Class XII Geography (029) Pre-Board Exam 2023-24
Time – 3 Hrs. MM - 70
SECTION A (MCQ) (All Questions are compulsory)
Q 1 विश्व में जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित कारकों में से कौन – सा एक आर्थिक कारक है ? (1)
(a) नगरीयकरण
(b) मृदाएं
(c) अशांति
(d) जल की उपलब्धता
Q 2 मानव भूगोल के निम्नलिखित उपगमों को पढ़िए और इनके कालानुक्रम के सही विकल्प को चुनिए : (1)
I अन्वेषण और विवरण
II स्थानिक संगठन
III क्षेत्रीय विभेदन
IV प्रादेशिक विश्लेषण
विकल्प :
(a) I, II, III, IV
(b) I, III, II, IV
(c) I, IV, III, II
(d) I, IV, II, III
Q 3 विवृत खनन से संबधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए। (1)
I यह खनन का सबसे सस्ता तरीका है।
II इसमें उत्पादन अधिक मात्रा में होता है।
III इसमें विशेष प्रकार की लिफ्ट, बेधक की आवश्यकता होती है।
IV इसमें विशेष प्रकार की वायु संचार प्रणाली की आवश्यकता होती है।
विकल्प :
(a) केवल I व II सही हैं।
(b) केवल III व IV सही हैं।
(c) केवल I व III सही हैं।
(d) केवल II व IV सही हैं।
Q 4 विश्व के निम्नलिखित रेलमार्गों में से किसकी लंबाई सर्वाधिक है ? (1)
(a) पार – साइबेरियन रेलमार्ग
(b) पार – कैनेडियन रेलमार्ग
(c) ऑस्ट्रेलियन पार महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग
Q 5 निम्नलिखित में से कौन – सा ‘वाणिज्य डेयरी कृषि’ का सबसे बड़ा क्षेत्र है ? (1)
(a) उत्तर पश्चिमी यूरोप
(b) कनाडा क्षेत्र
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण – पूर्वी ऑस्ट्रेलिया
Q 6 दिए गए कथन I और II का अध्ययन कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए। (1)
कथन I जो समाज भेदभाव तथा बुराइयों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठता, वह सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है।
कथन II भेदभावों से होने वाले दुष्प्रभावों को ध्यान में रखकर भारत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया गया है।
विकल्प :
(a) कथन I और II सही हैं।
(b) कथन I एवं II गलत हैं।
(c) कथन I एवं II सही हैं, परंतु कथन I, कथन II की सही व्याख्या नहीं है।
(d) कथन I एवं II सही हैं, परंतु कथन I, कथन II की सही व्याख्या है।
Q 7 निम्नलिखित में से कौन – सा पूर्व-पश्चिम गलियारे का सबसे पूर्वी स्टेशन है ? (1)
(a) गुवाहाटी
(b) पोरबंदर
(c) कोलकाता
(d) सिलचर
Q 8 निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है ? (1)
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
Q 9 भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (NHAI) के विषय में निम्नलिखित में से कौन – सी विशेषता सही नहीं है ? (1)
(a) वह भूतल परिवहन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी निकाय है।
(b) इसे राष्ट्रीय महामार्गों को बनाने और रख-रखाव का दायित्व सौंपा गया है।
(c) यह गाँवों को जोड़ने वाली सड़कों का भी निर्माण करता है।
(d) एन एच ए आई का प्रचालन 1995 में हुआ था।
Q 10 निम्नलिखित में से कौन – सा मध्यकालीन नगर का एक उदाहरण है ? (1)
(a) दमन
(b) आगरा
(c) पाटलिपुत्र
(d) मदुरई
Q 11 भारतीय भाषाओं को बोलने वालों की संख्या के अनुसार अधिकतम से न्यूनतम के सही क्रम वाले विकल्प को चुनिए : (1)
(a) भारतीय-यूरोपीय, द्रविड, ऑस्ट्रिक एवं चीनी-तिब्बती
(b) भारतीय-यूरोपीय, ऑस्ट्रिक, द्रविड एवं चीनी-तिब्बती
(c) द्रविड, भारतीय-यूरोपीय, चीनी-तिब्बती एवं ऑस्ट्रिक
(d) द्रविड, ऑस्ट्रिक, भारतीय-यूरोपीय एवं चीनी-तिब्बती
Q 12 निम्नलिखित में से कौन – सी गुच्छित बस्तियों की विशेषता है ? (1)
(a) ये विखंडित बस्तियाँ हैं
(b) एकांकी बस्ती प्रारूप
(c) घरों का संकुलित रूप में निर्मित क्षेत्र
(d) इसकी इकाइयों को पान्ना, पाड़ा, पाली आदि नामों से जाना जाता है।
Q 13 पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों एवं उर्वरकों को ग्रहण करने के लिए बनाया गया पत्तन है : (1)
(a) न्यू मंगलुरु
