Skip to main content

Do You Know ? जगुआर लड़ाकू विमान की गति से भी तेज घूमती है अपनी धरती (Earth)?

क्या ये जानते हैं कि धरती की घूर्णन गति कितनी है? 

इसकी अपनी धुरी पर घूमने की गति और सूरज के चारों तरफ घूमने की गति कितनी है?

धरती अपनी धुरी (Axis) पर हर 23 घंटे, 56 मिनट और 4 सेकेंड (लगभग 24 घंटे) में एक चक्कर लगाती है। धरती की परिधि 40,070 किलोमीटर है। अगर आप इस दूरी को समय से विभाजित करें या भाग दें तो धरती की गति 1670 किलोमीटर प्रतिघंटा आती है। 

यानी यह अपनी धुरी पर इतनी गति से घूमती है, जो किसी भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट से ज्यादा है। जगुआर 1350 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ता है।  

वहीं, धरती, सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाने के लिए 1,07000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है।

पृथ्वी से संबंधित आवश्यक तथ्य

पृथ्वी की आयु 4.60 अरब वर्ष के आसपास होने का अनुमान है ।

पृथ्वी की विषुवतीय परिधि 40,067 कि०मी० है और विषुवतीय व्यास 12,757 कि०मी० है ।

पृथ्वी की ध्रुवीय परिधि 40,000 कि०मी० है, और ध्रुवीय व्यास 12,714 कि०मी० है ।

पृथ्वी का कुल सतह क्षेत्र 510,100,500 वर्ग किलोमीटर है ।

पृथ्वी का जल क्षेत्र (हाइड्रोस्फीयर) कुल सतह क्षेत्र का 70.8% और स्थलमंडल (लिथोस्फीयर) 29.2% है ।

पृथ्वी पर ताजे पानी का प्रतिशत लगभग 3% है जबकि 97% जलमंडल नमकीन या लवणीय पानी है ।

पृथ्वी तीन परतों से बनी है; भू-पर्पटी (Crust), मेंटल और केंद्रीय भाग (कोर) ।

पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूर्णन की अवधि 23 घंटे 56 मिनट 4.091 सेकेंड है ।

नक्षत्र दिवस की गणना सूर्य को आकाशगंगा का चक्कर लगाते हुए मानकर की जाती है । यह दिवस 23 घण्टे 56 मिनट की अवधि का होता है ।

सौर दिवस की गणना सूर्य को गतिहीन मानकर पृथ्वी द्वारा उसके परिक्रमण की गणना के रूप में की जाती है। 

नक्षत्र दिवस सौर दिवस से छोटा होता है ।

पृथ्वी पर पलायन वेग 11.186 किमी / सेकंड

पृथ्वी पर सर्वोच्च बिंदु माऊन्ट एवरेस्ट 8,848 मीटर की ऊँचाई पर है ।

पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थान मेरियाना गर्त है जो प्रशांत महासागर में स्थित है और जिसकी गहराई 11033 मीटर के लगभग है।