10. ‘दक्षिण – गंगा’ के नाम से किस नदी को जाना जाता
है? 1
11. नंदा
देवी जीवमण्डल निचय, निम्न में से किस राज्य में है? 1
(a) बिहार
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर – प्रदेश
(d) ओडिशा
12. निम्न
में से कितने भारत के जीवमण्डल निचय, ‘यूनेस्को’ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मान्यता
प्राप्त हैं? 1
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
13. ‘रेगड़
मृदा’ का दूसरा नाम क्या है? 1
(a) लवण मृदा
(b) काली मृदा
(c) शुष्क मृदा
(d) लेटराइट मृदा
14. निम्नलिखित
में से भारत के किस राज्य में बाढ़ अधिक आती है ? 1
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम
15. निम्नलिखित
में से किस नदी में ‘मंजोली’ नदीय द्वीप स्थित है? 1
(a) गंगा
(b) ब्रह्यपुत्र
(c) गोदावरी
(d) सिंधु
16. क्या
इतिहास, विषय कालिक संश्लेषण करता है? (हाँ / नहीं) 1
17. ‘लाप्लास’
महोदय ने किस ई. में पृथ्वी की उत्पत्ति का संश्लेषण प्रस्तुत किया ? 1
(a) 1800 ई.
(b) 1796 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1696 ई.
18. क्या
पृथ्वी की संरचना परतदार है? (हाँ / नहीं) 1
19. भूकंपमापी
यंत्र का नाम क्या है ? 1
20. ‘S’ (भूकंपीय) तरंगें पूरे छाया क्षेत्र में कितने डिग्री के परे नहीं
पहुँचती ? 1
(a) 105°
(b) 108°
(c) 102°
(d) 110°
21. क्या
सीसा (Lead) अलौह धातु (Non – Ferrous Metal) है? (हाँ / नहीं) 1
22. निम्नलिखित
में से कौन – सा कठोरतम खनिज है? 1
(a) हीरा
(b) टोपाज
(c) क्वार्ट्ज
(d) फेल्डस्पार
23. लावा
(मैग्मा) का भूतल की तरफ संचलन क्या कहलाता है ? 1
24. क्या
मृदा निर्माण में प्राकृतिक वनस्पति का भी रोल होता है ? (हाँ / नहीं) 1
25. क्या
नदी युवावस्था में ‘V’ आकार की घाटी का
निर्माण करती है ? (हाँ / नहीं) 1
26. ‘सर्क’
के शीर्ष पर अपरदन होने से कौन – सी आकृति निर्मित होती है ? 1
(a) एस्कर
(b) ड्रमलिन
(c) हॉर्न
(d) हिमोढ़
27. कितने
किलोमीटर की ऊँचाई पर ऑक्सीजन नगण्य हो जाती है ? 1
28. कौन
– सी गैस वायुमंडल में सबसे अधिक पाई जाती है ? 1
29. निम्न
में से वह प्रक्रिया कौन – सी है जिसमें द्रव, गैस में परिवर्तित होती है ? 1
(a) संघनन
(b) वाष्पीकरण
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) कोई नहीं
30. लवणता
को प्रति समुद्री जल में घुले हुए नमक की मात्रा (ग्राम में), कितना व्यक्त किया
जाता है? 1
(a) 10 ग्राम
(b) 100 ग्राम
(c) 1000 ग्राम
(d) 10000 ग्राम
31. ‘नदी
– द्रोणी’ और ‘जल – संभर’ में अंतर स्पष्ट करें। 2
32. सिंधु
नदी में ‘पंचनद’ बनाने वाली पाँच नदियों के नाम लिखें। 2
33. वन
संरक्षण को परिभाषित कीजिए। 2
34. मृदा
गठन को परिभाषित कीजिए। 2
35. अपवाह
और अपवाह – तंत्र को परिभाषित करें। 3
36. भूकंपीय
तरंगें क्या हैं ? 3
37. वर्षा के प्रकार लिखें। 3
38. महासागरीय
अध:स्थल के प्रमुख चार भाग लिखें।
39. शैल
क्या हैं? इसके प्रकारों की व्याख्या करें। OR
अपक्षय क्या है? इसके कितने प्रकार हैं? व्याख्या करें। 5
40. वायुमंडल
की संरचना की व्याख्या करें। OR निम्नलिखित
को भारत के मानचित्र पर अंकित करें :- 5
(i)
लखनऊ
(ii)
देहली
(iii)
जयपुर
(iv)
मुंबई
(v)
पणजी (गोवा)
[केवल दृष्टिहीन
परीक्षार्थियों के लिए] (प्रश्न संख्या 40 के स्थान पर)
(i)
राजस्थान की
राजधानी का क्या नाम है ? 1
(ii)
गोआ की राजधानी का
क्या नाम है ? 1
(iii)
मध्य प्रदेश की
राजधानी का क्या नाम है ? 1
(iv) क्या मुंबई महाराष्ट्र में है ? 1
(v) हिमालय पर्वत की सबसे ऊँची चोटी का नाम बताइए। 1