1) फूलों
की कृषि कहलाती है :- (1)
(a) ट्रक फार्मिंग (b) कारखाना कृषि (c) मिश्रित कृषि (d) पुष्पोत्पादन
2) विश्व में सबसे अधिक वृद्धि दर किस देश में है ? (1)
(a) भारत (b) चीन (c) नाइजीरिया (d) बांग्लादेश
3) 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व
कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था?
(a) 129 (b) 334
(c) 325 (d) 382
4) निम्नलिखित में से कौन – सा कारक मानव विकास नहीं करता
है ?
(1)
(a) महिला सशक्तिकरण (b) कल्याणकारी योजनाएं (c) पौष्टिक
भोजन (d) युद्ध और अराजकता
5) निम्नलिखित
में से कौन – सी एक स्थानांतरित कृषि नहीं है? (1)
(a) रोका
(b) चेनगिन
(c) झूमिंग (d) सेरीकल्चर
6) भारत
की पहली सम्पूर्ण जनगणना कब हुई ? (1)
(a) 1872 (b) 1881 (c) 1951 (d) 2011
7) निम्नलिखित
में से किस देश का लिंगानुपात विश्व में सर्वाधिक या उच्चतम है ? (1)
(a) लैटविया (b) जापान (c) संयुक्त अरब अमीरात (d) फ़्रांस
8) भारत
में न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य कौन – सा है? (1)
(a) उत्तर प्रदेश (b) सिक्किम (c) बिहार (d) अरुणाचल प्रदेश
9) निम्न
में से कौन - सी एकल कृषि नहीं है ? (1)
(a) डेरी कृषि (b) मिश्रित कृषि (c)
रोपण कृषि (d) वाणिज्य अनाज कृषि
10) नेवेली तापीय शक्ति केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c)
झारखंड
(d) आंध्र प्रदेश
11) निम्न
में से कौन- सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ? (1)
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c)
पर्यटन (d) सेवा
12) किस तत्व को माता प्रकृति कहते हैं?
(a) भौतिक पर्यावरण (b) सांस्कृतिक पर्यावरण (c) मातृ शक्ति (d) सभी
13) निम्नलिखित
में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के
किनारे होती हैं ? (1)
(a) वृताकार (b) चौक पट्टी (c) रेखीय (d) वर्गाकार
14) 2006
के प्रारम्भ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे ? (1)
(a) 40 (b) 41 (c) 42 (d) 43
15) निम्नलिखित में से कौन – सा एक समूह भारत में विशालतम
भाषीय समूह है?
(a) चीनी – तिब्बती (b) ऑस्ट्रिक (c) भारतीय आर्य (d) द्रविड
16) निम्नलिखित
में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन - सी है ?
(1)
(a)
ब्रह्मपुत्र नदी (b) सतलुज नदी (c) यमुना नदी (d) गोदावरी नदी
17) मुंबई (बॉम्बे) हाई या सागर सम्राट किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) व्यापार के लिए (b) नमक उत्पादन के लिए (c) जहाज निर्माण के लिए (d) क्रूड ऑइल उत्पादन के लिए
18) इंदिरा
गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन - सा सबसे महत्वपूर्ण कारक है? (1)
(a)
कृषि विकास (b) पारितंत्र विकास
(c) परिवहन विकास (d) भूमि उपनिवेशन
19) Origin of Species पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) ब्लाँश (b) चार्ल्स डार्विन (c) ब्रुंश
(d) डिमांजिया
20) निम्नलिखित
में से किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा
स्टेशन स्थापित किया गया था ? (1)
(a) कलपक्कम (b) नरोरा (c) राणाप्रताप
सागर (d) तारापुर
21) निम्नलिखित
में से कौन – सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है ? (1)
(a) लौह (b) लिग्नाइट (c) मैगनीज (d) अभ्रक
22) देश
में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर
में है ?
