Skip to main content

Human Geography - Nature and Scope 100 Questions

Chapter -1 मानव भूगोल: प्रकृति एवं विषय क्षेत्र

(Human Geography - Nature and Scope)


Q 1 भूगोल किसे कहते हैं ? भूगोल शब्द से आप क्या समझते हैं ?

Ans. “वह विज्ञान या अध्ययन शास्त्र, जो पृथ्वी व इसके चारों ओर फैले भौतिक व मानवीय तत्वों का अध्ययन करता है” भूगोल कहलाता है। भूगोल, शब्द दो शब्दों, भू + गोल अर्थात् पृथ्वी गोल है, से मिलकर बना है। गोलाकार पृथ्वी का अध्ययन करना भूगोल कहलाता है।

Q 2 GEOGRAPHY शब्द का पहली बार प्रयोग किसे विद्वान् ने किया था?

Ans. ‘इरेटास्थानिज’ (Eratosthenes)

Q 3 भूगोल की मुख्य शाखाएं कितनी हैं ?

Ans. भूगोल की दो मुख्य शाखाएं हैं ।

1. प्राकृतिक भूगोल OR भौतिक भूगोल (PHYSICAL GEOGRAPHY)

2. मानव भूगोल (HUMAN GEOGRAPHY)

Q 4 प्राकृतिक भूगोल किसे कहते हैं ? अथवा भौतिक भूगोल से आप क्या समझते हैं?

Ans. भौतिक भूगोल:- यह भूगोल की वह शाखा, जो प्राकृतिक (Natural) तथ्यों का भौगोलिक अध्ययन करती है, प्राकृतिक भूगोल OR भौतिक भूगोल (PHYSICAL GEOGRAPHY), कहलाती है। जैसे – पृथ्वी, महाद्वीप, महासागर, पर्वत, पठार, मैदान आदि का अध्ययन करना।

Q 5 मानव भूगोल किसे कहते हैं ? अथवा मानव भूगोल से आप क्या समझते हैं ?

Ans. मानव भूगोल:- यह भूगोल की वह शाखा, जो मानवीय (Human) तथ्यों का भौगोलिक अध्ययन करती है, मानव भूगोल (HUMAN GEOGRAPHY), कहलाती है। जैसे – मानव बस्ती, कृषि, जनसंख्या, उद्योगों आदि का अध्ययन करना।

Q 6 “मानव भूगोल, मानव समाजों और धरातल के बीच सम्बन्धों का संश्लेषित अध्ययन है।” मानव भूगोल की यह परिभाषा किस विद्वान की है?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल

Q 7 “मानव भूगोल, असिथर पृथ्वी और क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।” मानव भूगोल की यह परिभाषा किस विद्वान की है?

Ans. कुमारी एलन चर्चिल सेम्पल (Ellen Churchill Semple)

Q 8 कोई दो प्रमुख मानव भूगोलवेता बताइए।

Ans. अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट (Alexander von Humboldt), कार्ल रिटर (Carl Ritter)

Q 9 मानव भूगोल की प्रकृति कैसी है ? अथवा मानव भूगोल की विषयवस्तु OR विषय क्षेत्र (Scope of Human Geography) बताइए I

Ans. मानव भूगोल, भौतिक पर्यावरण और मानव – जनित सामाजिक – सांस्कृतिक पर्यावरण के अंत: सम्बन्धों का अध्ययन, उनकी पारस्परिक अन्योन्यक्रिया (Interaction) के द्वारा करता है। भौगोलिक परिस्थितियों के अंतर्गत, मानव के उद्गम या क्रियाकलापों द्वारा निर्मित सांस्कृतिक दृश्यभूमि (Cultural Landscape) का अध्ययन ही मानव भूगोल की विषय वस्तु या विषय क्षेत्र है।

मानव भूगोल का विषय क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है। इसमें वे सभी पदार्थ, कार्य तथा विचार शामिल किये जाते हैं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य व उसके पर्यावरण से जुड़े हुए होते हैं। जैसे कृषि, उद्योग, व्यापार, संचार, जनसंख्या व इसका संघटन, मानव अधिवास, भाषा, साहित्य तथा राजनीतिक एवं प्रशासनिक इकाइयाँ आदि

Q 10 मानव भूगोल एक गत्यात्मक (Dynamic) विषय है, स्पष्ट कीजिएI OR प्रोद्योगिकी के मनुष्य व भौतिक पर्यावरण की अन्योन्यक्रिया के दो लाभ क्या हैं ?

