Skip to main content

कर्मचारी अपनी वार्षिक सैलरी स्टेटमेंट स्वयं कैसे डाउनलोड करें? How can employees download their annual salary statement themselves?

हरियाणा सरकार के कर्मचारी अपने मोबाईल, टैब अथवा कंप्युटर / लैपटॉप पर अपनी मासिक सैलरी स्लिप और वार्षिक सैलरी स्टैट्मन्ट स्वयं देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 
इसके लिए निम्नलिखित steps का अनुसरण कीजिए: -
👉Open the Browser / Google on any device and search Intraharyana, Click on Intra Haryana Link
वेबपेज ओपन होने के बाद आप स्क्रीन के दाएं तरफ Login with OTP या Password देखेंगे। आप कोई भी एक तरीका अपना कर लॉगिन कर सकते हैं। 

💥Mobile login में आपको "Enter Mobile No." लिखे स्थान पर अपना वो mobile नंबर लिखना है, जो HRMS या E-Salary के साथ जुड़ा है तथा सामने दिए Get OTP पर क्लिक कर दें। कुछ समय में ही आपके पास इंट्रा हरियाणा डिपार्ट्मन्ट की ओर से OTP प्राप्त होगा। उसे इन्टर करें और लॉगिन करें। 
💥Password Login के लिए आपको आपका Payee Code (जिसे सामान्य रूप से Salary Code भी कहते हैं) और Password की आवश्यकता होगी तथा नीचे दिए गए कोड को भरना होगा। (यदि आप पहली बार पासवर्ड लॉगिन कर रहे हैं तो आपको New Registration पर क्लिक करना होगा और जो भी प्रोसेस आएगी उसे फॉलो करना होगा। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे दिए Forgot Password? पर क्लिक करके प्रोसेस पूरी करनी होगी)। 

👉जब आप successfully लॉगिन कर जाएं तो वेबपेज के बाईं तरफ main menu और उसके नीचे Sub menu देखेंगें। इसमें आपको esalary service पर क्लिक करना होगा। 

👉इसके बाद आप मासिक सैलरी स्लिप के लिए Salary Slip पर और वार्षिक स्टैट्मन्ट के लिए Annual Salary Statement पर क्लिक करें।  

👉Annual Salary Statement पर क्लिक करने पर आपको Session Select करना है (जिसकी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी क्योंकि By Default यह Latest Session पर ही होता है), तथा नीचे दिए गए Show पर क्लिक कर दें। 

👉इसके बाद एक नए पेज पर पीडीएफ़ फाइल ओपन होगी जिसमें आपकी सभी मासिक डिटेल्स होंगी। यदि Show पर क्लिक करने पर कुछ भी ओपन ना हो तो अपने Browser के Pop Up Tab (जो आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं तरफ पॉप up के रूप में दिखाई देगा) पर Allow कर दें।  

👉अंत में आप Logout अवश्य कर दें। 
Thanks 

You can also visit

Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography