Class 11th Geography BSEH Previous Year
Papers M/2022 Time -3Hrs. MM.-60
1.
सर्वप्रथम
भूगोल शब्द का प्रयोग एक ग्रीक विद्वान ________________ने किया। 1
2.
भूगोल
शब्द किन दो ग्रीक शब्दों के मेल से मिलकर बना है ? 1
3.
भौतिक
तथा मानवीय दोनों प्रकार के भौगोलिक तथ्य स्थैतिक नहीं अपितु ________होते हैं। 1
4.
राजनीतिशास्त्र
का मूल उद्देश्य राज्य क्षेत्र जनसंख्या और ____________का विश्लेषण है। 1
5.
मानव
भूगोल की दो मुख्य शाखाओं के नाम लिखिए। 1
6.
पृथ्वी
की उत्पत्ति के बारे में प्रारम्भिक व लोकप्रिय मत देने वाले जर्मन दार्शनिक का
नाम___________है। 1
7.
सभी
ग्रहों का निर्माण लगभग कितने अरब वर्षों पहले हुआ ? 1
(a) 8 अरब वर्ष
(b) 5.5 अरब वर्ष
(c) 4.6 अरब वर्ष
(d) 9 अरब वर्ष
8.
क्या
पृथ्वी की संरचना परतदार है ? (हाँ / नहीं) 1
9.
पृथ्वी
पर जीवन का विकास लगभग कितने वर्ष पहले आरंभ हुआ ? 1
(a) 400 करोड़ वर्ष
(b) 380 करोड़ वर्ष
(c) 560 करोड़ वर्ष
(d) कोई नहीं
10.
भूकंपमापी
यंत्र का नाम क्या है ? 1
11.
धरातल
पर सबसे पहले कौन – सी भूकंपीय तरंगें पहुँचती हैं ? 1
12.
सबसे
ज्यादा विनाशकारी कौन – सी भूकंपीय तरंग होती हैं ? 1
(a) P तरंग
(b) S तरंग
(c) धरातलीय तरंग
(d) कोई नहीं
13.
1912 में महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत किस जर्मन विद्वान ने
प्रस्तावित किया ? 1
14.
क्या
सीसा अलौह धातु है ? 1
15.
जब
घोलरंध्र व डोलाइन कन्दराओं के गिरने से आपस में मिलते हैं, तो उन विस्तृत खाइयों
को क्या कहते हैं ? 1
(a) सर्क
(b) एस्कर
(c) घाटी रंध्र या युवाला
(d) कोई नहीं
16.
क्या
स्वर्ण, चाँदी बहुमूल्य धातु हैं ? (हाँ / नहीं) 1
17.
हिमनद
मृत्तिका के अंडाकार समतल कटकनुमा स्थलरूप को जिसमें रेत व बजरी के ढेर होते हैं,
क्या कहते हैं ? 1
(a) बरखान
(b) युवाला
(c) ड्रमलिन
(d) कोई नहीं
18.
नव
चंद्राकार टिब्बे जिनकी भुजाएं पवनों की दिशा में निकली होती हैं, ऐसी भू – आकृति
को क्या कहते हैं ? 1
(a) ड्रमलिन
(b) मोरेन्स
(c) बरखान
(d) ऐस्कर
19.
निम्न
में से कितनी कितनी ऊँचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है ? 1
(a) 90 कि. मी.
(b) 100 कि. मी.
(c) 120 कि. मी.
(d) 150 कि. मी.
20.
पृथ्वी
का अक्ष सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की समतल कक्षा से ____________का कोण बनाता है
? 1
21.
सौर
विकिरण की परावर्तित मात्रा को पृथ्वी का _____________कहते हैं ? 1
22.
कोरिओलिस
बल दाब प्रवणता के समकोण पर कार्य करता है ? (हाँ / नहीं) 1
23.
भारत
की उत्तर से दक्षिण तक वास्तविक दूरी कितने किलोमीटर है ? 1
(a) 2980 कि. मी.
(b) 3800 कि. मी.
(c) 3214 कि. मी.
(d) 5000 कि. मी.
24.
भारत
की पूर्व से पश्चिम तक वास्तविक दूरी _________________ कि. मी. है। 1
25.
‘करेवा’
भूआकृति कहाँ पाई जाती है ? 1
(a) उत्तर – पूर्वी हिमालय
(b) पूर्वी हिमालय
(c) हिमाचल, उतराखंड हिमालय
(d) कश्मीर हिमालय
26.
क्या
चंदन वन उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन हैं ? (हाँ / नहीं) 1
27.
क्या
काली मिट्टी का दूसरा नाम रेगर है ? (हाँ / नहीं) 1
28.
क्या
जलोढ़ मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है ? (हाँ / नहीं) 1
29.
क्या मृदा
निर्माण में जीव अवशेष भी सम्मिलित होते हैं ? (हाँ / नहीं) 1
30.
क्या
मृदा के आवरण का विनाश, मृदा अपरदन कहलाता है ? (हाँ / नहीं) 1
31.
भूगोल
के अध्ययन के दो प्रमुख उपागम लिखिए। 2
32.
वेगनर
महोदय के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापन के दो कारण लिखिए। 2
33.
सूर्यातप
क्या है ? 2
34.
ओस और
तुषार के बारे में दो – दो लाइन लिखिए। 2
35.
वर्षा
के प्रकार लिखिए। 3
36.
अपसारी
और अभिसारी सीमा क्या है ? 3
37.
जलीय
चक्र क्या है ? 3
38.
पाँच
प्रमुख बायोम के नाम लिखिए। 3
39.
ज्वार –
भाटा की परिभाषा और प्रकार बतलाते हुए व्याख्या कीजिए। अथवा महासागरीय जल की लवणता
क्या है ? लवणता को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में व्याख्या कीजिए। 5
40.
पृथ्वी
की उत्पत्ति और उदभव के बारे में संक्षिप्त वर्णन कीजिए। अथवा निम्नलिखित को भारत
के रेखा मानचित्र पर अंकित करें :-
(i)
नर्मदा
नदी
(ii)
ताप्ती
नदी
(iii)
मालाबार
तट
(iv)
देहली
(v)
कोरोमण्डल
तट
[केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के
लिए]
नोट : निम्नलिखित प्रश्न केवल
दृष्टिहीन परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 40 के स्थान पर हैं :
(i)
हरियाणा
और पंजाब की राजधानी का नाम बताइए। 1
(ii)
राजस्थान
की राजधानी का नाम बताइए। 1
(iii)
हिमालय
पर्वत की सबसे ऊँची चोटी का नाम बताइए। 1
(iv) नर्मदा नदी कहाँ गिरती है ? 1
(v) गोदावरी नदी क्या पठारी नदी है ? 1