भारत का भौतिक स्वरूप
1)
तीन ओर से जल से घिरा
स्थल भाग निम्न में से क्या कहलाता है ?
(a) जलडमरूमध्य
(b) स्थल संधि
(c) प्रायद्वीप
(d) द्वीप समूह
2)
गोवा के दक्षिण में
स्थित पश्चिम तटीय पट्टी किस नाम से जानी जाती है ?
(a) काठियावाड़ तट
(b) कोंकण तट
(c) कन्नड़ तट
(d) मालाबार तट
3)
पश्चिम तटीय पट्टियों
का दक्षिण से उत्तर की ओर सही क्रम निम्न में से कौन -सा है ?
(a) काठियावाड़ तट, कोंकण तट, कन्नड़ तट, मालाबार तट
(b) काठियावाड़ तट, कन्नड़ तट, कोंकण तट, मालाबार तट
(c) मालाबार तट, कोंकण तट, काठियावाड़ तट, कन्नड़ तट,
(d) मालाबार तट, कन्नड़ तट, कोंकण तट, काठियावाड़ तट
4)
पूर्वी तटीय पट्टियों
का दक्षिणी सिरा कौन -सा है ?
(a) कोंकण तट
(b) कोरोमण्डल तट
(c) उत्तरी सरकार तट
(d) मालाबार तट
5)
निम्नलिखित में से कौन
- सा कथन असत्य है ?
(a) भूगर्भिक प्लेटें अभिसारी, अपसारी और रूपांतरण सीमा, तीन प्रकार की होती हैं।
(b) हिमालय का निर्माण अपसारी प्लेट सीमा के
कारण हुआ।
(c) आज के भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका तथा अंटार्कटिका आदि गौंडवानालैंड के भाग
थे।
(d) भारतीय भूगर्भिक प्लेट लगातार उत्तर दिशा की
ओर गति कर रही है।
6)
निम्नलिखित में से
हिमालय की श्रेणियों का उत्तर से दक्षिण की ओर तथा सर्वोच्च से निम्न की ओर सही
क्रम कौन - सा है ?
(a) शिवालिक, लघु हिमालय, महान हिमालय
(b) हिमाद्रि, लघु हिमालय, बाहय हिमालय / शिवालिक
श्रेणी
(c) आंतरिक हिमालय, नवीनतम हिमालय, मध्य हिमालय
(d) महान हिमालय, नवीनतम हिमालय, लघु हिमालय
7)
अरावली और विंध्याचल
की पहाड़ियों के बीच कौन - सा पठार स्थित है ?
(a) दक्कन पठार
(b) मेघालय पठार
(c) मालवा पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार
8)
भारत का सबसे प्राचीन
भू भाग कौन - सा है ?
(a) हिमालय पर्वत
(b) उत्तर भारत का मैदान
(c) प्रायद्वीपीय पठार
(d) द्वीप समूह
9)
हिमालय किस प्रकार का
पर्वत है ?
(a) अवशिष्ट पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) बलित पर्वत
(d) ज्वालामुखी पर्वत
10)
हिमालय की सबसे सतत
श्रृंखला कौन - सी है ?
(a) शिवालिक
(b) मध्य हिमालय
(c) कराकोरम
(d) हिमाद्रि
11)
हिमालय की सबसे ऊँची
चोटी कौन - सी है ?
(a) नंगा पर्वत
(b) माऊंट एवेरेस्ट
(c) कंचनजंगा
(d) K 2 शिखर
12)
कश्मीर, काँगड़ा, कुल्लू, मसूरी, नैनीताल, रानीखेत आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल निम्न में से किस
श्रृंखला में स्थित हैं ?
(a) महान हिमालय / हिमाद्रि
(b) हिमाचल हिमालय या लघु/मध्य हिमालय
(c) निम्न हिमालय / शिवालिक
(d) ट्रांस हिमालय
13)
देहरादून, कोटलीदून, पटलीदून व हरिद्वार आदि प्रसिद्ध दून घाटियाँ निम्न में
से किन श्रृंखलाओं के मध्य में स्थित हैं ?
(a) ट्रांस हिमालय और हिमाद्रि के बीच
(b) हिमाद्रि और मध्य हिमालय के बीच
(c) मध्य हिमालय और शिवालिक के बीच
(d) शिवालिक और उत्तर भारतीय मैदान के बीच
14)
निम्नलिखित में से कौन
- सा कथन असत्य है ?
(a) कुमायूँ हिमालय - सतलुज व काली नदियों के
बीच
(b) नेपाल हिमालय - काली व तिस्ता नदियों के
बीच
(c) असम हिमालय - तिस्ता व दिहांग नदियों के बीच
(d) पंजाब हिमालय - सतलुज व काली नदियों के बीच
15)
इनमें से कौन - सी
पर्वत श्रेणी मेघालय में नहीं है ?
(a) गारो
(b) खांसी
(c) जयंतिया
(d) पटकोई
16)
इनमें से पश्चिम दिशा
की ओर बहने वाली नदी कौन -सी नहीं हैं ?
