Skip to main content

देश में कितने मेट्रोलॉजिकल सब डिविजन हैं? How many Meteorological sub division in India?

Que देश में कितने मेट्रोलॉजिकल सब डिविजन हैं?

Ans भारतीय मौसम विभाग देश को 36 मेट्रोलॉजिकल सब डिविजन में बांटता है।
ये सब अलग अलग भौगोलिक स्थितियों वाले क्षेत्र हैं। जैसे – यूपी में दो, ईस्ट और वेस्ट दो सबडिविजन हैं, तो गुजरात में सौराष्ट्र और बाकी गुजरात अलग डिविजन है। इसी तरह राजस्थान में भी ईस्ट और वेस्ट दो डिविजन हैं। महाराष्ट्र में एक तरह से 04 डिविजन हैं- कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र। 

Que देश के मौसम सबडिविजन को कैसे समझें?
Ans. इसके लिए निम्नलिखित मानचित्र को देखें:
देश के मेट्रोलॉजिकल सब डिविजन का मैप, जिससे पता चलता है कि देश को मौसम के हिसाब से कितने हिस्सों में बांटा गया है।