Chapter – 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव
संसाधन
1. तंजानिया किस महाद्वीप में स्थित देश है ?
In which continent is Tanzania located?
(a) अफ्रीका Africa
(b) ऑस्ट्रेलिया Australia
(c) दक्षिण अमेरिका South America
(d) एशिया Asia
Ans. (a) अफ्रीका Africa
2. न्यूजीलैंड में भेड़ पालन का
कार्य किस क्षेत्र में मुख्य रूप से किया जाता है ?
In which area sheep rearing is mainly done in New Zealand?
(a) उत्तरी Northern
(b) मध्य Middle
(c) दक्षिण South
(d) सभी All
Ans. (b) मध्य Middle
3. विश्व की 90 % जनसंख्या भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर रहती है ?
90% of the world's population lives on what percentage of the land?
(a) 30 %
(b) 50 %
(c) 70 %
(d) 90 %
Ans. (a) 30 %
4. भूपृष्ट का कुल कितना
प्रतिशत भाग स्थलखण्ड है ?
What percentage of the total land surface is land area?
(a) 29 %
(b) 71 %
(c) 49 %
(d) 51 %
Ans. (a) 29 %
5. साल्ज़बर्ग किस देश में
स्थित एक क्षेत्र है ?
Salzburg is a region located in which country?
(a) ऑस्ट्रेलिया Australia
(b) ऑस्ट्रिया Austria
(c) अमेरिका America
(d) भारत India
Ans. (b) ऑस्ट्रिया Austria
6. इनमें से किस एक में विरल
जनसंख्या नहीं मिलेगी ?
Which one of these will not have a sparse population?
(a) पर्वतों के तीव्र ढाल steep slopes of mountains
(b) जलाक्रांत संभावित निम्न
क्षेत्र Low area prone to
waterlogged
(c) सघन वन क्षेत्र dense forest area
(d) उर्वर मैदान fertile ground
Ans. (d) उर्वर मैदान fertile ground
7. कृषि, वानिकी,
खनन, सड़कों और उद्योगों की स्थापना _____________कहलाती है। (सांझा संपत्ति संसाधन / भूमि उपयोग) Establishment of agriculture, forestry, mining,
roads and industries is called _______________. (Common Asset Resource / Land
Use)
Ans. भूमि उपयोग Land Use
8. वर्तमान में कृषि और
निर्माण संबंधी गतिविधियों के प्रसार के कारण इनमें से किसका खतरा नहीं है ?
Which of the following is not currently threatened by the spread of agriculture
and construction related activities?
(a) भूस्खलन Landslide
(b) मृदा अपरदन Soil erosion
(c) भू निम्नीकरण Land degradation
(d) फसल विविधीकरण Crop Diversification
Ans. (d) फसल विविधीकरण Crop
Diversification
9. भूस्खलन सामान्यत कहाँ घटित
होने वाली प्राकृतिक घटना है ?
Landslide is a natural phenomenon commonly occurring in where?
(a) मैदान Plain
(b) पठार Plateau
(c) पर्वत Mountain
(d) मरुस्थल Desert
Ans. (c) पर्वत Mountain
10. किन्नौर जिला किस राज्य में
स्थित है ?
In which state is Kinnaur district located?
(a) उत्तराखण्ड Uttarakhand
(b) हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
(c) सिक्किम Sikkim
(d) अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
Ans. (b) हिमाचल प्रदेश Himachal
Pradesh
11. तापमान परिवर्तन, पाला, पौधों, प्राणियों
और मनुष्यों के क्रियाकलापों द्वारा शैलों का टूटना क्या कहलाता है? What is called the breaking down of rocks by
temperature change, frost, activities of plants, animals and humans?
(a) अपक्षय Weathering
(b) अपरदन Erosion
(c) भूस्खलन Landslide
(d) भू निम्नीकरण Land degradation
Ans. (a) अपक्षय Weathering
12. इनमें से कौन – सी परत सबसे गहराई पर मिलती है ?
Which of these layers is found at the deepest level?
(a) ह्यूमस Humus
(b) बालू और गाद Sand and silt
(c) अपक्षयित चट्टानी पदार्थ Weathered rocky material
(d) जनक सामग्री Parent material
Ans. (d) जनक सामग्री Parent material
13. इनमें से कौन – सा एक मृदा निर्माण को प्रभावित नहीं करता है ?
Which one of the following does not affect soil formation?
(a) जलवायु, तापमान और वर्षा Climate,
temperature and rainfall
(b) समय और ह्यूमस Time and humus
(c) जनक शैल, रंग, गठन Parent rock, colour, formation
(d) सिंचाई और उर्वरक Irrigation and Fertilizers
Ans. (d) सिंचाई और उर्वरक Irrigation
and Fertilizers
14. हरियाणा में इसमें से कौन – सी मृदा मुख्य रूप से मिलती है ?