Ans. मानव भूगोल एक गत्यात्मक अर्थात परिवर्तनशील विषय क्षेत्र है। इसमें समय, सभ्यता एवं संस्कृति के अनुसार परिवर्तन होता रहता है। जैसे जैसे तकनीकी के विकास के साथ मनुष्य और पर्यावरण का सम्बन्ध बदलता है, वैसे वैसे मानव भूगोल की विषय वस्तु में वृद्धि और विकास होता जाता है। जैसे आधुनिक MOBILE और WIRELESS TECHNOLOGY के आने से संचार सम्बन्धी अध्ययन क्षेत्र में नूतन परिवर्तन हुए हैं, तो नित नई समस्याएं भी हमारे सामने आ रही हैं। प्रौद्योगिकी, मानव पर पर्यावरण की बंदिशे कम कर देती है।

Q 11 मानव भूगोल का प्रकृतिकरण और प्रकृति का मानवीकरण से आप क्या समझते हैं ? अथवा मानव के प्रकृतिकरण की व्याख्या कीजिए।

Ans. प्रकृति और मानव आपस में जटिलता से जुड़े हैं। भौतिक और मानवीय घटनाओं का वर्णन मानव शरीर रचना विज्ञानसे प्राप्त प्रतीकों से करना, मानव भूगोल का प्रकृतिकरण और प्रकृति का मानवीकरण कहलाता है। जैसे पृथ्वी का रूप’, पर्वतों का सौन्दर्य’, तूफान की आँख’, नदी का मुख’, और शीर्ष’, पर्वतों की चोटी’, भूमि का गर्भ (भू गर्भ), तथा महानगर कभी नहीं सोते’, देश एक शरीरहै तो परिवहन व संचार उसकी धमनियांऔर नदी की युवा, प्रौढ़ और वृद्धावस्थाआदि के माध्यम से भौगोलिक अध्ययन करना, प्रकृति के मानवीकरण के कुछ उदाहरण हैं।

Q 12 मानव भूगोल की संकल्पनायें OR उपागम (Approaches) कौन से हैं ? अथवा नियतिवाद, सम्भववाद और नव – नियतिवाद का तुलनात्मक वर्णन कीजिए I

Ans. मानव और प्रकृति के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन 20वीं शताब्दी के आरम्भ में आधुनिक भूगोल का आधार बना। मानव और प्रकृति के पारस्परिक सम्बन्धों को लेकर कुछ मुख्य विचारधाराएँ (Thoughts) विकसित हुई। जैसे

1. नियतिवाद अथवा वातावरण निश्चयवाद या प्रकृतिवाद (Environmental Determinism)

2. सम्भववाद या सम्भावनावाद (Possibilism)

3. नव - निश्चयवाद (Neo – Determinism) अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद

Q 13 निश्चयवाद या नियतिवाद या प्रकृतिवाद या पर्यावरण/ वातावरण निश्चयवाद (Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?

Ans. इस विचारधारा का प्रतिपादन जर्मन भूगोलवेता फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) ने किया था। रेटजेल का मत था कि मानव, अपने वातावरण की उपज” (man is a product of his environment) है। इस विचारधारा के सब भूगोलवेत्ताओं का मानना है कि प्रकृति महान है और मनुष्य प्रकृति का दास है (Human is a slave of Nature) । मनुष्य को अपनी सभी क्रियाएं प्राकृतिक वातावरण के नियन्त्रण में रहते हुए करनी पड़ती हैं। मनुष्य की आर्थिक क्रियाएँ भी प्रकृति द्वारा नियंत्रित रहती हैं।

Q 14 निश्चयवाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा नियतिवाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?

Ans. जर्मन भूगोलवेता फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) ने।

Q 15 “मानव, अपने वातावरण की उपज” है, यह किस विचारधारा का कथन है?

Ans. नियतिवाद अथवा वातावरण निश्चयवाद या प्रकृतिवाद (Environmental Determinism)

Q 16 “मनुष्य प्रकृति का दास है”, यह कथन किस विचारधारा का है?

Ans. नियतिवाद अथवा वातावरण निश्चयवाद या प्रकृतिवाद (Environmental Determinism)

Q 17 एस्किमो (Eskimos) या इनूइट (Inuit) जनजाति का निवास स्थान कौन सा है?

Ans. उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र।

Q 18 जायरे या कांगो बेसिन में कौन – सी जनजाति निवास करती है?

Ans. पिग्मी (pygmy)

Q 19 कालाहारी मरुस्थल (नामीबिया) के प्रमुख जनजातीय समुदाय का नाम लिखिए।

Ans. बुशमैन (Bushmen)

Q 20 पिग्मी समुदाय का निवास स्थान कौन – सा है?

Ans. कालाहारी मरुस्थल (नामीबिया)

Q 21 सान, थानेदार, बार्वा, कुंग, या ख्वे आदि विभिन्न नामों से किस समुदाय या जनजातीय कबीले को जाना जाता है?

Ans. कालाहारी मरुस्थल (नामीबिया) के बुशमैन (Bushmen) का।

Q 22 आखेट (शिकार) व संग्रहण किस प्रकार की आर्थिक क्रिया हैं?

