Que. What is Cloud Burst? बादल का फटना क्या है?
Ans. बहुत थोड़े समय में बहुत अधिक बारिश का होना बादल का फटना (Cloud Burst / क्लाउड बर्स्ट ) कहलाता है।
इसमें अल्प समय में ही बादल बहुत अधिक मूसलाधार बारिश कर देते हैं।
यह घटना सामान्यत: पहाड़ी क्षेत्रों में ही होती है। इससे नदी – घाटियों में अल्प समय के लिए अचानक बाढ़ (flash flood / फ्लैश फ्लड्स) जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। जैसे - सोमवार 12.07.2021 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही मच गई, पानी में बह गईं कारें, घरों को हुआ नुकसान और दो लोग नदी में बहे गए।
क्या होता है बादल का फटना।
🌧 🌨 🌧 🌨 ⛈ ⛈
ऐसे फटता है बादल
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आर्द्रता यानी पानी लेकर आसमान में घूमते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है, तब वे अचानक फट पड़ते हैं और बहुत तेजी से बारिश होती है।
बादल फटने की घटना पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती है।
इससे होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है। एक सीमित क्षेत्र में कई लाख लीटर पानी एक साथ पृथ्वी पर गिरता है, जिसके कारण उस क्षेत्र में तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है।
इस पानी के रास्ते में आने वाली हर वस्तु क्षतिग्रस्त हो जाती है। जब गर्म हवा ऐसे बादल से टकराती है, तब भी उसके फटने की आशंका बढ़ जाती है।