Which of these soils is mainly found in Haryana?
(a) जलोढ़ मृदा Alluvial soil
(b) काली मृदा Black soil
(c) लाल मृदा Red Soil
(d) रेतीली मृदा Sandy soil
Ans. (a) जलोढ़ मृदा Alluvial soil
15. इनमें से कौन – सा एक मृदा संरक्षण का उपाय नहीं है ?
Which one of the following is not a measure of soil conservation?
(a) समोच्चरेखीय जुताई करना Contour ploughing
(b) वेदिका कृषि बनाना Terrace Farming
(c) फसल चक्र न अपनाना Not adopting crop rotation
(d) रक्षक मेखला Shelter belts
Ans. (c) फसल चक्र न अपनाना Not
adopting crop rotation
16. मरुस्थल के प्रसार को रोकने
में कौन – सा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ?
Which one plays an important role in preventing the spread of desert?
(a) वेदिका फार्म Terrace Farming
(b) फसल चक्र Crop rotation
(c) रक्षक मेखला Shelter belts
(d) समोच्च रेखीय जुताई Contour ploughing
Ans. (c) रक्षक मेखला Shelter belts
17. किस ग्रह को नीला ग्रह और
जलीय ग्रह कहा जाता है ?
Which planet is called blue planet and water planet?
(a) बुद्ध Mercury
(b) शुक्र Venus
(c) पृथ्वी Earth
(d) मंगल Mars
Ans. (c) पृथ्वी Earth
18. पृथ्वी पर महासागरों से
जीवन की उत्पत्ति कब हुई ?
When did life originate from the oceans on Earth?
(a) 13.8 अरब वर्ष पूर्व 13.8 billion years ago
(b) 5.5 अरब वर्ष पूर्व 5.5 billion years ago
(c) 4.6 अरब वर्ष पूर्व 4.6 billion years ago
(d) 3.5 अरब वर्ष पूर्व 3.5 billion years ago
Ans. (d) 3.5 अरब वर्ष पूर्व 3.5
billion years ago
19. इनमें से कौन – से जल क्षेत्रों का प्रयोग पेयजल के रूप में नहीं किया जाता है ?
Which of these water areas is not used as drinking water?
(a) महासागर और सागर Ocean and Sea
(b) नदी और नहरें Rivers and canals
(c) नलकूप और कुएं Tube wells and wells
(d) अलवणीय झील Freshwater lake
Ans. (a) महासागर और सागर Ocean
and Sea
20. पृथ्वी पर कितना हिस्सा
अलवणीय जल है ?
How much part of the earth is fresh water?
(a) 71 %
(b) 97.3 %
(c) 29 %
(d) 2.7 %
Ans. (d) 2.7 %
21. अमरेली शहर किस क्षेत्र में
अवस्थित है ?
In which area is the city of Amreli located?
(a) दक्कन ट्रैप Deccan Trap
(b) सौराष्ट्र Saurashtra
(c) मराठवाडा Marathwada
(d) थार Thar
Ans. (b) सौराष्ट्र Saurashtra
22. मनुष्य की पहुँच में कुल कितना अलवण जल उपलब्ध है ?
How much fresh water is available in the reach of man?
(a) 1 %
(b) 2.7 %
(c) 71 %
(d) 100 %
Ans. (a) 1 %
23. इनमें से कौन – सा जल का स्वरूप पृष्ठीय जल नहीं है ?
Which of the following forms of water is not surface water?
(a) भौम जल Ground water
(b) नदियाँ Rivers
(c) झीलें Lakes
(d) जलवाष्प Water vapour
Ans. (d) जलवाष्प Water vapour
24. पृथ्वी का सबसे मूल्यवान
पदार्थ क्या है ?
What is the most valuable substance of the earth?
(a) सोना और चांदी Gold and silver
(b) अलवणीय जल Fresh water
(c) पेट्रोल और डीजल Petrol and Diesel
(d) वनस्पति और जीव जन्तु Flora and fauna
Ans. (b) अलवणीय जल Fresh water
25. पृथ्वी पर जल की कुल मात्रा
कैसी है ?
What is the total amount of water on earth?