Ans. आदिम कालीन

Q 23 इबन खाल्दुन, अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट, कार्ल रिटर, फ्रेडरिक रेटजेल, एल्सवर्थ हंटिंगटन व कुमारी ऐलन चर्चिल सेम्पल आदि भूगोलवेता किस विचारधारा के समर्थक रहे हैं?

Ans. नियतिवाद अथवा वातावरण निश्चयवाद या प्रकृतिवाद (Environmental Determinism)

Q 24 फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?

Ans. नियतिवाद अथवा वातावरण निश्चयवाद या प्रकृतिवाद (Environmental Determinism)

Q 25 मानव भूगोल की एक फ्रांसीसी विचारधारा का नाम लिखिए।

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 26 संभववाद या सम्भावनावाद (Possibilism) विचारधारा क्या है ?

Ans. यह फ्रांसीसी विचारधारा है जिसका प्रतिपादन (पर्वतक) पॉल विडाल डी ला ब्लांश ने किया।

Q 27 संभववाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा संभावनावाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 28 “वातावरण मानव की क्रियाओं को सीमित करता है, पर उसमें कुछ सम्भावनाएं मनुष्य अपनी सुझबूझ एवं बुद्धि बल पर तलाश लेता है” यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 29 पाल विडाल डी ला ब्लांश  (Vidal De La Blanche) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 30 लूसियन फैबव्रे, ईसा बोमेन, कार्ल सावर, ब्रूंश, ब्लांश तथा डिमाजियां आदि विद्वान् किस विचारधारा के समर्थक रहे?

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 31 उफनती नदियों पर बांध (Dam) बनाकर उनको नियंत्रित करना, थार (राजस्थान) जैसे मरुस्थलीय क्षेत्रों में ‘इंदिरा गाँधी नहर’ (Longest Canal in India) जैसी नहरें पहुंचना, ढलान के विपरीत उठान नहरें बनाना व लिफ्ट सिंचाई करना, पहाड़ी ढलानों पर सीढ़ीनुमा खेत बनाना, वायुमंडल से नाइट्रोजन को खींचकर उर्वरक बनाना, समुद्र को पीछे धकेलकर (नीदरलैंड में) जमीन प्राप्त करना (जिसे वहाँ पोल्डर्स कहते हैं), कृत्रिम रूप से वर्षा करवाना अथवा वर्षा को बरसने से पूर्व ही रोकना, चिलचिलाती धूप से बचने हेतू वातानुकूलित गाड़ियाँ व मकान बनाना आदि कथन मानव भूगोल की किस विचारधारा से संबंध रखते हैं?

Ans. संभववाद या सम्भावनावाद

Q 32 पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन कौन – सी विचारधारा है?

Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism)

Q 33 नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद (STOP and GO DETERMINISM) अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?

Ans. जहाँ नियतिवादी विद्वान् प्रकृति को समस्त मानवीय क्रियाओं का नियंत्रक (Determinant) मानते हैं, वहीं सम्भववादी विद्वान् प्रकृति के इस नियंत्रण में कुछ संभावनाओं को तलाशते हैं। इन दोनों विचारधाराओं के समन्यव के रूप में एक तीसरी विचारधारा आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर ने प्रस्तुत की, जो पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन या विचारधारा है।

Q 34 नव निश्चयवाद विचारधारा का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया था? अथवा नव नियतिवाद विचारधारा के पर्वतक कौन हैं?

Ans. ग्रिफिथ टेलर

Q 35 वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का पूर्ण विजेता है ; दोनों का एक दूसरे से क्रियात्मक सम्बन्ध है। यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?

Ans. ग्रिफिथ टेलर

Q 36 ग्रिफिथ टेलर (Griffith Taylor) ने मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन किया?

Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद

Q 37 ग्रिफिथ टेलर (Griffith Taylor) किस देश के विद्वान हैं?

Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q 38 रुको (लाल बत्ती) और जाओ (हरी बत्ती) का सिद्धांत मानव भूगोल की किस विचारधारा से संबंधित है?

Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद

Q 39 मानव प्रकृति का आज्ञापालक बनकर ही इस पर विजय प्राप्त कर सकता है। यह मानव भूगोल की किस विचारधारा का कथन है?

Ans. नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद

Q 40 मानव भूगोल में नूतन संकल्पनायें OR उपागम (Recent Approaches) कौन से हैं ?

Ans. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अनेक क्षेत्रों में वृद्धि एवं परिवर्तन हुए, जिनके मुददों व समस्याओं को नई विधियाँ ही सुलझा सकती हैं। जो इस प्रकार :-

1. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा

2. मूलवादी विचारधारा (Radical Approach)

3. प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach)

4. व्यवहारवादी विचारधारा (Behavioral Approach)

Q 41 कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा क्या है ?

