Skip to main content

मानव भूगोल प्रकृति और विषय क्षेत्र महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Human Geography Nature and Scope Important Questions and Answers

Question 1 भूगोल शब्द से आप क्या समझते हैं ?
Ans.
भूगोल, शब्द दो शब्दों, भू + गोल अर्थात् पृथ्वी गोल है, से मिलकर बना है। 
गोलाकार पृथ्वी का अध्ययन करना भूगोल कहलाता हैI भूगोल को अंग्रेजी में Geography कहते हैं
 Geography मूल रूप से ग्रीक भाषा का शब्द है , जो Geo अर्थात् “पृथ्वी” तथा Graphiya अर्थात् “वर्णन करना” से मिलकर बना है अर्थात् पृथ्वी का वर्णन करना,Geography कहलाता है

“वह विज्ञान या अध्ययन शास्त्र, जो पृथ्वी व इसके चारों ओर फैले भौतिक व मानवीय तत्वों का अध्ययन करता है”


Question 2 मानव भूगोल की प्रकृति कैसी है ?
Ans.
मानव भूगोल, भौतिक पर्यावरण और मानव – जनित सामाजिक – सांस्कृतिक पर्यावरण के अंत सम्बन्धों का अध्ययन, उनकी पारस्परिक अन्योन्यक्रिया (Interaction) के द्वारा करता है


Question 3 निश्चयवाद या नियतिवाद या प्रकृतिवाद या पर्यावरण/ वातावरण निश्चयवाद (Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?
Ans. इस विचारधारा का प्रतिपादन जर्मन भूगोलवेता फ्रेडरिक रेटजेल, ने किया थाI रेटजेल का मत था कि “मानव, अपने वातावरण की उपज” है

किसी सामाजिक समूह, समाज या राष्ट्र का इतिहास, उसकी जीवन – शैली और उसका विकास, मुख्य रूप से पर्यावरण के भौतिक कारकों, जैसे – धरातल, जलवायु, अपवाह, वनस्पति, मिट्टी आदि द्वारा नियंत्रित होता है
 मनुष्य तो केवल अपने क्षेत्र के वातावरण के साथ समायोजन (Adjust) करके स्वयं को वहाँ रहने योग्य बनाता है
इस विचारधारा के समर्थकों में इबन खाल्दुन, अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट, कार्ल रिटर, फ्रेडरिक रेटजेल, एल्सवर्थ हंटिंगटन व कुमारी ऐलन चर्चिल सेम्पल आदि भूगोलवेता रहे हैं

इन सब भूगोलवेत्ताओं का मानना था कि प्रकृति महान है
 मनुष्य प्रकृति का दास हैI मनुष्य को अपनी सभी क्रियाएं प्राकृतिक वातावरण के नियन्त्रण में रहते हुए करनी पड़ती हैं मनुष्य की आर्थिक क्रियाएँ भी प्रकृति द्वारा नियंत्रित रहती हैंI जैसे – उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्रों में एस्कीमो, जायरे या कांगो बेसिन के पिग्मी व कालाहारी मरुस्थल (नामीबिया) के बुशमैन कबीले, आज भी आखेट (शिकार) व संग्रहण द्वारा अपना जीवन यापन कर रहे हैं

Question 4 संभववाद या सम्भावनावाद (Possibilism) विचारधारा क्या है ?
Ans.
यह फ्रांसीसी विचारधारा है जिसका प्रतिपादन (पर्वतक) पॉल विडाल डी ला ब्लांश ने कियाI लूसियन फैबव्रे, ईसा बोमेन, कार्ल सावर, ब्रूंश तथा डिमाजियां आदि विद्वान् इस विचारधारा के समर्थक रहे

इस विचारधारा के समर्थकों का मानना है कि वातावरण मानव की क्रियाओं को सीमित करता है, पर उसमें कुछ सम्भावनाएं मनुष्य अपनी सुझबूझ एवं बुद्धि – बल पर तलाश लेता है
। जैसे –
Ø उफनती नदियों पर बांध बनाकर उनको नियंत्रित करना
Ø थार (राजस्थान) जैसे मरुस्थलीय क्षेत्रों में ‘इंदिरा गाँधी नहर’ जैसी नहरें पहुंचना
Ø ढलान के विपरीत लिफ्ट सिंचाई तथा उठान नहरें बनाना
Ø समुद्र को पीछे धकेलकर (नीदरलैंड में) जमीन प्राप्त करना (जिसे वहाँ पोल्डर्स कहते हैं)
Ø पहाड़ी ढलानों पर सीढ़ीनुमा खेत बनाना
Ø वायुमंडल से नाइट्रोजन को खींचकर उर्वरक बनाना
Ø कृत्रिम रूप से वर्षा करवाना अथवा वर्षा को बरसने से पूर्व ही रोकना
Ø चिलचिलाती धूप से बचने हेतू वातानुकूलित गाड़ियाँ व मकान बनाना

इस प्रकार मनुष्य अपनी सुझबूझ एवं बुद्धि – बल, संकल्पशक्ति व कौशल से सफलता के मार्ग प्रशस्त करता है


Question 5 नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?
Ans. जहाँ नियतिवादी विद्वान् प्रकृति को समस्त मानवीय क्रियाओं का नियंत्रक (Determinant) मानते हैं, वहीं सम्भववादी विद्वान् प्रकृति के इस नियंत्रण में कुछ संभावनाओं को तलाशते हैं इन दोनों विचारधाराओं के समन्यव के रूप में एक तीसरी विचारधारा आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर ने प्रस्तुत की, जो पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन या विचारधारा है

ग्रिफिथ टेलर ने इस विचारधारा को नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद (STOP and GO DETERMINISM) अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद या नव नियतिवाद (Neo Environmental Determinism) कहा है

ग्रिफिथ टेलर का मानना था कि “वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का पूर्ण विजेता है ; दोनों का एक दूसरे से क्रियात्मक सम्बन्ध है

उसने इस कथन को समझाने हेतू उदाहरण स्वरूप यातायात चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से उदाहरण प्रस्तुत किया; कि जिस प्रकार ट्रैफिक चौराहे पर खड़ा सिपाही या लाल बत्ती कुछ समय के लिए ट्रैफिक को नियंत्रित तो कर सकते हैं, पर पूर्ण रूप से सदा के लिए नहीं रोक सकते हैं अर्थात रुको (लाल बत्ती) और जाओ (हरी बत्ती) का सिद्धआंत

इसी प्रकार प्रकृति मानव को अपने नियन्त्रण में तो रखती है परन्तु मानव उसमें अपने विवेक व बुद्धि से सम्भावनाएं प्रस्तुत करता है
। इसके विपरीत कभी – कभी जब मानव अपने आपको सर्वोपरी समझने लगता है तो प्रकृत्ति अपनी पलक झपकाने मात्र अवधि एवं शक्ति से मानव को अपना रूद्र रूप दिखाती है। जैसे – भयंकर भूकम्प व सुनामी, सूखा एवं बाढ़ आदि दूसरे शब्दों में नव – निश्चयवाद विचारधारा के समर्थकों का मानना है कि “मानव प्रकृति का आज्ञापालक बनकर ही इस पर विजय प्राप्त कर सकता है

Question 6 मानव भूगोल का अध्ययन करने की विधियाँ कौन सी हैं ? OR क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach) और प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach) में अंतर बताइए

Ans. क्रमबद्ध भूगोल (Systematic Approach)
1. भूगोल की वह शाखा जो भौगोलिक तथ्यों की क्षेत्रीय विशेषताओं का क्रमबद्ध अध्ययन करती है

2. यह अध्ययन एकांकी रूप में होता है

3. यह अध्ययन राजनीतिक इकाइयों पर आधारित होता है यह अध्ययन खोज और तथ्यों को प्रस्तुत करता है

प्रादेशिक भूगोल (Regional Approach)
1. भूगोल की वह शाखा जो भौगोलिक तथ्यों की प्रदेश के आधार पर अध्ययन करती हैI जैसे – मानसून प्रदेश, टुन्ड्रा प्रदेश आदि

2. यह अध्ययन समाकलित होता है

3. यह अध्ययन भौगोलिक इकाइयों पर आधारित होता है यह किसी प्रदेश के भौतिक वातावरण तथा मानव के बीच सम्बन्ध को प्रकट करता है
Question 1 What do you understand by the word geography?
Ans. The word Geography is made up of two words, Bhoo + Gol i.e. the Earth is round.
Studying the spherical earth is called Geography. Geography is called Geography in English. Geography is basically a Greek word, which is made up of Geo meaning “Earth” and Graphiya meaning “to describe”, i.e. describing the Earth, it is called Geography.