(b) हल्दिया
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
Q 14 काकरापारा नाभिकीय परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ? (1)
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
दिए गए स्रोत को पढ़िए और प्रश्न 15 से 17 के उत्तर लिखिए।
मई 1960 में सीमा सड़क संगठन (बी. आर. ओ.) को देश की उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी सीमा से सटी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के तीव्र और समन्वित सुधार के माध्यम से आर्थिक विकास को गति देने एवं रक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। यह एक अग्रणी बहुमुखी निर्माण अभिकरण है। इसने अति ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में चंडीगढ़ को मनाली (हिमाचल प्रदेश) तथा लेह (लद्दाख) से जोड़ने वाली सड़क बनाई है। यह सड़क समुद्र तल से औसतन 4270 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में बनी सड़कें बनाने व अनुरक्षण करने के साथ-साथ बी. आर. ओ. अति ऊँचाइयों वाले क्षेत्रों में बर्फ हटाने की जिम्मेवारी भी संभालता है। अंतर्राष्ट्रीय महामार्गों का उद्देश्य पड़ोसी देशों के बीच भारत के साथ प्रभावी संपर्कों को उपलब्ध कराते हुए सद्भावपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना है।
Q 15 निम्नलिखित में से कौन – सा ‘सीमा सड़क संगठन’ का एक मुख्य उद्देश्य है ? (1)
(a) सीमावर्ती नगरों को निकटवर्ती महानगरों से जोड़ना।
(b) पर्वतीय क्षेत्रों के शैक्षिक विकास में सहयोग करना।
(c) सैन्य तैयारियों को मजबूत करना।
(d) सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए योजना बनाना।
Q 16 भारत के उत्तर-पूर्वी सीमाओं पर सड़कों का निर्माण करना अधिक कठिन क्यों है? सही विकल्प का चयन कीजिए: (1)
I भू आकृति
II जलवायु
III अवसंरचना का अभाव
IV धन का अभाव
विकल्प :
(a) केवल I, II एवं III सही हैं।
(b) केवल II, III एवं IV सही हैं।
(c) केवल I, III एवं IV सही हैं।
(d) केवल I, II एवं IV सही हैं
Q 17 सीमा सड़क संगठन निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत कार्य करता है ? (1)
(a) केंद्र सरकार
(b) सीमावर्ती राज्य सरकार
(c) स्थानीय स्व-शासन
(d) गैर-सरकारी संगठन
SECTION B (SOURCE BASED QUESTIONS)
Q 18 निम्नलिखित स्रोत को पदिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : (3 X 1 = 3)
समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.) लागू होने से हुए सामाजिक लाभों में साक्षरता दर में तेज़ी से वृद्धि, लिंग अनुपात में सुधार और बाल-विवाह में कमी शामिल हैं । इस क्षेत्र में स्त्री साक्षरता दर 1971 में 1.88 प्रतिशत से बढ़कर 2011 में 65 प्रतिशत हो गई । पुरुष और स्त्री साक्षरता दर में अंतर अर्थात् साक्षरता में लिंग असमानता भी कम हुई है। गद्दियों की परंपरागत अर्थव्यवस्था जीवन निर्वाह कृषि व पशुचारण पर आधारित थी जिसमें खाद्यान्नों और पशुओं के उत्पादन पर बल दिया जाता था। परन्तु 20वीं शताब्दी के अंतिम तीन दशकों के दौरान, भरमौर क्षेत्र में दालों और अन्य नकदी फसलों की खेती में बढ़ोतरी हुई है। परन्तु यहाँ खेती अभी भी परंपरागत तकनीकों से की जाती है। इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में पशुचारण के घटते महत्त्व को इस बात से आँका जा सकता है कि आज कुल पारिवारिक इकाइयों का दसवाँ भाग ही ऋतु प्रवास करता है। परन्तु गद्दी जनजाति आज भी बहुत गतिशील है क्योंकि इनकी एक बड़ी संख्या शरद् ऋतु में कृषि और मजदूरी करके आजीविका कमाने के लिए काँगड़ा और आसपास के क्षेत्रों में प्रवास करती है।
(18.1) 'समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.)' की किन्हीं दो प्राथमिकताओं का उल्लेख कीजिए ।
(18.2) 'समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.) ने किस प्रकार 'गद्दियों' के जीवन को प्रभावित किया ? स्पष्ट कीजिए।
(18.3) भरमौर क्षेत्र में पशुचारण का महत्त्व क्यों घट रहा है ?