Ans. विश्व के अनेक देशों में पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव से बढ़ती आर्थिक असमानता की प्रतिक्रिया स्वरूप मानव भूगोल में कल्याणपरक विचारधारा का जन्म हुआ।

इस विचारधारा के मुख्य प्रवर्तक या प्रचारक डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे (David Harvey) थे। यह विचारधारा निर्धनता, भूख, बेरोजगारी, विकास में प्रादेशिक असंतुलन, नगरीय झुग्गी झोपडी, मलिन बस्ती व इसके अभाव, जैसे विषयों को मानव भूगोल में अध्ययन क्षेत्र में लेकर आई।

1.इस विचारधारा का उद्देश्य है मानव भूगोल के अध्ययन को मानव के कल्याण एवं सामाजिक चेतना से जोड़ना।

2.इस विचारधारा का उदय 1970 के दशक में हुआ।

3.इसमें आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे पक्षों पर ध्यान दिया जाता है। 

4.यह मनुष्य की केन्द्रीय एवं क्रियाशीलता पर बल देती है।

5.इसमें प्रादेशिक असमानता, निर्धनता, अभाव जैसे विषयों के कारणों एवं उनके उपायों पर बल दिया जाता है।

Q 42 विश्व के अनेक देशों में पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव से बढ़ती आर्थिक असमानता की प्रतिक्रिया स्वरूप मानव भूगोल में किस विचारधारा का जन्म हुआ?

Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा का

Q 43 कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा के मुख्य प्रवर्तक या प्रचारक कौन हैं?

Ans. डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे (David Harvey)

Q 44 डी.एम. स्मिथ और डेविड हार्वे, का संबंध मानव भूगोल की किस विचारधारा से है?

Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा से

Q 45 मानव भूगोल की किस विचारधारा का उदय 1970 के दशक में हुआ?

Ans. कल्याणपरक (Welfare Approach) अथवा मानवतावादी विचारधारा

Q 46 मूलवादी विचारधारा (Radical Approach) क्या है ?

Ans. इस विचारधारा ने निर्धनता के कारण और सामाजिक असमानता की व्याख्या के लिए कार्ल मार्क्स (Karl Marx) के सिद्धांत (समाजवाद)  का उपयोग किया।

Q 47 मानव भूगोल की किस विचारधारा ने निर्धनता और सामाजिक असमानता की व्याख्या के लिए मार्क्स (कार्ल मार्क्स) के सिद्धांत (समाजवाद)  का उपयोग किया?

Ans. मूलवादी विचारधारा (Radical Approach)

Q 48 प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach) क्या है ?

Ans. इस विचारधारा के समर्थक बी. जे. एल. बैरी, विलियम बंग, तथा डेविड हार्वे जैसे विद्वान् थे। इस विचारधारा का उदय पचास के दशक में मात्रात्मक विधियों के उपयोग को प्रोत्साहन देने हेतू हुआ, ताकि भौगोलिक विश्लेषण को वस्तुनिष्ठ (Objective) बनाया जा सके।

Q 49 मानव भूगोल की किस विचारधारा का उदय पचास के दशक में मात्रात्मक विधियों के उपयोग को प्रोत्साहन देने हेतू हुआ, ताकि भौगोलिक विश्लेषण को वस्तुनिष्ठ (Objective) बनाया जा सके हुआ?

Ans. प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach)

Q 50 बी. जे. एल. बैरी, विलियम बंग, तथा डेविड हार्वे जैसे विद्वान्, मानव भूगोल की किस नूतन विचारधारा के समर्थक रहे हैं?

Ans. प्रत्यक्षवाद विचारधारा (Positivism Approach)

Q 51 व्यवहारवादी विचारधारा (Behavioural Approach) क्या है ?

Ans. इस विचारधारा का प्रतिपादन मनोविज्ञान के गेस्टाल्ट सम्प्रदाय (Gestalt School) द्वारा किया गया। इस विचारधारा का मानना था कि जिन पदार्थों को हम दुनिया में देखते हैं, उन्हें अलग हिस्से के रूप में देखने की अपेक्षा अगर हम उसे उसकी समग्रता (Totality) के रूप में देखें तो उसका अर्थ अलग होगा। वास्तव में यह प्रत्यक्षवाद की विरोधी विचारधारा है।

Q 52 मानव भूगोल की किस विचारधारा का प्रतिपादन मनोविज्ञान के गेस्टाल्ट सम्प्रदाय (Guestalt School) द्वारा किया गया?

Ans. व्यवहारवादी विचारधारा (Behavioural Approach)

Q 53 मानव भूगोल की प्रमुख उप- शाखायें कौन-सी हैं ? अथवा मानव भूगोल के कुछ उप - क्षेत्रों के नाम बताइए अथवा मानव भूगोल के विषय कौन से हैं ?

