Q 18 “परिसंचरण
की धमनियाँ” किसे कहा जाता है ?
Ans. सड़कों,
रेलमार्गों और जलमार्गों को।
Q 19 “एशिया में बहुत अधिक
स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं।“ यह कथन किस विद्वान का
है?
Ans. जॉर्ज बी.
क्रेसी का।
Q 20 मानव विकास की अवधारणा
का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans. डॉ. महबूब-उल-हक
(पाकिस्तानी विद्वान) ने।
Q 21 मछली पकड़ने एवं कृषि
करने का कार्य क्रमश: किन क्षेत्रों के निवासी करते हैं ?
Ans. क्रमश:
तटीय एवं मैदानी क्षेत्रों के निवासी।
Q 22 यंत्रीकरण, प्रौद्योगिकीय
नवाचार, संगठनात्मक ढाँचा किस प्रकार के उद्योगों की विशेषताएं हैं ?
Ans. आधुनिक
बड़े पैमाने के उद्योगों की।
Q 23 विकसित अर्थव्यवस्थाओं
में अधिकांश श्रमिक किस क्षेत्र में कार्यरत होते हैं ?
Ans. तृतीयक
क्रियाकलापों में।
Q 24 अनेक स्थान जो परस्पर
मार्गों की श्रेणियों द्वारा जोड़ दिए जाते हैं। ऐसे प्रारूप को किस नाम से जाना जाता
है?
Ans. परिवहन
जाल।
Q 25 आदिम समाज में प्रयुक्त
व्यापार का प्रारम्भिक स्वरूप क्या कहलाता है, जिसको हम आज भी असम राज्य में गुवाहटी
से 35 किलोमीटर दूर जोगीरॉड नामक स्थान पर हर साल जनवरी में फसल कटाई के दौरान भरने
वाले ‘जॉन बील मेले’ में देख सकते हैं?
Ans. वस्तु विनिमय
(बार्टर सिस्टम)
Q 26 भारत की कुल जनसंख्या
(121.0 करोड़, जनगणना 2011 के अनुसार) किन तीन महाद्वीपों की संयुक्त जनसंख्या से भी
अधिक है?
Ans. उत्तर अमेरिका,
दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया।
Q 27 मानवीय
बस्ती का सबसे छोटा और सबसे बड़ा स्वरूप क्या हैं ?
Ans. क्रमश:
पल्ली और महानगर।
Q 28 वह
कृषि भूमि जो एक कृषि ऋतु या इससे कम समय तक कृषि रहित रहती है, क्या कहलाती है?
Ans. वर्तमान
परती भूमि।
Q 29 भारत
में विश्व के कुल धरातलीय क्षेत्र का, विश्व के कुल जल संसाधनों का और कुल जनसंख्या
का क्रमश: कितना भाग मिलता है ?
Ans. क्रमश:
धरातल का 2.45% भाग, जल संसाधनों का 4% भाग और जनसंख्या का 16% भाग।
Q 30 भारत
में अधिकांश खनिज किस क्षेत्र में मिलते हैं ?
Ans. मुख्यत:
प्रायद्वीपीय भारत की आग्नेय और कायांतरित चट्टानों में।
Q 31 भारत
में केंद्रीय नियोजन के दो मुख्य उपगमन कौन-से होते हैं ?
Ans. खंडीय नियोजन
और प्रादेशिक नियोजन।
Q 32 भारत
में सड़कों के विकास के संबंध में ‘नागपुर योजना’ और ‘बीस वर्षीय सड़क योजना’ क्रमश:
कब लागू हुई?
Ans. नागपुर
योजना 1943 में तथा बीस
वर्षीय सड़क योजना 1961 में।
Q 33 बेंवानद
कायाल या लैगून पर स्थिति कौन-सा भारतीय बंदरगाह ‘अरब सागर की रानी’ (क्वीन ऑफ अरेबियन
सी) कहलाता है?
Ans. कोच्चि
या कोचीन पत्तन।
Q 34 स्माग (Smog) का संबंध किस प्रकार के प्रदूषण से है?
Ans. वायु प्रदूषण से।
Class 12 Geography Chapter wise Very Short Answer (VSA) Question – SET 3
Class 12 Geography Chapter wise Very Short Answer (VSA) Question – SET 1