Q 19 दिए गए मानचित्र का अध्ययन कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (3 X 1 = 3)
(19.1) मानचित्र में दिए गए रेलमार्ग का नाम लिखिए।
(19.2) A तथा B अंकित किए गए स्टेशनों के नाम लिखिए।
(19.3) इस रेलमार्ग के किसी एक आर्थिक महत्व की व्याख्या कीजिए।
SECTION C (Short Answer Types Questions) (Shall be written in 80 to 100 words)
Q 20 भारत में जनसंख्या वृद्धि की प्रावस्था ‘ग’ (1951 – 1981) को जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में क्यों जाना जाता है? कोई तीन तर्क देकर स्पष्ट कीजिए। (3)
Q 21 (क) “मानवीय क्रियाओं की छाप सर्वत्र है।“ प्रकृति के मानवीकरण के संदर्भ में इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।
अथवा (ख) “सभी भौगोलिक अध्ययनों में प्रकृति और मानव अभिन्न हैं।“ इस कथन की परख कीजिए। (3)
Q 22 (क) भारत की ‘दक्षिण – पश्चिमी पठार प्रदेश’ खनिज पेटी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। अथवा (ख) भारत की ‘उत्तर – पश्चिमी प्रदेश’ खनिज पेटी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। (3)
Q 23 भारत में ‘जल क्रांति अभियान’ के अंतर्गत प्रस्तावित किन्हीं तीन क्रियाकलापों की व्याख्या कीजिए। (3)
SECTION D (Long Answer Types Questions) (Shall be written in 120 to 150 words)
SECTION A (MCQ) (All Questions are compulsory)
Q 1 विश्व में जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित कारकों में से कौन – सा एक आर्थिक कारक है ? (1)
(a) नगरीयकरण
(b) मृदाएं
(c) अशांति
(d) जल की उपलब्धता
Q 2 मानव भूगोल के निम्नलिखित उपगमों को पढ़िए और इनके कालानुक्रम के सही विकल्प को चुनिए : (1)
I अन्वेषण और विवरण
II स्थानिक संगठन
III क्षेत्रीय विभेदन
IV प्रादेशिक विश्लेषण
विकल्प :
(a) I, II, III, IV
(b) I, III, II, IV
(c) I, IV, III, II
(d) I, IV, II, III
Q 3 विवृत खनन से संबधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए। (1)
I यह खनन का सबसे सस्ता तरीका है।
II इसमें उत्पादन अधिक मात्रा में होता है।
III इसमें विशेष प्रकार की लिफ्ट, बेधक की आवश्यकता होती है।
IV इसमें विशेष प्रकार की वायु संचार प्रणाली की आवश्यकता होती है।
विकल्प :
(a) केवल I व II सही हैं।
(b) केवल III व IV सही हैं।
(c) केवल I व III सही हैं।
(d) केवल II व IV सही हैं।
Q 4 विश्व के निम्नलिखित रेलमार्गों में से किसकी लंबाई सर्वाधिक है ? (1)
(a) पार – साइबेरियन रेलमार्ग
(b) पार – कैनेडियन रेलमार्ग
(c) ऑस्ट्रेलियन पार महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग
Q 5 निम्नलिखित में से कौन – सा ‘वाणिज्य डेयरी कृषि’ का सबसे बड़ा क्षेत्र है ? (1)
(a) उत्तर पश्चिमी यूरोप
(b) कनाडा क्षेत्र
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण – पूर्वी ऑस्ट्रेलिया
Q 6 दिए गए कथन I और II का अध्ययन कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए। (1)
कथन I जो समाज भेदभाव तथा बुराइयों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठता, वह सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है।
कथन II भेदभावों से होने वाले दुष्प्रभावों को ध्यान में रखकर भारत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया गया है।
विकल्प :
(a) कथन I और II सही हैं।
(b) कथन I एवं II गलत हैं।
(c) कथन I एवं II सही हैं, परंतु कथन I, कथन II की सही व्याख्या नहीं है।
(d) कथन I एवं II सही हैं, परंतु कथन I, कथन II की सही व्याख्या है।
Q 7 निम्नलिखित में से कौन – सा पूर्व-पश्चिम गलियारे का सबसे पूर्वी स्टेशन है ? (1)
(a) गुवाहाटी
(b) पोरबंदर
(c) कोलकाता
(d) सिलचर
Q 8 निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है ? (1)