Ans.

Ø  मानवविज्ञान भूगोल : यह बड़े पैमाने पर स्थानिक सन्दर्भ में विविध प्रजातियों का अध्ययन करता है।

Ø  सांस्कृतिक भूगोल : यह मानवीय संस्कृतियों की उत्पत्ति, संघटकों और प्रभावों की चर्चा करता है।

Ø  आर्थिक भूगोल : यह स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर आर्थिक गतिविधियों की अवस्थिति व वितरण का अध्ययन करता है। आर्थिक भूगोल का अध्ययन निम्न बिन्दुओं के अन्तर्गत किया जा सकता हैः संसाधन भूगोल, कृषि भूगोल, औद्योगिक व परिवहन भूगोल।

Ø  राजनीतिक भूगोल : यह स्थानिक सन्दर्भ में राजनीतिक परिघटनाओं का अध्ययन करता है। इसका मुख्य उद्देश्य राजनीतिक व प्रशासनिक प्रदेशों के उद्भव व रूपान्तरण की व्याख्या करना है।

Ø  ऐतिहासिक भूगोल : भौगोलिक परिघटनाओं का स्थानिक व कालिक अध्ययन ऐतिहासिक भूगोल के अन्तर्गत किया जाता है।

Ø  सामाजिक भूगोल : यह स्थान की सामाजिक परिघटनाओं का विश्लेषण करता है। निर्धनता, स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवनयापन सामाजिक भूगोल के कुछ मुख्य क्षेत्र हैं।

Ø  जनसंख्या भूगोल : यह जनसंख्या के विविध पक्षों जैसे जनसंख्या वितरण, घनत्व, संघटन, प्रजनन क्षमता, मर्त्यता, प्रवास आदि का अध्ययन करता है।

Ø  अधिवास भूगोल : यह ग्रामीण/नगरीय अधिवासों के आकार, वितरण, प्रकार्य, पदानुक्रम और अधिवास व्यवस्था से सम्बंधित अन्य आधारों का अध्ययन करता है।

Q 54 मानव भूगोल का किन अन्य सामाजिक विज्ञानों के साथ सम्बन्ध है ?

Ans. मानव भूगोल, भूगोल की आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के लिए अर्थशास्त्र; समय के ज्ञान हेतू इतिहास; जनसंख्या संबंधित विशेषताओं हेतू जनांकिकी; फसलों के वितरण व भूमि उपयोग हेतू कृषि विज्ञान; मानव समुदायों, उसके सामाजिक – पारिवारिक रीति – रिवाजों आदि के अध्ययन हेतू समाजशास्त्र; भू – राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों, राज्य व्यवस्था आदि के अध्ययन के लिए राजनीति शास्त्र का सहारा लेता है।

Q 55 मानव भूगोल का अध्ययन करने की प्रमुख विधियाँ (Methods) कौन सी हैं ? OR क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) और प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach) में अंतर बताइए I

Ans. क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) और प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach)

क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) :-

1. भूगोल की वह शाखा जो भौगोलिक तथ्यों की क्षेत्रीय विशेषताओं का क्रमबद्ध अध्ययन करती है।

2. यह अध्ययन एकांकी रूप में होता है। 

3. यह अध्ययन राजनीतिक इकाइयों पर आधारित होता है। 

4. यह अध्ययन खोज और तथ्यों को प्रस्तुत करता है

5. इसके प्रतिपादक अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट (Alexander von Humboldt) हैं।

प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach) :-

1. भूगोल की वह शाखा जो भौगोलिक तथ्यों की प्रदेश के आधार पर अध्ययन करती है। जैसे मानसून प्रदेश, टुन्ड्रा प्रदेश आदि। 

2. यह अध्ययन समाकलित होता है। 

3. यह अध्ययन भौगोलिक इकाइयों पर आधारित होता है। 

4. यह किसी प्रदेश के भौतिक वातावरण तथा मानव के बीच सम्बन्ध को प्रकट करता है।

5. इसके प्रतिपादक कार्ल रिटर (Carl Ritter) हैं।

Q 56 क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) के प्रतिपादक कौन हैं?

Ans. इसके प्रतिपादक अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट (Alexander von Humboldt) हैं।

Q 57 प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach) के प्रतिपादक कौन हैं?

Ans. इसके प्रतिपादक कार्ल रिटर (Carl Ritter) हैं।

Q 58 कुछ प्रमुख भौगोलिक पुस्तकें बताइए I

Ans.

