वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया और नीदलैंड्स के बीच हुए मैच के दौरान 25 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैक्सवेल की जिंदगी ने सबको एक बड़ी सीख दी, कि जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी, लेकिन आपने उनका हौंसलों के साथ सामना करना है।
हुआ ये कि इस मैच के दौरान क्रिकेटर मैक्सवेल की तबीयत खराब थी। जब वे ड्रेसिंग रूम में थे तब वे बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे। जब वे क्रीज पर पहुँचे तो उनको ठंड लग रही थी और उनको खुद से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। उनके ट्रैनर ने उनको आराम करने की सलाह दी, लेकिन मैक्सवेल ने प्राथमिक उपचार लिया और मैदान न छोड़ने निर्णय लिया। फिर इसी मैच में नीदलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली और आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 399 रन का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में नीदलैंड की पारी 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई तथा ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
During the match between Australia and Netherlands during the World Cup Cricket 2023 on 25 October 2023, the life of Australian cricketer Maxwell taught everyone a big lesson that there will be difficulties in life, but you have to face them with courage.
What happened was that cricketer Maxwell was unwell during this match. He didn't want to bat when he was in the dressing room. When he reached the crease, he was feeling cold and did not have many expectations of himself. His trainer advised him to rest, but Maxwell took first aid and decided not to leave the field. Then in the same match, he played a record century against Netherlands and Australia gave a huge target of 399 runs to Netherlands, in response to which Netherlands' innings was reduced to 90 runs in 21 overs and Australia registered a big win by 309 runs.
You Can Also Visit