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
Q 9 भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (NHAI) के विषय में निम्नलिखित में से कौन – सी विशेषता सही नहीं है ? (1)
(a) वह भूतल परिवहन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी निकाय है।
(b) इसे राष्ट्रीय महामार्गों को बनाने और रख-रखाव का दायित्व सौंपा गया है।
(c) यह गाँवों को जोड़ने वाली सड़कों का भी निर्माण करता है।
(d) एन एच ए आई का प्रचालन 1995 में हुआ था।
Q 10 निम्नलिखित में से कौन – सा मध्यकालीन नगर का एक उदाहरण है ? (1)
(a) दमन
(b) आगरा
(c) पाटलिपुत्र
(d) मदुरई
Q 11 भारतीय भाषाओं को बोलने वालों की संख्या के अनुसार अधिकतम से न्यूनतम के सही क्रम वाले विकल्प को चुनिए : (1)
(a) भारतीय-यूरोपीय, द्रविड, ऑस्ट्रिक एवं चीनी-तिब्बती
(b) भारतीय-यूरोपीय, ऑस्ट्रिक, द्रविड एवं चीनी-तिब्बती
(c) द्रविड, भारतीय-यूरोपीय, चीनी-तिब्बती एवं ऑस्ट्रिक
(d) द्रविड, ऑस्ट्रिक, भारतीय-यूरोपीय एवं चीनी-तिब्बती
Q 12 निम्नलिखित में से कौन – सी गुच्छित बस्तियों की विशेषता है ? (1)
(a) ये विखंडित बस्तियाँ हैं
(b) एकांकी बस्ती प्रारूप
(c) घरों का संकुलित रूप में निर्मित क्षेत्र
(d) इसकी इकाइयों को पान्ना, पाड़ा, पाली आदि नामों से जाना जाता है।
Q 13 पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों एवं उर्वरकों को ग्रहण करने के लिए बनाया गया पत्तन है : (1)
(a) न्यू मंगलुरु
(b) हल्दिया
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
Q 14 काकरापारा नाभिकीय परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ? (1)
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
दिए गए स्रोत को पढ़िए और प्रश्न 15 से 17 के उत्तर लिखिए।
मई 1960 में सीमा सड़क संगठन (बी. आर. ओ.) को देश की उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी सीमा से सटी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के तीव्र और समन्वित सुधार के माध्यम से आर्थिक विकास को गति देने एवं रक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। यह एक अग्रणी बहुमुखी निर्माण अभिकरण है। इसने अति ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में चंडीगढ़ को मनाली (हिमाचल प्रदेश) तथा लेह (लद्दाख) से जोड़ने वाली सड़क बनाई है। यह सड़क समुद्र तल से औसतन 4270 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में बनी सड़कें बनाने व अनुरक्षण करने के साथ-साथ बी. आर. ओ. अति ऊँचाइयों वाले क्षेत्रों में बर्फ हटाने की जिम्मेवारी भी संभालता है। अंतर्राष्ट्रीय महामार्गों का उद्देश्य पड़ोसी देशों के बीच भारत के साथ प्रभावी संपर्कों को उपलब्ध कराते हुए सद्भावपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना है।
Q 15 निम्नलिखित में से कौन – सा ‘सीमा सड़क संगठन’ का एक मुख्य उद्देश्य है ? (1)
(a) सीमावर्ती नगरों को निकटवर्ती महानगरों से जोड़ना।
(b) पर्वतीय क्षेत्रों के शैक्षिक विकास में सहयोग करना।
(c) सैन्य तैयारियों को मजबूत करना।
(d) सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए योजना बनाना।
Q 16 भारत के उत्तर-पूर्वी सीमाओं पर सड़कों का निर्माण करना अधिक कठिन क्यों है? सही विकल्प का चयन कीजिए: (1)
I भू आकृति
II जलवायु
III अवसंरचना का अभाव
IV धन का अभाव
विकल्प :
(a) केवल I, II एवं III सही हैं।
(b) केवल II, III एवं IV सही हैं।
(c) केवल I, III एवं IV सही हैं।
(d) केवल I, II एवं IV सही हैं
Q 17 सीमा सड़क संगठन निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत कार्य करता है ? (1)
(a) केंद्र सरकार
(b) सीमावर्ती राज्य सरकार
(c) स्थानीय स्व-शासन