भौगोलिक पुस्तकें

1.     Geography in 20th Century

2.   Geographia Generalis

3.   Cosmos

4.   Erdkunde

5.   Anthropogeographie

6.    Origin of Species


लेखक (भूगोलवेत्ता)

1.  ग्रिफिथ टेलर

2. बर्नाड वेरेनियस

3. अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट

4. कार्ल रिटर

5. फ्रेडरिक रेटजेल

6. चार्ल्स डार्विन


Q 59 ग्रिफिथ टेलर, जीन ब्रूंश और एल्सवर्थ हंटिंगटन का सम्बन्ध किन देशों से है ?

Ans. ग्रिफिथ टेलर- आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता, (Griffith Taylor - Australian geographer,

जीन ब्रूंश- फ़्रांसीसी भूगोलवेत्ता, Jean Brunch - French geographer,

एल्सवर्थ हंटिंगटन- अमेरिकी भूगोलवेत्ता  Ellsworth Huntington - American geographer)

Q 60 किस अर्थव्यवस्था को लुटेरी अर्थव्यवस्था’ (Robber Economy) कहते हैं ?

Ans. खनन आधारित अर्थव्यवस्था को (mining-based economy)

Q 61 लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्यक्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक क्या है ?

Ans. प्रौद्योगिकी (Technology) अथवा तकनीकी

Q 62 कल्याणपरक विचारधारा का मूल बिंदु कौन से हैं ?

Ans. क्या, कहाँ, कब, कैसे, क्यों और कौन आदि यानी Wh family, what, where, when, how, why and who.

Q 63 मानव भूगोल के उद्देश्य बताइए I

Ans.

1. यह जानना कि मानव ने किन - किन प्रदेशों में क्या क्या विकास किया है। यह रचनात्मक या विध्वंसक हो सकता है।

2. यह जानना कि मानव और प्रकृति या वातवरण के बीच कौन कौन से सम्बन्ध हैं

3. यह जानना कि विभिन्न क्षेत्रों में बसा मानव अपने वातावरण से किस प्रकार अनुकूलन और समायोजन स्थापित करता है।

Q 64 एक विषय के रूप में भूगोल कैसा अध्ययन क्षेत्र है ?

Ans. समाकलनात्मक, आनुभविक एवं व्यवहारिक

Q 65 पृथ्वी के दो प्रमुख घटक कौन से हैं ?

Ans.

1. भौतिक पर्यावरण या प्रकृति  (माता प्रकृति)

2. मनुष्य

Q 66 किसी समाज के सांस्कृतिक विकास के स्तर का सूचक क्या है ?

Ans. प्रौद्योगिकी ( क्योंकि प्रौद्योगिकी मनुष्य पर पर्यावरण की बंदिशें कम कर देती है)

Q 67 बेंदा कहाँ रहता था ? वह क्या काम करता था ?

Ans. अध्याय में बेंदा नाम का व्यक्ति मध्य भारत के अबूझमार क्षेत्र के जंगलों में झोपड़ियों रहता था। वह छोटी लंगोटी पहने और हाथ में कुल्हाड़ी लिए पेंडा (वन) का सर्वेक्षण करता है।

Q 68 मध्य भारत के अबूझमार क्षेत्र के जंगलों में रहने वाला जनजातीय समुदाय किसे माता प्रकृतिके रूप में मानते हैं?

Ans. भौतिक वातावरण को

Q 69 मानवीय क्रियाएँ सांस्कृतिक भू दृश्यों की रचना करती हैं I स्पष्ट करें I

Ans. मानवीय क्रियाओं की छाप हर जगह मिल जाती है। जैसे पहाड़ों पर विश्रामगृह, विशाल नगर, रेलवे लाइन, सड़कमार्ग, खेत, उद्यान, चरागाह, तटों, पर पतन (पोर्ट), महासागरीय तल पर समुद्री मार्ग तथा अन्तरिक्ष में उपग्रह आदि। कुछ विद्वान् इन सांस्कृतिक भू दृश्यों को सम्भववाद भी कहते हैं।

Q 70 क्षेत्रीय विभेदन उपागम का मुख्य लक्षण क्या है ?

Ans. एक प्रदेश अन्य प्रदेशों से किस प्रकार और कैसे भिन्न है। इसमें क्षेत्रीय विशेषताओं की पहचान पर बल दिया जाता है।

Q 71 प्रादेशिक विशलेषण उपागम का मुख्य लक्षण क्या है ?

Ans. इसमें प्रदेश के सभी पक्षों के विस्तृत लक्षणों का अध्ययन किया जाता है।

Q 72 मानव भूगोल में 1970 के दशक में किन तीन नए विचारों का उदय हुआ ?

Ans. मानवतावादी उपागम, आमूलवादी उपागम, व्यवहारवादी उपागम

Q 73 किस काल को भूगोल में उत्तर आधुनिकतावाद कहते हैं ?

Ans. 1990 के दशक को

Q 74 चार्ल्स डार्विन की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या है ?