(1)
(a) सिंचाई (b) उद्योग (c) घरेलू उपयोग (d) इनमें से कोई नहीं
23) किस देश में लिंगानुपात निम्नतम है? (1)
(a) लैटिविया (b) चीन
(c) नाइजीरिया (d) संयुक्त अरब अमीरात
24) निम्नलिखित
में से जल किस प्रकार का संसाधन है ? (1)
(a) अजैव संसाधन (b) अनवीनीकरण संसाधन (c) जैव संसाधन (d) चक्रीय
संसाधन
25) निम्नलिखित
में से कौन सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ? (1)
(a) आगरा (b) भोपाल (c) पटना (d) कोलकाता
26) निम्नलिखित
में से नगरों का कौन - सा वर्ग अपने
पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है ? (2001 के अनुसार)
(1)
(a) बृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता,
चेन्नई (b) दिल्ली, बृहत
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता
(c) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई,
दिल्ली (d) बृहत
मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई
27) मानव
विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की कोटि उच्चतम है ? (1)
(a) तमिलनाडु (b) पंजाब (c) केरल (d) हरियाणा
28) भारत
के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0 - 6 आयु
वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ? (1)
(a) गुजरात (b) हरियाणा
(c) पंजाब (d) हिमाचल प्रदेश
29) निम्नलिखित
में से कौन - सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ? (1)
(a) शिक्षा (b) व्यवसाय (c) काम और रोजगार (d) विवाह
30) निम्नलिखित
में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ? (1)
(a) उत्तर प्रदेश (b) दिल्ली (c) महाराष्ट्र (d) बिहार
31) निम्नलिखित
में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ? (1)
(a) पश्चिम बंगाल (b) केरल (c) उत्तर प्रदेश (d)
पंजाब
32) निम्नलिखित
में से कौन - सा एक समूह भारत में सर्वाधिक जनसंख्या द्वारा बोला जाने वाला भाषाई
समूह है ? (1)
(a) चीनी - तिब्बती (b) भारतीय - आर्य (c) आस्ट्रिक (d) द्रविड़
33) निम्न
में से कौन - सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ? (1)
(a) खेती (b) बुनाई (c) व्यापार (d) आखेट
34) निम्न
में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है ? (1)
(a) बाजारीय सब्जी कृषि (b) भूमध्य
सागरीय कृषि (c) रोपण कृषि (d)
सहकारी कृषि
35) वे
काम जिनमें उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते हैं, कहलाते हैं :- (1)
(a) द्वितीयक क्रियाकलाप (b) पंचम
क्रियाकलाप (c) चतुर्थक क्रियाकलाप (d) प्राथमिक क्रियाकलाप
36) निम्नलिखित
में से कौन - सा क्रियाकलाप चतुर्थक सेक्टर से संबंधित है ? (1)
(a) संगणक निर्माण (b) विश्वविद्यालयी
अध्ययन (c) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण (d) पुस्तकों का मुद्रण
37) डेट्राइट ऑफ इंडिया किसे कहते हैं?
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) कानपुर (d) कोयंबटूर
38) तमिलनाडु का मानचेस्टर किसे कहते हैं?
(a) नेवेली (b) तूतीकोरिन
(c) चेन्नई (d) कोयंबटूर
39) मलेशिया में स्थानांतरित कृषि को किस नाम से जाना जाता
है?
(a) रोका (b) लदांग
(c) झूमिंग (d) मसोले
40) भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन – सा
है?
(a) बिहार (b) अरुणाचल प्रदेश (c) गोवा
(d) सिक्किम
41) वर्ष 2001 में भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) कितना
था?
(a) 0.533 (b) 0.571 (c) 0.512
(d) 0.568
42) निम्नलिखित में से भारत में लौह – अयस्क का सबसे बड़ा
उत्पादक राज्य कौन – सा है?
(a) गुजरात (b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा (d) राजस्थान
43) निम्नलिखित में से कौन सा पंचम कार्यकलाप का उदाहरण है?
(a) निर्णयकर्त्ता (b) परामर्शदाता (c) नीति निर्धारक (d) उपरोक्त सभी
44) रानीगंज और अंकलेश्वर किस प्रकार के नगर हैं?
(a) शैक्षिक नगर (b) प्रशासनिक नगर (c) खनन नगर (d) परिवहन नगर
45) अदीस अबाबा किस देश की राजधानी है ?
(a) नाइजीरिया (b) इथिओपिया (c)
ऑस्ट्रेलिया
(d) बांग्लादेश
46) खट्टे फलों के उत्पादन के लिए कौन – सी कृषि प्रसिद्ध
है?
(a) भूमध्यसागरीय कृषि (b) गहन कृषि (c) रोपण कृषि (d) वाणिजियक खाद्यान्न कृषि
47) भारत का सबसे बड़ा मैंगनीज उत्पादक राज्य कौन – सा है?
(a) पश्चिम बंगाल (b) झारखंड (c) गोवा
(d) उड़ीसा
48) निश्चयवाद के प्रबल समर्थक थे?
(a) जर्मन भूगोलवेत्ता (b) फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता (c) अमेरिकन भूगोलवेत्ता (d) रोमन भूगोलवेत्ता
49) भारत की अधिकतर जनसंख्या किस राज्य में निवास करती है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) पंजाब (c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
50) आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक उत्पादक आयु वर्ग कौन – सा है
?
(a) बाल वर्ग (b) प्रौढ़ वर्ग (c) वृद्ध
वर्ग (d) इनमें से कोई नहीं
51) मानव विकास का स्तम्भ नहीं है?
(a) समता (b) सशक्तिकरण
(c) स्वतंत्रता (d) सतत पोषणीय
52) कौन – सी फसल रेशेदार है?
(a) रबड़ (b) तंबाकू
(c) कसावा (d) कपास
53) प्रतिरक्षा नगर का उदाहरण है –
(a) मेरठ छावनी (b) अंबाला छावनी (c) हिसार छावनी (d) उपरोक्त सभी
54) उतरी भारतीय मैदानों में किस प्रकार की ग्रामीण बस्तियाँ
पाई जाती है?
(a) सामूहिक बस्तियाँ (b) परिक्षिप्त बस्तियाँ (c) अर्द्ध गुच्छित बस्तियाँ (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
55) भारत में जल संसाधनों की सर्वाधिक संभावित क्षमता कौन –
से क्षेत्र में सबसे कम हैं?
(a) जम्मू कश्मीर (b) पंजाब (c) उत्तर
प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
56) रेट हॉल उत्खनन किस राज्य में किया जाता है?
(a) गुजरात (b) मेघालय
(c) झारखंड (d) राजस्थान
57) सॉफ्टवेयर पार्क के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन –
सा सुमेलित नहीं है ?
(a) जम्मू कश्मीर – श्रीनगर (b) पंजाब – चंडीगढ़ (c) उत्तर प्रदेश – कानपुर (d) असम – गोवाहटी
58) निम्नलिखित में से खनन के संदर्भ में कौन – सा सुमेलित
नहीं है?
(a) पेट्रोलियम – गुजरात (b) कोयला – मेघालय (c) अभ्रक – कर्नाटक (d) चाँदी – राजस्थान
59) 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर क्या कहलाते हैं?
(a) नगर (b) महानगर
(c) बृहत नगर (d) जनगणना
नगर
60) जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य
कौन – सा है ?
(a) बिहार (b) मिजोरम
(c) केरल (d) हरियाणा
61) अफ्रीका के आखेटक संग्राहक को किस नाम से जाना जाता है?
(a) इनूइट (b) पिंटूपी
(c) पिग्मी (d) एस्किमो
62) निम्नलिखित में से कौन – सा एक अफ्रीका की जनजाति नहीं
है ?
(a) सान (b) बुशमैन
(c) पिग्मी (d) एस्किमो
63) मक्का पेटी नामक कृषि क्षेत्र और सर्वाधिक मक्का उत्पादक
देश कौन – सा है?
(a) रूस (Russia) (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) (c) ब्राजील (Brazil) (d) भारत
(India)
64) धारावी नामक एक मलिन बस्ती कहाँ है?
(a) भारत (b) म्यांमार (c) वेनेजुएला
(d) ब्राजील
65) भूगोल की दो मुख्य शाखाएं निम्नलिखित में से कौन – सी
हैं?
(a) क्रमबद्ध भूगोल व प्रादेशिक भूगोल (b) भौतिक भूगोल व मानव भूगोल
(c) जनसंख्या भूगोल व नगरीय भूगोल (d) आर्थिक भूगोल व कृषि भूगोल
66) निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन नहीं है ?
(a) नवीकरणीय संसाधन (b) चक्रीय
संसाधन (c) प्राकृतिक संसाधन (d) मानव निर्मित संसाधन
67) HVJ गैस
पाइपलाइन की लंबाई कितनी है?
(a) 900 kms (b) 1200 kms (c) 1700 kms
(d) 2100 kms
68) कुल जनसंख्या और कुल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता
है?
(a) गणितीय घनत्व (Arthmetic Density) (b) कायिक घनत्व (Physiological Density)
(c) जनघनत्व (Population Density) (d) कृषि घनत्व (Agriculture Density)
69) निम्नलिखित में से कौन – सा जैव संसाधन नहीं है?
(a) मनुष्य (b) पेड़
– पौधे (c) पक्षी (d) चट्टानें
70) किसी प्रदेश, देश या क्षेत्र की कुल जनसंख्या तथा वहाँ
की कुल कृषि भूमि (Cultivated
Land) के अनुपात को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता
है ?
(a) गणितीय घनत्व (Arthmetic Density) (b) पोषक घनत्व (Nutritional Density)
(c) जनघनत्व (Population Density) (d) कृषि घनत्व (Agriculture Density)
71) Katanga, (जांबिया)
अफ्रीका में तांबा पेट्टी (Copper Belt) है, वहाँ जनसंख्या मिलती है?
(a) घनी (b) कम (c) विरल
(d) असमान
72) अनाधिकृत बस्ती किस देश में रांन्चोज (Ranchos)
कहा जाता है?
(a) भारत (b) म्यांमार (c) वेनेजुएला (d)
ब्राजील
73) जापान का कौन – सा औद्योगिक
प्रदेश घना बसा है ?
(a) होकैन्डो (b) टोकियो
(c) होनशू (d) ओसाका
74) अनाधिकृत बस्ती किस देश में फवेलाज (FAVELAS) कहा जाता है?
(a) भारत (b) म्यांमार (c) वेनेजुएला
(d) ब्राजील
75) चौड़ा आधार और पतला होता शीर्ष आकृति का पिरामिड क्या
दर्शाता है?
(a) विस्तारित जनसंख्या (b) स्थिर
जनसंख्या (c) ह्रासमान जनसंख्या (d) इनमें से कोई नहीं
76) धरातलीय जल के प्रमुख स्रोत हैं?
(a) नदियाँ (Rivers) एवं झीलें (Lakes) (b) आर्द्रभूमियाँ (Wetlands) (c) तलैया
/ जलाशय (Ponds) या तालाब (Tanks) (d) उपरोक्त
सभी
77) अनाधिकृत बस्ती किस देश में केवेटिट्स (KEVTTIES) कहा जाता है?
(a) भारत (b) म्यांमार (c) वेनेजुएला (d) ब्राजील
78) 21वीं शताब्दी के प्रारंभ में विश्व की जनसंख्या कितनी
थी?
(a) 25 से 30 करोड़ (b) 55 करोड़ (c) 6 अरब यानि 600 करोड़ (d) 7
अरब यानि 700 करोड़
79) किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है?
(a) भारत (b) रूस (c) डेनमार्क (d)
नार्वे
80) ईसा की पहली शताब्दी के प्रारंभ में विश्व की जनसंख्या
कितनी थी?
(a) 25 से 30 करोड़ (b) 55 करोड़ (c) 6
अरब यानि 600 करोड़ (d) 7
अरब यानि 700 करोड़
81) मरुस्थलीय प्रदेशों में गाँवों की अवस्थिति का मुख्य
कारक क्या होता है?
(a) जल
की उपलब्धता और मरुद्यान (b) जलवायु और तापमान (c) उच्चावच एवं मृदा (d) ढलान
एवं जोत का आकार
82) भूमध्यसागरीय कृषि की मुख्य फसल क्या है ?
(a) अंगूर की फसल (b) रबड़ की फसल (c) चाय की फसल (d) कहवा की फसल
83) लाल कॉलर श्रमिक किस श्रेणी के क्रियाकलाप में आते हैं?
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
84) सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन – सा है ?
(a) हरियाणा (b) केरल
(c) बिहार (d) मिजोरम
85) सन
1750 के आस – पास जब औद्योगिक क्रांति का उदय हुआ तो विश्व जनसंख्या विश्व की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 25 से 30 करोड़ (b) 55 करोड़ (c) 6 अरब यानि 600 करोड़ (d) 7 अरब यानि 700 करोड़
86) “काम के बदले अनाज योजना” कब प्रारंभ हुई?
(a) 14 नवंबर 2004 (b)
14
नवंबर 2003 (c) 14 नवंबर 2002 (d) 14 नवंबर 2001
87) हीराकुंड बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) दामोदर नदी (b) कृष्ण नदी (c) महानदी
(d) नर्मदा नदी
88) 2011 की रिपोर्ट के अनुसार भारत का HDI (मानव
विकास सूचकांक) कितना था?
(a) 0.547 (b) 0.537(c) 0.525
(d) 0.565
89) बंगलौर
(कर्नाटक) के संबंध में कौन – सा एक सही नहीं है? (1)
(a) सिलिकॉन वैली ऑफ़ इंडिया (b) भारत की इलेक्ट्रिक
राजधानी
(c) डेट्राइट ऑफ़ इंडिया (d) अंतरिक्ष का शहर
90) निम्नलिखित में से कौन – सा एक असम में स्थित नहीं है ?
(a) डिगबोई (b) हजीरा (c) नूनामती
(d) बोईगांव
91) निम्नलिखित में से कौन – सा एक जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) है?
(a) एल पी जी (b) सौर ऊर्जा (c) भूतापीय
ऊर्जा (d) विद्युत
92) गैरिसन नगर निम्नलिखित में से कौन – सा नहीं है?
(a) जालंधर (b) महू
(c) बबीना (d) कानपुर
93) जनगणना 1951 के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी थी ?
(a) 18.33% (b)
65.0%
(c) 74.04% (d) 82%
94) वार्षिक प्रवाह दर के अनुसार भारत की सबसे बड़ी नदी कौन –
सी है?
(a) ब्रह्यपुत्र (b) गंगा (c) सिंधु
(d) गोदावरी
95) नेवेली क्यों प्रसिद्ध है ?
(a) बॉक्साइट के लिए (b) खनिज तेल के लिए (c) लिग्नाइट के लिए (d) मैंगनीज के लिए
96) भद्रावती किस उद्योग से जुड़ा है?
(a) सॉफ्टवेयर से (b) उर्वरक से (c) लौह – इस्पात से (d) जहाज
निर्माण से
97) शोर को नापने की इकाई का नाम क्या है?
(a) सेंटीमीटर (b) पास्कल
(c) डिग्री (d) डेसीबल
98) निम्नलिखित में से कौन – सा एक मैंगनीज उत्पादन से जुड़ा
हुआ नहीं है?
(a) राजस्थान में खेतड़ी (b) उड़ीसा में सुंदरगढ़ (c) मध्यप्रदेश में बालाघाट (d) महाराष्ट्र में नागपुर
99) निम्नलिखित में से कौन – सा एक “कोयला नगरी” कहलाता है ?
(a) धनबाद (b) झरिया (c) रानीगंज
(d) बोकारो
100) निम्नलिखित में से कौन – सा सस्ता, प्रदूषण रहित और सर्वव्यापक
ऊर्जा स्रोत है?
(a) एल
पी जी (b) जल विद्युत
(c) ताप विद्युत (d) सौर ऊर्जा