(d) गैर-सरकारी संगठन
SECTION B (SOURCE BASED QUESTIONS)
Q 18 निम्नलिखित स्रोत को पदिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : (3 X 1 = 3)
समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.) लागू होने से हुए सामाजिक लाभों में साक्षरता दर में तेज़ी से वृद्धि, लिंग अनुपात में सुधार और बाल-विवाह में कमी शामिल हैं । इस क्षेत्र में स्त्री साक्षरता दर 1971 में 1.88 प्रतिशत से बढ़कर 2011 में 65 प्रतिशत हो गई । पुरुष और स्त्री साक्षरता दर में अंतर अर्थात् साक्षरता में लिंग असमानता भी कम हुई है। गद्दियों की परंपरागत अर्थव्यवस्था जीवन निर्वाह कृषि व पशुचारण पर आधारित थी जिसमें खाद्यान्नों और पशुओं के उत्पादन पर बल दिया जाता था। परन्तु 20वीं शताब्दी के अंतिम तीन दशकों के दौरान, भरमौर क्षेत्र में दालों और अन्य नकदी फसलों की खेती में बढ़ोतरी हुई है। परन्तु यहाँ खेती अभी भी परंपरागत तकनीकों से की जाती है। इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में पशुचारण के घटते महत्त्व को इस बात से आँका जा सकता है कि आज कुल पारिवारिक इकाइयों का दसवाँ भाग ही ऋतु प्रवास करता है। परन्तु गद्दी जनजाति आज भी बहुत गतिशील है क्योंकि इनकी एक बड़ी संख्या शरद् ऋतु में कृषि और मजदूरी करके आजीविका कमाने के लिए काँगड़ा और आसपास के क्षेत्रों में प्रवास करती है।
(18.1) 'समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.)' की किन्हीं दो प्राथमिकताओं का उल्लेख कीजिए ।
(18.2) 'समन्वित जनजातीय विकास परियोजना (आई.टी.डी.पी.) ने किस प्रकार 'गद्दियों' के जीवन को प्रभावित किया ? स्पष्ट कीजिए।
(18.3) भरमौर क्षेत्र में पशुचारण का महत्त्व क्यों घट रहा है ?
Q 19 दिए गए मानचित्र का अध्ययन कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (3 X 1 = 3)
(19.1) मानचित्र में दिए गए रेलमार्ग का नाम लिखिए।
(19.2) A तथा B अंकित किए गए स्टेशनों के नाम लिखिए।
(19.3) इस रेलमार्ग के किसी एक आर्थिक महत्व की व्याख्या कीजिए।
SECTION C (Short Answer Types Questions) (Shall be written in 80 to 100 words)
Q 20 भारत में जनसंख्या वृद्धि की प्रावस्था ‘ग’ (1951 – 1981) को जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में क्यों जाना जाता है? कोई तीन तर्क देकर स्पष्ट कीजिए। (3)
Q 21 (क) “मानवीय क्रियाओं की छाप सर्वत्र है।“ प्रकृति के मानवीकरण के संदर्भ में इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।
अथवा (ख) “सभी भौगोलिक अध्ययनों में प्रकृति और मानव अभिन्न हैं।“ इस कथन की परख कीजिए। (3)
Q 22 (क) भारत की ‘दक्षिण – पश्चिमी पठार प्रदेश’ खनिज पेटी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। अथवा (ख) भारत की ‘उत्तर – पश्चिमी प्रदेश’ खनिज पेटी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। (3)
Q 23 भारत में ‘जल क्रांति अभियान’ के अंतर्गत प्रस्तावित किन्हीं तीन क्रियाकलापों की व्याख्या कीजिए। (3)
SECTION D (Long Answer Types Questions) (Shall be written in 120 to 150 words)
Q 24 भारतीय कृषि की किन्हीं पाँच प्रमुख समस्याओं का वर्णन कीजिए। (5)
Q 25 (क) विश्व में वृहद पैमाने के आधुनिक उद्योगों की प्रमुख विशेषताओं की परख कीजिए। अथवा (ख) “विश्व में उच्च प्रौद्योगिकी निर्माण क्रियाओं की नवीनतम पीढ़ी है।“ इस कथन की परख कीजिए। (5)
Q 26 (क) व्यापार संतुलन को उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.) की भूमिका की परख कीजिए। अथवा (ख) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के किन्हीं पाँच आधारों की परख कीजिए। (5)