Ans. Origin Of Species (प्रजातियों का उदभव)

Q 75 आधुनिक भूगोल के जनककिसे कहा जाता है ?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) को।

Q 76 ‘Anthropogeographie’ किस की लिखी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल

Q 77 मानव को जीवित रहने के लिए प्रकृति से सहयोग प्राप्त करना अनिवार्य है” – यह कथन किस का है?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) का।

Q 78 रेटजेल की प्रसिद्ध शिष्या कौन थी ?

Ans. ऐलेन सी. सैम्पुल

Q 79 मनुष्य ने रहने के लिए घर बनाया, नदी पार करने के लिए पुल बनाया I” मनुष्य के ये कार्य मानव भूगोल की किस विचारधारा के अंतर्गत रखे जा सकते हैं?

Ans. संभववाद

Q 80 मानव भूगोल के अध्ययन के रूप में प्रादेशिक विशलेषणकिस समय अवधि में उपागम के रूप प्रचलित हुआ ?

Ans. उत्तर आधुनिक काल में

Q 81 उपनिवेश युग में अन्वेषणों (खोजों) को गति मिली, इससे मानव भूगोल के अध्ययन में क्या मदद मिली ?

Ans. इससे विभिन्न प्रदेशों (प्रादेशिक उपागम) के अध्ययन में मदद मिली।

Q 82 प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के तरीके सुझाइए I

Ans.

1.प्राकृतिक संसाधनों की उपयोगिता को समझे

2.संसाधनों के प्रति सुरक्षात्मक (3R = Reduce - Reuse - Recycle) व्यवहार करते हुए

3.प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके

4.प्रकृति के प्रति प्रेम पूर्वक आचरण द्वारा

Q 83 राजनीतिक भूगोल के दो उपक्षेत्र बताओ I

Ans. 1) निर्वाचन भूगोल  2) सैन्य भूगोल

Q 84 नव निश्चयवाद की विशेषताएं बताइए I

Ans.

1. यह विचाधारा, पर्यावरणीय निश्चयवाद और सम्भववाद के बीच का मार्ग प्रस्तुत करती है।

2. इसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना समस्याओं को सुलझाने पर बल दिया जाता है।

3. इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य न तो पूर्ण रूप से प्रकृति पर निर्भर हो सकता है और न ही प्रकृति से स्वतंत्र रहकर जी सकता है।

4. प्रकृति पर विजय पाने के लिए हमें प्रकृति के नियमों का पालन करना होगा।

5. विकास करते समय हमें प्राकृतिक सीमाओं (Limitations) का ध्यान रखना होगा। जैसे औद्योगिक विकास करते समय जंगलों को नष्ट होने से बचना होगा, खनन करते समय अति दोहन से बचना होगा।

Q 85 मानव भूगोल की मानवतावादी विचारधारा की विशेषताएं बताइएI

Ans.

1. इस विचारधारा का उद्देश्य है मानव भूगोल के अध्ययन को मानव के कल्याण एवं सामाजिक चेतना से जोड़ना।

2. इस विचारधारा का उदय 1970 के दशक में हुआ।

3. इसमें आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे पक्षों पर ध्यान दिया जाता है। 

4. यह मनुष्य की केन्द्रीय एवं क्रियाशीलता पर बल देती है।

5. इसमें प्रादेशिक असमानता, निर्धनता, अभाव जैसे विषयों के कारणों एवं उनके उपायों पर बल दिया जाता है।

Q 86 किन मानवीय मूल्यों के आधार पर मानव, भौतिक या प्राकृतिक संसाधनों को बचाए रख सकता है ?

Ans.

1. प्राकृतिक संसाधनों की उपयोगिता को समझे

2. संसाधनों के प्रति सुरक्षात्मक (3R = Reduce - Reuse - Recycle) व्यवहार करते हुए

3. प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके

4. प्रकृति के प्रति प्रेम पूर्वक आचरण द्वारा

5. अत्यधिक उपभोग के लालच से मुक्त होकर

Q 87 प्रौद्योगिकी विकास के लिए प्रकृति का ज्ञान कैसे महत्वपूर्ण है ?

Ans.

1. प्रौद्योगिकी किसी समाज के सांस्कृतिक विकास का सूचक है

2. घर्षण के नियमों को समझकर मनुष्य ने आग की खोज की

3. DNA और आनुवंशिकी के रहस्यों को जानकर, मनुष्य ने अनेक बिमारियों पर विजय प्राप्त की

4. वायु की गति के नियम के प्रयोग से ही तीव्र वायु परिवहन सम्भव हो सका

Q 88 मानव भूगोल का उदभव कब भौगोलिक अध्ययन की शाखा के रूप में हुआ ?

Ans. 20वीं शताब्दी में।

Q 89 क्या प्राचीन महाकाव्य भौगोलिक सूचनाओं के स्रोत हैं ?

