाएं। यह लिंक किसी भी माध्यम मेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए आपको भेजा जा सकता है। इस लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी हरगिज न दें। पिछले करीब छह महीने में ऐसी 60 से ज्यादा शिकायतें दिल्ली पुलिस को मिली हैं, जिनमें साइबर अपराधियों ने क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के नाम पर पहले लिंक भेजकर कार्ड की डिटेल हासिल की और फिर खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए।

आपका बैंक खाता खाली कर देंगे क्रेडिट स्कोर बढ़ाने वाले मेल और एसएमएस

न लिंक खोलें, न जवाब दें

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी अनजान लिंक, स्पैम ई-मेल और कॉल से सावधान रहें। न तो लिंक को खोलें और न ही उसका जवाब दें। दरअसल, इस तरह के लिंक, स्पैम मेल और कॉल के जरिए साइबर ठग आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम चार डिजिट मांगते हैं, फिर धीरे-धीरे आपको बातों में उलझाते हुए बाकी डिटेल भी ले लेते हैं। जब तक आपको कुछ संदेह होता है, तब तक आपके अकाउंट से वे रकम ट्रांसफर कर चुके होते हैं।

यह न करें

  • क्रेडिट कार्ड रखने का पहला नियम यह है कि आप अपना कार्ड नंबर किसी को भी, किसी भी हालत में न बताएं।
  • किसी ईमेल, लिंक, वेबसाइट या फिर फोन कॉल पर थोड़ा भी संदेह हो तो उससे बिल्कुल दूर रहें।
  •  क्रेडिट कार्ड की ओटीपी की जानकारी किसी भी सूरत में किसी को न दें।
  • यदि फोन करने वाला कह रहा है कि वह आपके बैंक से बोल रहा है तो भी उसे कार्ड और अकाउंट की जानकारी न दें।

अगर ठगी हो जाए तो क्या करें

अगर किसी तरह से झांसे में आने की वजह से आपके साथ ठगी हो गई तो तत्काल इसकी सूचना क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को दें और कार्ड को ब्लॉक कराएं। यदि आप बैंक को इसकी सूचना समय पर दे देंगे तो आगे का ट्रांजैक्शन रोका जा सकेगा। साथ ही पुलिस को सूचित करें। हर थाने में साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत के लिए व्यवस्था की गई है।

क्या कर रही है पुलिस

लोगों को लगातार जागरूक कर रही है कि लोग साइबर ठगों के झांसे में न आएं। इसके लिए बैंकों के साथ बैठकें कर उन्हें भी लगातार ग्राहकों को इससे बचने के लिए मेल, एसएमएस भेज कर सावधान करने को बोल रही है। साथ ही इस तरह के ठगों पर लगाम लगाने के लिए साइबर यूनिट को मजबूत किया जा रहा है। लगातार कुछ समय पर पुलिसकर्मियों को साइबर मामलों की जांच में पारंगत बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

क्या कहना है साइबर एक्सपर्ट का

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी जरूर बरतें। इसके लिए सबसे जरूरी है सिक्योरिटी फीचर्स का खास ध्यान रखें। अपने पासवर्ड ज्यादा कठिन बनाएं और उसे किसी से भी साझा न करें।


आधार से अपने नए मोबाइल नंबर को ऐसे लिंक करें


क्या आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है? क्या आपने अपने आधार कार्ड को अपने नए मोबाइल नंबर से जोड़ा है? यदि नहीं, तो इसे आधार के रूप में जोड़ने के लिए अपने मोबाइल नंबर को भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार अनिवार्य कर दिया गया है। आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके हैं। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

आधार को मोबाइल नंबर से ऑनलाइन ऐसे लिंक करें

आप  घर बैठे आधार-मोबाइल नंबर लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। मोबाइल नंबर को वन टाइम पासवर्ड (OTP) से सत्यापित कर इसे आधार से लिंक किया जा सकता है। आइए जानें तरीका..

1) अपने नए मोबाइल नंबर से 14546 डायल करें।
2) अब, भारतीय या एनआरआई में से किसी एक चयन करें।
3) 1 दबाकर अपने फोन नंबर के साथ आधार लिंक करने के लिए अपनी सहमति दें।
4) अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और 1 दबाकर इसकी पुष्टि करें।
5) आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
6) अब, आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करने के लिए required किया जाएगा।
7) आपको UIDAI डेटाबेस से अपना नाम, फोटो और जन्म तिथि लेने के लिए अपने ऑपरेटर को सहमति देने के लिए कहा जाएगा
8) आप एसएमएस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
9) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1 दबाएं

आधार को मोबाइल नंबर से ऑनलाइन ऐसे लिंक करें

1) आप आउटलेट पर जाकर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते हैं।
2) अपने मोबाइल नंबर के साथ अपने आधार कार्ड की एक स्वप्रमाणित प्रति प्रदान करें।
3) आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।
4) आधार कार्यकारी आपके ओटीपी को सत्यापित करेगा।
5) अब, अपनी उंगली की छाप जमा करें।
6) आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से एक पुष्टिकरण एसएमएस मिलेगा। 'Y ’टाइप करें और ई-केवाईसी पूरा करने के लिए भेजें ।


Source:

https://www.livehindustan.com/business/story-how-to-link-aadhaar-card-with-mobile-number-online-3369378.html