(a) अस्थिर Unstable
(b) स्थिर Stable
(c) स्थिर और अस्थिर, दोनों Both stable and unstable
(d) इनमें से कोई नहीं None of these
Ans. (b) स्थिर Stable
26. वाष्पीकरण, वर्षण और प्रवाहित जल के रूप में, जल का महासागरों, वायु, भूमि और पुन: महासागरों में चक्रण द्वारा गतिशील रहना __________________कहलाता है।
The movement of water in the form of evaporation, precipitation and flowing
water, through its circulation in the oceans, air, land and again in the oceans
is called ____________.
Ans. जल चक्र (Water Cycle)
27. निम्नलिखित में से कौन – सा एक अलवणीय जल की आपूर्ति की कमी का कारक नहीं है ?
Which one of the following is not a factor in the lack of fresh water supply?
(a) बढ़ती जनसंख्या Rising population
(b) अति वृष्टि Excessive rain
(c) बढ़ता नगरीकरण Increasing urbanization
(d) भोजन और नकदी फसलों की बढ़ती
मांग Increasing demand for
food and cash crops
Ans. (b) अति वृष्टि Excessive rain
28. यमुना नदी के प्रदूषण के
संदर्भ में कौन – सा एक भिन्न है ?
Which one is different with respect to pollution of river Yamuna?
(a) पहाड़ों से जल की आपूर्ति Supply of water from the mountains
(b) वाहित मलिन जल Sewage water
(c) औद्योगिक बहि:स्राव Industrial effluents
(d) कचरा Garbage
Ans. (a) पहाड़ों से जल की आपूर्ति Supply of water from the mountains
29. जल कैसा संसाधन है ?
What kind of resource is water?
(a) नवीकरणीय Renewable
(b) चक्रीय Cyclic
(c) असमाप्य Inexhaustible
(d) उपर्युक्त सभी All of the above
Ans. (a) नवीकरणीय Renewable
30. रेशम के कीड़े पालन को
सेरीकल्चर कहा जाता है। इनमें से किस पौधे पर रेशम के कीड़े पाले जाते हैं ?
The rearing of silkworms is called sericulture. On which of these plants
silkworms are reared?
(a) जामुन Blueberry
(b) शहतूत Mulberry
(c) आम Mango
(d) कहवा Coffee
Ans. (b) शहतूत Mulberry
31. पृथ्वी के किस भाग में
जैवमंडल विद्यमान है ?
In which part of the earth is the biosphere present?
(a) स्थलमंडल Lithosphere
(b) जलमंडल Hydrosphere
(c) वायुमंडल Atmosphere
(d) उपर्युक्त सभी All of the above
Ans. (d) उपर्युक्त सभी All
of the above
32. भारतीय उपमहाद्वीप से गिद्ध
की प्रजाति के विलुप्त होने का मुख्य कारण क्या है ?
What is the main reason for the extinction of vulture species from the Indian
subcontinent?
(a) प्राकृतिक आपदा Natural calamity
(b) अत्यधिक शिकार Excessive hunting
(c) किडनी खराब होना Kidney failure
(d) उपरोक्त सभी All of the above
Ans. (c) किडनी खराब होना Kidney
failure
33. सभी जीवित जातियाँ जीवित
रहने के लिए एक – दूसरे से परस्पर संबंधित और निर्भर रहती हैं। इस
जीवन आधारित तंत्र को _______________कहते हैं। (पारिस्थितिकी / पारितंत्र)
All living species are interrelated and dependent on each other for survival.
This life based system is called _______________. (Ecology / Ecosystem)
Ans. पारितंत्र Ecosystem
34. इनमें से कौन – सा एक औषधीय पौधे के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता है ?
Which of the following is not used as a medicinal plant?
(a) तुलसी Tulsi
(b) नीम Neem
(c) ब्रह्मकलम Brahmakalam
(d) शहतूत Mulberry
Ans. (d) शहतूत Mulberry
35. निम्नलिखित में से कौन – सा कारक मृदा निर्माण का नहीं है ?
Which of the following is not a factor in soil formation?
(a) समय Time
(b) मृदा का गठन Soil formation
(c) जैव पदार्थ Organic matter
Ans. (b) मृदा का गठन Soil formation
36. निम्नलिखित में से कौन – सी विधि
तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
Which of the following method is most suitable for preventing soil erosion on
steep slopes?
(a) रक्षक मेखला Shelter belts
(b) मलचिंग Mulching
(c) वेदिका कृषि Terrace Farming
Ans. (c) वेदिका कृषि Terrace Farming
37. निम्नलिखित में से कौन – सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है ?
Which one of the following is not conducive to the conservation of nature?
(a) प्रयोग न होने पर बल्ब को
बंद कर देना Switching off the bulb
when not in use
(b) प्रयोग के तुरंत बाद नल बंद
करना Turning off the tap
immediately after use
(c) खरीदारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना Destroying the poly pack after purchase