Q 27 भारत में जल-संभर प्रबंधन और वर्षा जल संग्रहण किस प्रकार जल संसाधनों के संरक्षण में सहायक है? उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए। (2½+2½=5)
Q 28 “गंदी बस्तियाँ आवासीय क्षेत्र होते हैं, जहाँ गंभीर स्वास्थ्य और सामाजिक-पर्यावरणीय समस्याएं हैं।“ इस कथन की पुष्टि कीजिए। (5)
SECTION E (Map Based Questions)
Q 25 (क) विश्व में वृहद पैमाने के आधुनिक उद्योगों की प्रमुख विशेषताओं की परख कीजिए। अथवा (ख) “विश्व में उच्च प्रौद्योगिकी निर्माण क्रियाओं की नवीनतम पीढ़ी है।“ इस कथन की परख कीजिए। (5)
Q 26 (क) व्यापार संतुलन को उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.) की भूमिका की परख कीजिए। अथवा (ख) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के किन्हीं पाँच आधारों की परख कीजिए। (5)
Q 27 भारत में जल-संभर प्रबंधन और वर्षा जल संग्रहण किस प्रकार जल संसाधनों के संरक्षण में सहायक है? उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए। (2½+2½=5)
Q 28 “गंदी बस्तियाँ आवासीय क्षेत्र होते हैं, जहाँ गंभीर स्वास्थ्य और सामाजिक-पर्यावरणीय समस्याएं हैं।“ इस कथन की पुष्टि कीजिए। (5)
SECTION E (Map Based Questions)
Q 29 संसार के दिए गए राजनैतिक रेखा – मानचित्र में सात भौगोलिक लक्षणों को A, B, C, D, E, F, तथा G से दिखाया गया है। किन्हीं पाँच की पहचान निम्नलिखित जानकारी की सहायता से कीजिए और उनके सही नाम उनके पास खींची गई रेखाओं पर लिखिए : (5 x 1 = 5)
A. विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि का क्षेत्र
B. प्रमुख समुद्री पत्तन
C. पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग का सबसे पश्चिमी स्टेशन
D. लाल सागर को भूमध्य सागर से मिलने वाली एक समुद्री नहर
E. दक्षिण अमेरिका में स्थित एक प्रमुख वायु पत्तन
F. आखेट एवं संग्रहण का एक क्षेत्र
G. चलवासी पशुचारण का एक क्षेत्र
Q 30 भारत के दिए गए राजनीतिक रेखा – मानचित्र में निम्नलिखित सात भौगोलिक लक्षणों में से किन्हीं पाँच को उपयुक्त चिन्हों द्वारा अंकित कीजिए और उनके नाम लिखिए : (5 x 1 = 5)
30.1 सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य
30.2 तमिलनाडु में स्थित प्रमुख कोयला खदान
30.3 कॉफी उत्पादक प्रमुख राज्य
30.4 राजस्थान में स्थित एक तांबा खदान
30.5 मथुरा तेल शोधनशाला
30.6 महानदी डेल्टा के निकट स्थित ओडिशा का एक प्रमुख पत्तन
30.7 पूर्वोत्तर भारत में स्थित एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वायुपत्तन
CLICK BELOW 👇👇👇FOR
A. विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि का क्षेत्र
B. प्रमुख समुद्री पत्तन
C. पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग का सबसे पश्चिमी स्टेशन
D. लाल सागर को भूमध्य सागर से मिलने वाली एक समुद्री नहर
E. दक्षिण अमेरिका में स्थित एक प्रमुख वायु पत्तन
F. आखेट एवं संग्रहण का एक क्षेत्र
G. चलवासी पशुचारण का एक क्षेत्र
Q 30 भारत के दिए गए राजनीतिक रेखा – मानचित्र में निम्नलिखित सात भौगोलिक लक्षणों में से किन्हीं पाँच को उपयुक्त चिन्हों द्वारा अंकित कीजिए और उनके नाम लिखिए : (5 x 1 = 5)
30.1 सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य
30.2 तमिलनाडु में स्थित प्रमुख कोयला खदान
30.3 कॉफी उत्पादक प्रमुख राज्य
30.4 राजस्थान में स्थित एक तांबा खदान
30.5 मथुरा तेल शोधनशाला
30.6 महानदी डेल्टा के निकट स्थित ओडिशा का एक प्रमुख पत्तन
30.7 पूर्वोत्तर भारत में स्थित एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वायुपत्तन
CLICK BELOW 👇👇👇FOR
CLICK HERE FOR SOLUTION
(Solution will be available soon)
Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography
Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography