Skip to main content

असंभव कुछ भी नहीं, कहावत समय के साथ बदल सकती हैं - खजूर से उदाहरण देखें


नासा का क्लाइमेट चेंज पर अध्ययन आधारित जर्नल नेचर में 21 जून को प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में चांद पर हलचल के चलते धरती पर आने वाली बाढ़ को 'उपद्रवी बाढ़' कहा गया है। इस तरह की बाढ़ तटीय इलाकों में आती है, जब समुद्र की लहरें रोजाना की औसत ऊंचाई के मुकाबले 2 फीट ऊंची उठती हैं। घर और सड़क सब जलमग्न हो जाते हैं और दैनिक दिनचर्या प्रभावित होती है।