(a) नर्मदा, तापी, पेरियार, माही, लूनी
(b) मारकंडा, टांगरी, घग्घर, तवी, सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र, चम्बल, बेतवा, केन, सोन
(d) सतलुज, ब्यास, रावी, चिनाब, झेलम
17)
दो नदियों के बीच की
भूमि क्या कहलाती है ?
(a) भाबर
(b) तराई
(c) दोआब
(d) पंजाब
18)
उत्तरी मैदान का सबसे विशालतम
भाग पुराने जलोढ़ से बना है, जिसमें चूनेदार
निक्षेप मिलते हैं। यह क्षेत्र निम्न में से क्या कहलाता है ?
(a) भाबर
(b) तराई
(c) बांगर
(d) खादर
19)
नदियों के पास का वह
क्षेत्र जिसमें हर वर्ष बाढ़ का पानी पहुँच जाता है तथा गाद या अवसाद की एक परत
मिटटी पर बिछा देता है। यह क्षेत्र निम्न में से क्या कहलाता है ?
(a) भाबर
(b) तराई
(c) बांगर
(d) खादर
20)
प्रायद्वीपीय पठार का
सबसे पूर्वी विस्तार निम्न में से कौन - सा है ?
(a) मध्यवर्ती उच्च भूमि और दक्कन पठार
(b) बुन्देलखण्ड और बघेलखण्ड पठार
(c) छोटा नागपुर पठार
(d) मेघालय या शिलांग पठार और कार्बी ऐंगलोंग
पठार
21)
प्रायद्वीपीय पठार से
उत्तर पूर्व दिशा में बहने वाली नदियाँ निम्न में से कौन - सी हैं ?
(a) नर्मदा, तापी, पेरियार, माही, लूनी
(b) ब्रह्मपुत्र, दिहांग, दिपांग
(c) चम्बल, बेतवा, केन, सोन, सिंध
(d) गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, महानदी
22)
प्रायद्वीपीय पठार के
ढाल की मुख्य दिशा निम्न में से कौन - सी हैं ?
(a) दक्षिण से उत्तर
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) पश्चिम से उत्तर -पूर्व
23)
सतपुड़ा किस प्रकार का
पर्वत है ?
(a) बलित पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) ज्वालामुखी पर्वत
(d) अवशिष्ट पर्वत
24)
पश्चिम घाट या
सह्याद्रि की ऊँचाई बढ़ती जाती है ?
(a) दक्षिण से उत्तर की ओर
(b) पश्चिम से उत्तर -पूर्व की ओर
(c) पूर्व से पश्चिम की ओर
(d) उत्तर से दक्षिण की ओर
25)
शेवराय व जावेडी की
पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
(a) पूर्वी घाट
(b) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(c) मध्यवर्ती उच्च पहाडियाँ
(d) पश्चिम घाट या सह्याद्रि
26)
दक्कन पठार की उत्पति
का क्या कारण है ?
(a) प्लेटों की गति
(b) भूकम्पीय घटनाएँ
(c) ज्वालामुखी प्रक्रिया
(d) बलन और भ्रंश
27)
अरावली पर्वत और इस
प्रदेश के संबंध में निम्न में से क्या असत्य है ?
(a) अरावली पहाड़ियों का विस्तार गुजरात से
दिल्ली तक है।
(b) अरावली पहाड़ियों के पूर्व में थार मरुस्थल
स्थित है।
(c) अरावली पहाड़ियों का सबसे ऊँचा शिखर गुरु
शिखर है।
(d) इस प्रदेश की सबसे बड़ी नदी लूनी है तथा थार
मरुस्थल में अर्धचन्द्राकार बालू के टिब्बे "बरखान" मिलते हैं।
28)
बंगाल की खाड़ी और
पूर्वी घाट के बीच स्थित भूभाग को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पश्चिम तटीय मैदान
(b) पूर्वी तटीय मैदान
(c) मालाबार मैदान
(d) कन्नड़ मैदान
29)
लक्षद्वीप का इनमें से
कौन - सा एक प्राचीन नाम नहीं है ?
(a) लक्षद्वीप
(b) लकादीव
(c) मिनीकाय
(d) एमीनदीव
30)
लक्षद्वीप का नाम
लक्षद्वीप कब रखा गया ?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1974
31)
लक्षद्वीप का वह भाग
या द्वीप जिस पर एक पक्षी अभयारण्य है, जबकि वहाँ कोई मानव निवास नहीं करता है ?
(a) मिनीकाय
(b) एमीनदीव
(c) पिटली द्वीप
(d) कवरती क्षेत्र
32)
भारत का एकमात्र
सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पर है ?
(a) मिनीकाय
(b) एमीनदीव
(c) पिटली द्वीप
(d) बैरेन द्वीप
33)
भारत के कौन - से
द्वीप प्रवाल द्वीप हैं ?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप समूह
(c) अण्डमान और निकोबार द्वीप
(d) बैरेन द्वीप
2. C
3. D
4. B
5. B
6. B
7. C
8. C
9. C
10. D
11. B
12. B
13. C
14. D
15. D
16. C
17. C
18. C
19. D
20. D
21. C
22. B
23. B
24. D
25. A
26. C
27. B
28. B
29. A
30. C
31. C
32. D
33. B