Skip to main content

Class 12 Geography Model Test Paper

1) GEOGRAPHY शब्द का पहली बार प्रयोग किसे विद्वान् ने किया था ? (1)
(a) फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) 
(b) कुमारी एलन चर्चिल सेम्पल (Ellen Churchill Semple)
(c) पाल विडाल डी ला ब्लांश (Vidal De La Blanche) 
(d) इरेस्थानिज (Eratosthenes)
2) ‘Cosmos’ निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता की रचना (पुस्तक) हैं ? (1)
(a) ग्रिफिथ टेलर (b) बर्नाड वेरेनियस (c) अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट (d) कार्ल रिटर
3) निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है? (1)
(a) जलाभाव (b) बेरोजगारी (c) चिकित्सा/शैक्षिणक सुविधाएँ (d) महामारियाँ
4) जनसंख्या संक्रमण सिध्यांत की प्रथम अवस्था की क्या विशेषता है? (1)
(a) उच्च प्रजननशीलता व् उच्च मर्त्यता (b) निम्न प्रजननशीलता व् उच्च मर्त्यता
(c) उच्च प्रजननशीलता व् निम्न मर्त्यता (d) इनमें से कोई नहीं
5) निम्नलिखित में से किस देश का लिंगानुपात विश्व में सर्वाधिक या उच्चतम है ? (1)
(a) लैटविया (b) जापान (c) संयुक्त अरब अमीरात (d) फ़्रांस
6) निम्न में से कौन सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया ? (1)
(a) कोलखोज (b) अंगुरोत्पादन (c) मिश्रित कृषि (d) रोपण कृषि
7) फूलों की कृषि कहलाती है :- (1)
(a) ट्रक फार्मिंग (b) कारखाना कृषि (c) मिश्रित कृषि (d) पुष्पोत्पादन
8) निम्न में से कौन - सी एकल कृषि नहीं है ? (1)
(क) डेरी कृषि (ख) मिश्रित कृषि (ग) रोपण कृषि (घ) वाणिज्य अनाज कृषि
9) निम्न में से कौन- सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ? (1)
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c) पर्यटन (d) सेवा
10) निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं ? (1)
(a) वृताकार (b) चौक पट्टी (c) रेखीय (d) वर्गाकार
11) 2006 के प्रारम्भ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे ? (1)
(a) 40 (b) 41 (c) 42 (d) 43
12) निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन - सी है ? (1)
(क) ब्रह्मपुत्र नदी (ख) सतलुज नदी (ग) यमुना नदी (घ) गोदावरी नदी
13) इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन - सा सबसे महत्वपूर्ण कारक है? (1)
(क) कृषि विकास (ख) पारितंत्र विकास (ग) परिवहन विकास (घ) भूमि उपनिवेशन
14) निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ? (1)
(क) कलपक्कम (ख) नरोरा (ग) राणाप्रताप सागर (घ) तारापुर
15) निम्नलिखित में से कौन – सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है ? (1)
(क) लौह (ख) लिग्नाइट (ग) मैगनीज (घ) अभ्रक
16) देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ? (1)
(क) सिंचाई (ख) उद्योग (ग) घरेलू उपयोग (घ) इनमें से कोई नहीं
17) निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ? (1)
(क) अजैव संसाधन (ख) अनवीनीकरण संसाधन (ग) जैव संसाधन (घ) चक्रीय संसाधन
18) निम्नलिखित में से कौन सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ? (1)
(क) आगरा (ख) भोपाल (ग) पटना (घ) कोलकाता
19) निम्नलिखित में से नगरों का कौन - सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है ? (2001 के अनुसार) (1)
(क) बृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई (ख) दिल्ली, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता
(ग) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, दिल्ली (घ) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई
20) मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की कोटि उच्चतम है ? (1)
(क) तमिलनाडु (ख) पंजाब (ग) केरल (घ) हरियाणा
21) भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0 - 6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ? (1)
(क) गुजरात (ख) हरियाणा (ग) पंजाब (घ) हिमाचल प्रदेश
22) निम्नलिखित में से कौन - सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ? (1)
(क) शिक्षा (ख) व्यवसाय (ग) काम और रोजगार (घ) विवाह
23) निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ? (1)
(क) उत्तर प्रदेश (ख) दिल्ली (ग) महाराष्ट्र (घ) बिहार
24) निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ? (1)
(क) पश्चिम बंगाल (ख) केरल (ग) उत्तर प्रदेश (घ) पंजाब
25) निम्नलिखित में से कौन - सा एक समूह भारत का विशालतम भाषाई समूह है ? (1)
(क) चीनी - तिब्बती (ख) भारतीय - आर्य (ग) आस्ट्रिक (घ) द्रविड़
26) निम्न में से कौन - सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ? (1)
(क) खेती (ख) बुनाई (ग) व्यापार (घ) आखेट
27) निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है ? (1)
(क) बाजारीय सब्जी कृषि (ख) भूमध्य सागरीय कृषि (ग) रोपण कृषि (घ) सहकारी कृषि
28) वे काम जिनमें उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते हैं, कहलाते हैं :- (1)
(क) द्वितीयक क्रियाकलाप (ख) पंचम क्रियाकलाप (ग) चतुर्थक क्रियाकलाप (घ) प्राथमिक क्रियाकलाप
29) निम्नलिखित में से कौन - सा क्रियाकलाप चतुर्थक सेक्टर से संबंधित है ? (1)
(क) संगणक निर्माण (ख) विश्वविद्यालयी अध्ययन (ग) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण (घ) पुस्तकों का मुद्रण
30) बंगलौर (कर्नाटक) के संबंध में कौन – सा एक सही नहीं है? (1)
(क) सिलिकॉन वैली ऑफ़ इंडिया (ख) भारत की इलेक्ट्रिक राजधानी
(ग) डेट्राइट ऑफ़ इंडिया (घ) अंतरिक्ष का शहर
31) वातावरण निश्चयवाद (Environmental Determinism) से आप क्या समझते हैं ? (2)
32) ग्रामीण आवधिक बाजार (PERIODIC MARKET) क्या होते हैं ? (2)
33) पल्लीकृत बस्तियां किसे कहते हैं? (2)
34) लैगून और पश्च जल (BACKWATER) क्या हैं ? (2)
35) खनिजों की सामान्य विशेषताएँ बताइए । (3)
36) अशोधित जन्म दर किसे कहते हैं ? (3)
37) आयु लिंग पिरामिड किसे कहते हैं ? इसके विभिन्न प्रकार जनसंख्या की किन विशेषताओं का वर्णन करते हैं ? (3)
38) वर्षा जल संग्रहण के तरीके बताएं । (3)
39) मानव विकास के चार स्तम्भ कौन से हैं? अथवा चलवासी पशुचारण (Nomadic Herding) और वाणिज्य पशुधन पालन (Commercial Livestock Rearing) में अंतर बताइए । (5)
40) भारतीय भाषा परिवारों का वर्णन कीजिए। अथवा प्रवास के सामाजिक – सांस्कृतिक, आर्थिक और जनांकिकीय प्रभाव या परिणाम बताइए । (5)
OR
विश्व मानचित्र पर निम्नलिखित स्थानों को दर्शाइए –
(i) अल्प जनसंख्या घनत्व वाला कोई एक क्षेत्र
(ii) गहन जीवन निर्वाह कृषि का कोई एक क्षेत्र
(iii) सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक (HDI) वाला एक देश
(iv) इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र
(v) भद्रावती

Click Here for Open the Model Paper Code B in Pdf 

You can practice it.

Click Here for Open the Solution of this Model Paper in Pdf

For More information, 

You are advised to visit the blog frequently.

Best wishes for Bright Future Ahead 

Thanks