Q 1
प्राकृतिक वनस्पति
किसे कहते हैं ?
Q 2 भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति का
वर्णन कीजिए।
Q 3 उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन और उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वनों में अंतर
स्पष्ट कीजिए।
Q 4 कौन – से वनों में वृक्षों की लंबाई 60 मीटर या उससे अधिक मिलती है
?
Q 5 रोजवुड, मोहगनी और एबोनी किस प्रकार के वनों के वृक्ष हैं ?
Q 6 “साइडर, होलक और कैल अर्ध –सदाबहार वनों के वृक्ष हैं” यह कथन सत्य
है या असत्य ?
Q 7 अंग्रेजों के शासन काल के दौरान भारत के वनों का किस प्रकार से
शोषण किया गया, उचित उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
Q 8 किन वनों को ‘मानसून वन’ भी कहा जाता है ?
Q 9 जल की उपलब्धता के अनुसार उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वनों को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है ?
Q 10 बबूल, बेर, खजूर, खैर, नीम, खेजड़ी और पलास इत्यादि किस प्रकार के वनों की प्रजातियाँ हैं ?
Q 11 हिमालय पर्वत में
ऊंचाई के अनुसार वृक्षों की प्रजातियाँ बदल जाती हैं, स्पष्ट करें।
Q 12 मॉस और लाइकन किस
प्रकार की वनस्पति हैं ?
Q 13 नीलगिरी, अन्नामलाई
और पालनी पहाड़ियों पर पाए जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय वनों को किस नाम से जाना
जाता है ?
Q 14 मगनोलिया, लैरेल,
सिनकोना और वैटल किस प्रकार के वनों के वृक्ष हैं ?
Q 15 भारत में कितने लाख
हेक्टेयर भूमि आर्द्र है ?
Q 16 भारत की कौन – सी दो
आर्द्र भूमियाँ अंतर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि रामसर अधिवेशन के अंतर्गत जलकुक्कुट
आवास हैं ?
Q 17 भारत में कितने
क्षेत्रफल पर मैंग्रोव वन फैले हैं तथा ये विश्व के कुल मैंग्रोव वनों का कितना
प्रतिशत भाग हैं ?
Q 18 राजस्व विभाग से
प्राप्त आँकड़ों के अनुसार भारत में कितने प्रतिशतभाग पर वन हैं ?
Q 19 भारत के कौन – से
द्वीप समूह पर वन क्षेत्र शून्य है तथा कौन – से 86.93 % क्षेत्र वनों के अधीन है
?
Q 20 भारत सरकार ने पूरे
देश के लिए वन संरक्षण नीति कब लागू की तथा उसमें किस वर्ष संशोधन किया ?
Q 21 राष्ट्रीय वन नीति के
अनुसार भारत में कम से कम कितने प्रतिशत भाग पर वन होने चाहिए।
Q 22 सामाजिक वानिकी का
क्या अर्थ है ? राष्ट्रीय कृषि आयोग (1976 – 79) ने सामाजिक वानिकी को कितने
वर्गों में बाँटा है ?
Q 23 कृषि वानिकी और फार्म
वानिकी में क्या अंतर है ?
Q 24 वन्य प्राणियों की
संख्या कम होने के क्या कारण हैं ?
Q 25 भारतीय वन्य जीव
अधिनियम कब पारित हुआ तथा इसमें किस वर्ष संशोधन किया ?
Q 26 देश में कितने नेशनल
पार्क और अभयवन हैं ?
Q 27 ‘मानव और जीवमंडल
योजना’ (Man and Biosphere Programme) किस की योजना है ?
Q 28 प्रोजेक्ट टाइगर और
प्रोजेक्ट एलीफेंट योजनाएं कब से लागू हुई ?
Q 29 यूनेस्को के
कार्यक्रम MAB का पूरा नाम क्या है ?
Q 30 जीव मण्डल निचय
(आरक्षित क्षेत्र) किसे कहते हैं ?
Q 31 भारत में इस समय
कितने जीव मण्डल निचय हैं तथा इनमें से कितने जीव मण्डल निचय क्षेत्रों को
यूनेस्को द्वारा विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया है ?
Q 32 भारत का पहला जीव
मण्डल निचय क्षेत्र कौन – सा है ?
Q 33 नीलगिरी ताहर (Tahr) और शेर जैसी दुम वाले बंदर भारत के किस जीव मण्डल निचय क्षेत्र में
मिलते हैं ?
Q 34 उत्तराखंड में कौन –
सा जीव मण्डल निचय क्षेत्र स्थित है ?
Q 35 सिमिलीपाल जीव मण्डल
निचय क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
Q 36 रॉयल बंगाल टाइगर
भारत के किस जीव मण्डल निचय क्षेत्र में मिलता है ?
Q 37 हेरिशिएरा फोमीज,
बेशकीमती इमारती लकड़ी किन वनों में पाई जाती है ?
Q 38 भारत का कौन – सा जीव
मण्डल निचय क्षेत्र समुद्रीय जीव विविधता के मामले में विश्व का सबसे धनी क्षेत है?
Q 39 समुद्री गाय (Dugong Dugon) संकटापन्न प्रजाति भारत के किस जीव मण्डल निचय क्षेत्र में मिलती है ?
Q 40 भारत के किस जीव मण्डल निचय क्षेत्र में 21 द्वीप स्थित हैं ?