Skip to main content

Class 12 Geography Chapter wise Very Short Answer (VSA) Question – SET 4 (Hindi Medium)

Q 52      मानव भूगोल अस्थिर पृथ्वी और क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है। यह कथन किस भूगोलवेत्ता का है ?

Ans. कुमारी एलन सी. सेम्पल (रेटजल की अमेरिकी शिष्या) का।

Q 53      जल की उपलब्धता, भू-आकृति, जलवायु, मृदाएं, खनिज, नगरीयकरण, औद्योगीकरण में से कौन –से जनसंख्या को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारक नहीं हैं।

Ans. खनिज, नगरीयकरण और औद्योगीकरण।     

Q 54      मानव विकास के सामाजिक संकेतक कौन – से हैं ?

Ans. दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन, शिक्षा और जीवन प्रत्याशा आदि।

Q 55      चलवासी पशुचारक किस कारण अपने पालतू पशुओं के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होते रहते हैं ?

Ans. पानी और चरागाह की उपलब्धता एवं गुणवत्ता के कारण।

Q 56      कृषि प्रसंस्करण एवं डेरी तथा सीमेंट उद्योगों की स्थापना को कौन – सा कारक सर्वाधिक प्रभावित करता है ?

Ans. कच्चे माल की प्राप्ति तक अभिगम्यता।

Q 57      फुटकर व्यापार में बृहत स्तर पर सबसे पहले नवाचार लाने वाले उपभोक्ता सहकारी समुदाय थे। यह कथन सत्य है या असत्य?

Ans. सत्य।

Q 58      लंबी दूरी के लिए स्थूल वस्तुओं और यात्रियों के स्थल परिवहन की सबसे अनुकूल विद्या कौन – सी है ?

Ans. रेल परिवहन।

Q 59      कौन – सा व्यापार डेनमार्क से 1792 में, ग्रेट ब्रिटेन से 1807 में और संयुक्त राज्य अमेरिका से 1808 में पूर्णरूप से समाप्त हुआ ?

Ans. 15वीं शताब्दी में यूरोपीय उपनिवेशवाद के साथ शुरू हुआ दास व्यापार।

Q 60      भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन – सा है ?

Ans. बिहार (1102 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर)।

Q 61 दिल्ली, जयपुर, आगरा, लखनऊ, नागपुर और हैदराबाद किस प्रकार के नगरों के उदाहरण हैं ?

Ans. मध्यकालीन नगरों के।

Q 62 जून से सितंबर तक चावल प्रधान भारतीय कृषि ऋतु को किस नाम से जाना जाता है ?

Ans. खरीफ ऋतु।

Q 63 धरातलीय जल के चार प्रमुख स्रोत कौन – से हैं ?

Ans. नदियाँ, झीलें, तलैया और तालाब।

Q 64 भारत का 97 प्रतिशत कोयला कहाँ पाया जाता है ?

Ans. दामोदर, सोन, महानदी और गोदावरी नदियों की घाटियों में।

Q 65 सूखा संभावी क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरुआत कौन – सी पंचवर्षीय योजना से की गई थी ?

Ans. चौथी पंचवर्षीय योजना से।

Q 66 वे कौन – सी सड़कें हैं जिनका निर्माण एवं अनुरक्षण राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है तथा ये राज्य की राजधानी को जिला मुख्यालयों एवं राज्य के अन्य महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ती हैं?

Ans. राज्य महामार्ग (State Highways) (SH) (इनके अंतर्गत देश की कुल सड़कों की लंबाई का 4% भाग आता है।)

Q 67 भारत के पूर्वी तट पर 1859 में बना सबसे पुराना एवं कृत्रिम पत्तन कौन – सा है, जो उथले जल के कारण विशाल पोत्तों के लिए अनुकूल नहीं है ?

Ans. चेन्नई पत्तन।

Q 68 दस्त (डायरिया), आँतों के कृमि, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का संबंध किस प्रकार के प्रदूषण से है?

            Ans. जल प्रदूषण से।
    

NEXT

Class 12 Geography Chapter wise Very Short Answer (VSA) Question – SET 5

Previous 

Class 12 Geography Chapter wise Very Short Answer (VSA) Question – SET 3


    
Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography            Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography