Skip to main content

India size and location questions

भारत - स्थिति (India – Location)

Q 1 भारत की अक्षांश स्थिति (Latitudinal location) और देशांतरीय विस्तार (Longitudinal expansion) का वर्णन कीजिए।

Q 2 कर्क रेखा (Tropics of Cancer) क्या है ? यह कितने राज्यों से गुजरती है ?

Q 3 भारत की लंबाई और चौड़ाई कितनी है ?

Q 4 भारत का सीमांत क्षेत्र (Territorial Limit) समुंदर में कितने किलोमीटर तक फैला हुआ है?

Q 5 भारत का प्रमाणित या मानक समय (IST) (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) किसे माना जाता है ? भारत का मानक समय GMT समय से कितना आगे है ?

Q 6 भारत के बड़े देशांतरीय विस्तार का क्या परिणाम है ? अथवा अरुणाचल प्रदेश में सूर्य उदय सौराष्ट्र की तुलना में लगभग 2 घंटे पहले क्यों होता है ?

Q 7 “भारत न तो भीमकाय है और ना ही बोना है”। इस कथन की व्याख्या कीजिए। अथवा भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ? भारत से बड़े छह देश कौन – से हैं ?

Q 8 भारत की तट रेखा की लंबाई का वर्णन कीजिए तथा भारत को लंबी तट रेखा के कौन – से चार लाभ प्राप्त हैं?

Q 9 भारत के पड़ोसी देश (Neighboring countries of India) वर्णन कीजिए।

Q 10 भारत के द्वीप समूहों का वर्णन कीजिए।