मानचित्र की किताब का नाम एटलस क्यों होता है ?
ग्रीक माइथोलॉजि के अनुसार एटलस टाइटन इयापेटस और क्लाइमेन का बेटा था। वह प्रोमेथियस का भाई भी था।
चूंकि युद्ध में एटलस ने माउंट ओलंपस के देवताओं के खिलाफ अपने पिता टाइटन का साथ दिया था, इसलिए यहूदियों ने पूरी दुनिया का भार अपने ऊपर ढोने का दंड उसे दिया था।
पश्चिमी देशों की मान्यताओं के अनुसार एटलस शक्ति और साहस का सूचक माना जाता है।
भूगोलविद लाफरेरी ने सबसे पहले मानचित्रों की किताब के ऊपर एटलस की तस्वीर लगाई थी, जो कि तभी से यह एक परंपरा बन गई है।
वैसे पौराणिक कथाओं में एक और एटलस की चर्चा होती है, जो लीबिया का राजा था। किंग एटलस एक बहुत बड़ा गणितज्ञ और वैज्ञानिक था, जिसने संभवत: पहले सेलेस्टियल ग्लोब की रचना की थी। हो सकता है, इसी राजा के नाम पर मैप्स की किताबों का नाम एटलस पड़ गया हो। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले एटलस की रचना 1570 में अब्राहम ऑर्टेलियस द्वारा की गई थी।
Atlas sculpture on Collins Street Melbourne |
For More Information visit
You Can Also Visit
For Books
Visit Digital Library & E Books
Visit Digital Library & E Books
Search Me Online Using Keywords
Abhimanyusir
Abhimanyu Sir
Abhimanyu Dahiya
Ultimate Geography
Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।