“That science or study, which studies the Earth and the physical and human elements spread around it”.

Question 2 What is the nature of human geography?
Ans. Human geography studies the relationship between physical environment and human-generated social-cultural environment through their mutual interaction.

Question 3 What is Determinism or Determinism or Naturalism or Environmental Determinism ideology?
Ans. This ideology was propounded by the German geographer Friedrich Ratzel. Ratzel opinion was that “human beings are the product of their environment”.
The history of any social group, society or nation, its life style and its development are mainly controlled by the physical factors of the environment, such as surface, climate, drainage, vegetation, soil etc. Man makes himself capable of living there only by adjusting to the environment of his area.
Supporters of this ideology include geographers like Ibn Khaldun, Alexander von Humboldt, Carl Ritter, Frederick Ratzel, Ellsworth Huntington and Miss Ellen Churchill Semple.
All these geographers believed that nature is great. Man is a slave of nature. Man has to do all his activities while remaining under the control of the natural environment. The economic activities of humans are also controlled by nature. For example, the Eskimos in the northern polar regions, the Pygmies of Zaire or the Congo Basin and the Bushmen tribes of the Kalahari Desert (Namibia) are still earning their living through hunting and gathering.

Question 4 What is Possibilism ideology?
Ans. This is a French ideology which was propounded by Paul Vidal de la Blanche. Scholars like Lucien Fabvre, Jesus Boman, Carl Sauer, Brunsch and Dimazian etc. were supporters of this ideology.
Supporters of this ideology believe that the environment limits human actions, but man explores some possibilities in it on the strength of his understanding and intelligence. As -
Ø Controlling swollen rivers by building dams on them.
Ø Reaching canals like 'Indira Gandhi Canal' in desert areas like Thar (Rajasthan)
Ø Building lift irrigation and lift canals against the slope.
Ø To gain land (in the Netherlands) by pushing back the sea (called polders there)
Ø Creating terraced fields on hill slopes
Ø Making fertilizer by pulling nitrogen from the atmosphere
Ø To cause rain artificially or to stop it before it rains.
Ø Making air-conditioned vehicles and houses to protect from the scorching sun

In this way, man paves the way for success with his wisdom, intelligence, strength, determination and skill.

Question 5 What is Neo-Determinism or Modern Determinism or Stop and Go Determinism or Scientific Determinism ideology?
Ans. While determinist scholars consider nature to be the controller of all human activities, while possibilist scholars look for some possibilities in this control of nature. As a coordination of these two ideologies, a third ideology was presented by Australian geographer Griffith Taylor, which is based on environmental factors. It is a philosophy or ideology between the extremes of determinism and possibilism.
Griffith Taylor has called this ideology Neo-Determinism or Modern Determinism or STOP and GO DETERMINISM or Scientific Determinism or Neo Environmental Determinism.
Griffith Taylor believed that “in reality neither nature has complete control over man nor is man the complete conqueror of nature; Both have a functional relationship with each other.”
To explain this statement, he presented the example of a traffic police constable standing at a traffic intersection; Just like a policeman standing at a traffic intersection or a red light can control the traffic for some time, but cannot stop it completely forever, that is, the principle of stop (red light) and go (green light).
Similarly, nature keeps man under its control but man presents possibilities in it with his discretion and intelligence. On the contrary, sometimes when man starts considering himself supreme, then nature shows its Rudra form to man with just the duration and power of the blink of an eye. Such as – severe earthquake and tsunami, drought and flood etc. In other words, the supporters of neo-determinism ideology believe that “human beings can overcome nature only by becoming obedient to it.”

Question 6 What are the methods of studying human geography? OR Explain the difference between Systematic Approach and Regional Geography.
Ans. Systematic Approach
1. That branch of geography which systematically studies the regional characteristics of geographical facts.
2. This study is done in one-on-one form.
3. This study is based on political units. This study presents findings and facts.
Regional Approach
1. That branch of geography which studies geographical facts on the basis of region. Like – Monsoon region, Tundra region etc.
2. This study is integrative.
3. This study is based on geographical units. It reveals the relationship between the physical environment of a region and humans.