Skip to main content

Tips - ATM कार्ड का इस्तेमाल करते समय याद रखें ये 9 बातें

 ATM कार्ड का इस्तेमाल करते समय याद रखें ये 9 बातें-

>> ATM या फिर POS मशीन पर ATM कार्ड का इस्तेमाल करने के दौरान अपने हाथों से कीपैड को ढक लें, जिससे कोई और आपका पासवर्ड ने देख सके.
>> इसके अलावा अपने पिन की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें.
>> किसी भी ग्राहकों को अपना पिन नंबर कार्ड पर लिखने जरूरत नहीं है.
>> कार्ड डिटेल या पिन पूछे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल्स या कॉल पर रिस्पॉन्स न दें.
>> इसके अलावा अपने बर्थ डेट, फोन नंबर या फिर अकाउंट नंबर को कार्ड के पिन की तरह इस्तेमाल न करें.
>> इसके अलावा अपनी ट्रांजेक्शन रिसेप्ट को संभाल कर रखें या फिर उसको तुरंत डिस्पोज कर दें.
>> ट्रांजेक्शन स्टार्ट करने से पहले स्पाई कैमरे को चेक करें.
>> ATM या फिर POS मशीन के दौरान कीपैड में छेड़छाड़ का ध्यान रखें.
>> ध्यान रखें कि आपका फोन नंबर अकाउंट से जुड़ा रहे जिससे ट्रांजेक्शन अलर्ट्स भी मिलते रहें.

किसी को न दें पर्सनल डिटेल्स की जानकारी
इसके अलावा बैंक ने कहा कि अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें. ऐसा करने से ग्राहकों के खाते में जमा राशि उड़ सकती है. बैंक ने कहा कि आप अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.