Skip to main content

हवाना सिंड्रोम क्‍या है? इसके कारण, लक्षण और प्रभाव क्या हैं? What is Havana Syndrome? What are its causes, symptoms and effects?

 हवाना सिंड्रोम क्‍या है?

यह एक अजीबोगरीब बीमारी की स्थिति है जिसमें लोगों को होटल के कमरों या घरों में अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं और शरीर में अजीब सी सेंसेशन महसूस होती है। इस अजीबोगरीब बीमारी को 'हवाना सिंड्रोम' नाम दिया गया।

हवाना सिंड्रोम का संभावी कारण क्या है?

हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (National Academies of Sciences), USA की एक रिपोर्ट में हवाना सिंड्रोम का संभावी कारण निर्देशित माइक्रोवेव विकिरण (Directed Microwave Radiation) को बताया गया है।

हवाना सिंड्रोम का नाम ‘हवाना’ क्यों रखा गया है?

2016 के उत्तरार्द्ध में हवाना (क्यूबा की राजधानी) में तैनात USA के राजनयिकों और अन्य कर्मचारियों ने अजीब सी आवाज़ें सुनाई देने तथा शारीरिक संवेदनाओं के बाद इस बीमारी को महसूस किया।

हवाना सिंड्रोम के लक्षण

इस बीमारी के लक्षणों में मिचली, तीव्र सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, नींद की समस्या आदि शामिल हैं, जिन्हें हवाना सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है।

नैशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, कुछ लक्षण अचानक महसूस होते हैं तो कुछ लंबे वक्‍त तक रहते हैं।

तेज आवाजें सुनाई देना (क्लिक, चहचहाहट और घसीटने जैसी आवाजें, एक या दोनों कानों में दर्द, कुछ लोगों को एक खास दिशा से परेशानी हुई, कुछ को किसी जगह से), टिनिटिस (कान में सीटियां बजना), सुनने की क्षमता कम होना, सिर के अंदर तेज दबाव या वाइब्रेशन, याद रखने या फिर ध्‍यान में समस्‍या, देखने में परेशानी, जी मिचलाना, लड़खड़ाना, बैलेंस बिगड़ना, सिर चकराना,

लंबे वक्‍त तक रहने वाले लक्षण – सिरदर्द, एकाग्रता बिगड़ना, नींद न आना, डिप्रेशन, बैलेंस बिगड़ना आदि। हवाना में कर्मचारियों को मुख्य रूप से अनिद्रा तथा सिरदर्द जैसी समस्याओं के साथ ही वेस्टिबुलर प्रसंस्करण (Vestibular Processing) और संज्ञानात्मक (Cognitive) समस्या को लंबे समय तक झेलना पड़ा।

इस सिंड्रोम से प्रभावित कर्मचारियों में से कुछ तो ठीक हो गए लेकिन कुछ अन्य प्रभावित लोगों के जीवन में  सामान्य काम-काज भी इसने प्रभावी रूप से बाधित किया।

'हवाना सिंड्रोम' कैसे होता है?

वैज्ञानिकों के बीच एक राय नहीं है। अमेरिका की नैशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, सबसे मुमकिन थियरी यह है कि 'डायरेक्‍टेड, पल्‍सड रेडियो फ्रीक्‍वेंसी एनर्जी' (Directed Microwave Radiation) से यह सिंड्रोम होता हो

सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्‍स ने कहा है कि बहुत हद तक संभव है कि यह सिंड्रोम इंसान के नियंत्रण में हो।

अमेरिका के ज्‍यादातर अधिकारी मानते हैं कि यह इलेक्‍ट्रॉनिक हथियारों से किया गया हमला है।

NAS रिपोर्ट ने लक्षणों की व्याख्या करने के लिये चार संभावनाओं - संक्रमण, रसायन, मनोवैज्ञानिक कारक और माइक्रोवेव ऊर्जा की जाँच की तथा निर्देशित स्पंदित माइक्रोवेव विकिरण (Directed Pulsed Microwave Radiation) ऊर्जा को सबसे उपयुक्त पाया गया।

हालांकि किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।

कहां-कहां मिले हैं 'हवाना सिंड्रोम' के मामले?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'हवाना सिंड्रोम' के मामले अब हर महाद्वीप से आने लगे हैं। क्‍यूबा के बाद चीन, जर्मन, ऑस्‍ट्रेलिया, ताईवान और यहां तक कि वाशिंगटन डीसी में भी इसके केस मिले। भारत में 'हवाना सिंड्रोम' के लक्षण नजर आने का यह पहला मामला है।

अमेरिकी की बहुचर्चित खुफिया एजेंसी सीआईए के मुखिया विलियम बर्न्‍स इस महीने भारत आए थे। बर्न्‍स तालिबान राज पर भारत के साथ चर्चा करना चाहते थे लेकिन उन्‍हें यहां एक और महासंकट से जूझना पड़ गया। सीआईए चीफ के दल के एक सदस्‍य पर हवाना सिंड्रोम की तरह से रहस्‍यमय हमला हुआ और उसे अमेरिका में इलाज कराना पड़ गया।