Ans. हाँ

Q 90 कौन, कहाँ, कब और कैसे ? यह किस विचारधारा का मूल बिंदु है ?

Ans. कल्याणपरक विचारधारा

Q 91 क्या स्थानिक संगठन मानव भूगोल का उपागम है ?

Ans. हाँ

Q 92 क्या मात्रात्मक क्रांति मानव भूगोल का उपागम है ?

Ans. नहीं

Q 93 ज्योग्राफिया जनरेलिस पुस्तक किस विद्वान् ने लिखी है ?

Ans. बर्नाड वेरेनियस

Q 94 प्रजातियों का उदभव पुस्तक किस विद्वान् ने लिखी है ?

Ans. चार्ल्स डार्विन

Q 95 एन्थ्रोयोज्याग्राफी पुस्तक किस विद्वान् ने लिखी है ?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल

Q 96 प्रिंसीपल्स डी जियोग्राफी हयूमेन पुस्तक किस विद्वान् ने लिखी है ?

Ans. विडाल डी ला ब्लांश

Q 97 आधुनिक मानव भूगोल का संस्थापक या जनक किसे कहते हैं ?

Ans. फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) को।

Q 98 फ़्रांस के किन्हीं दो विद्वानों के नाम लिखो I

Ans. पॉल विडाल डी ला ब्लांश, लूसियन फेब्रे (Lucien Favre), ईसा बोमेन (Isaiah Bowman), कार्ल सावर (Carl O. Sauer), जीन ब्रूंश (Jean Brunches) तथा अल्बर्ट डिमाजियां (Albert Demangeon)

Q 99 संसाधनों के प्रति सुरक्षात्मक “3R” का क्या अर्थ है?

Ans. 3R = Reduce - Reuse - Recycle

Q 100 ग्रिफिथ टेलर, जीन ब्रूंश और एल्सवर्थ हंटिंगटन का सम्बन्ध किन देशों से है ?

Ans. ग्रिफिथ टेलर का आस्ट्रेलिया से, जीन ब्रूंश का फ़्रांस से तथा एल्सवर्थ हंटिंगटन का संबंध अमेरिका से है।

Popular Posts

आंकड़े – स्रोत और संकलन Chapter 1 Class 12 Geography Practical File (Hindi Medium)

Click Below for Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) NEXT Chapter Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण Open Chapter as Pdf Related Video  कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें?   How to prepare practical file for class 12 geography? You Can Also Visit...   Class 9 Social Science Chapter wise Solution   Class 10 Social Science Chapter wise Solution   Class 11 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Class 12 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Motivational Stories

Class 12 Geography Maps Solution

Ø Fill up the following Chapter wise Topics on Blank World Political Map CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 4 Primary Activities Areas of subsistence gathering Major areas of nomadic herding of the world Major areas of commercial livestock rearing Major areas of extensive commercial grain faming Major areas of mixed farming of the World CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 7 Transport, Communication and Trade Terminal Stations of  transcontinental railways Terminal Stations of  Trans-Siberian  transcontinental railways  Terminal Stations of  Trans Canadian  railways Terminal Stations of Trans-Australian Railways Major Sea Ports : Europe: North Cape, London, Hamburg North America: Vancouver, San Francisco, New Orleans South America: Rio De Janeiro, Colon, Valparaiso Africa: Suez and Cape Town Asia: Yokohama, Shanghai, Hong Kong, Aden, Karachi, Kolkata Australia: Perth, Sydney, Melbourne Major Airports: Asia: Tokyo, Beijing, Mumbai, Jeddah, Aden Africa:...

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography?

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? Chapter 1 आंकड़े – स्रोत और संकलन (Hindi Medium) Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण (Hindi Medium) Chapter 3 आंकड़ों का आलेखी निरूपण (Hindi Medium) Chapter 4 स्थानिक सूचना प्रौद्योगिकी (Hindi Medium) How to prepare practical file for class 12 geography? Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) Chapter 2 Data Processing (English Medium) Chapter 3 Graphical Representation of Data (English Medium) Chapter 4 Spatial Information Technology (English Medium) Click Below for Class 12th Geography Practical Paper - Important Question Class 12 Geography Practical Sample Paper Related Video कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? Click Below for How to prepare class 11th Geography Practical file (English Medium) You Can Also Visit  Class 9 Social Science Chapter Wi...

5000+ Geography Questions

Class 9 Geography Maps, Class 11Geography Maps

Visit and Subscribe My YouTube Channel  " Ultimate Geography " Follow me on Facebook  " Abhimanyu Dahiya "   Join My Telegram Group " Ultimate Geography "    Save  💦 Water  , Save Environment,  Save  Earth, Save Life. 💦 जल  है तो कल है।  💦 जल  ही जीवन है। You Can Also Visit  Do You Know Search Me Online Using Keywords  #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography