Skip to main content

Geography Topics Atmosphere, Rain ,Winds, Monsoon

Geography ** वायुमंडल **

1.वायुमंडल किसे कहते हैं ?
►-धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
3. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
►-78.07 प्रतिशत
4.वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?
►-0.93 प्रतिशत

5. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
►-0.03 प्रतिशत
6. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
►-कार्बन डाई ऑक्साइड
7. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
►-64 किलोमीटर
8. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
►-ऑक्सीजन
9. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
►-20.99 प्रतिशत
10. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
►-ऑक्सीजन
11. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा क्या है ?
►-0.0018 प्रतिशत
12. हीलियम गैस की मात्रा कितनी है ?
►-0.0005 प्रतिशत
13. ओजोन गैस की मात्रा कितनी है ?
►-0.000001 प्रतिशत
14. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
►-ओजोन
15. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
►-ओजोन
16. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच कौन-सी गैस पाई जाती है ?
►-ओजोन
17. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
►-नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
18. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
►-क्षोभमंडल
19. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई क्या है ?
►-16 किमी
20. ध्रुवों पर क्षोभमंडल कितनी ऊंचाई है ?
►-8 किमी
21. क्षोभमंडल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?
►-प्रत्येक 165 मीटर
22. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
►-क्षोभमंडल
23. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
►-संवहनमंडल
24. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चला करती हैं ?
►-क्षोभमंडल
25. वायुमंडल का 97 प्रतिशत भाग कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
►-29 किलोमीटर
26. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
►-समतापमंडल
27. समतापमंडल की परत कितने किलोमीटर तक फैली है ?
►-18-32 किलोमीटर
28. समतापमंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता ?
►-20 किलोमीटर
29. वायुयान उड़ाने की आर्दश दशा वायुमंडल के किस परत में पाई जाती है ?
►-समतापमंडल
30. ध्रुवों पर वायुमंडल के किस परत की मोटाई सबसे अधिक होती है ?
►-समतापमंडल
31. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
►-समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें
मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
32. धरातल से 32 से 60 किलोमीटर के बीच वायुमंडल की कौन-सी परत है ?
►-ओजोनमंडल
33. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
►-ओजोनमंडल
34. ओजोन परत की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई का प्रयोग किया जाता है ?
►-डाबसन ईकाई
35. वायुमंडल में किसकी ऊंचाई 60 किलोमीटर से 640 किलोमीटर तक होती है
►-आयन मंडल
36. रेडियो तरंगे किस परत में पाई जाती हैं ?
►-आयन मंडल
37. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
►-आयन मंडल
38. वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
►-बाह्या मंडल
39. बाह्यमंडल में किस गैस की प्रधानता होती है ?
►-हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस
40. सूर्यातप क्या है ?
►-सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
41. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है ?
►-प्रतिमिनट प्रति वर्गसेमी 1.94 कैलोरी उष्मा ।
42. एल्बिडो किसे कहते हैं ?
►-किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहते हैं ।
43. तापमान किसे कहते हैं ?
►-भूतल से करीब एक मीटर ऊपर स्थित वायु की गर्मी को उस स्थान का तापमान कहते हैं ।
44. दैनिक तापान्तर क्या है ?
►-किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम या न्यूनतम तापमान के अंतर को वहां का दैनिक तापान्तर कहते हैं । ताप में आए इस अंतर को ताप परिसर कहते हैं ।
45. वार्षिक तापान्तर क्या है ?
►-जैसे दिन और रात के तापमान में अंतर होता है, उसी प्रकार ग्रीष्म तथा शीत ऋतु के तापमान में भी अंतर होता है । किसी स्थान के सबसे ठंडे महीने और सबसे गर्म महीने के मध्यमान तापमान को वार्षिक तापान्तर कहते हैं ।
46. विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर 65.50C किस जगह का है ?
►-साईबेरिया स्थित बरखोयांस्क नामक स्थान

Rain 
वर्षा 

1.वर्षा को कैसे परिभाषित करेंगे ?
►- जब जलवाष्प की बूंदे जल क रूप में पृथ्वी पर गिरती है तो उसे वर्षा कहते हैं ।
वायु के ठंडा होने की विधियों के अनुसार वर्षा तीन प्रकार की होती है-

1.संवहनीय वर्षा
2.पर्वतकृत वर्षा
3.चक्रवाती वर्षा
►- संवहनीय वर्षा- जब धरती बहुत गर्म हो जाती है, तो उसके संपर्क में आने वाली हवाएं भी गर्म हो जाती हैं । हवाएं गर्म होकर फैलती हैं और हल्की हो जाती है । हल्की हवा ऊपर उठने लगती है और संवहनीय धाराएं बनाती हैं । ऊपर जाने पर यही हवा ठंडी हो जाती है और इसमें उपस्थित जलवाष्प का संघनन होने लगता है । संघनन से कपास मेघ बनते हैं जिसके परिणामस्वरूप मूसलाधार बारिस होती है । इसे संवहनीय वर्षा का नाम दिया गया है ।

►- पर्वतकृत वर्षा- जब जलवाष्प से लदी हुई गर्म हवा को किसी पर्वत या पठार की ढलान के साथ ऊपर चढ़ना पड़ता है तो यह वायु ठंडी हो जाती है । ठंडी होने पर वायु संतृत्प हो जाती है और ऊपर बढ़ते ही संघनन होने लगता है । इस प्रक्रिया से वर्षा होती है । इसे पर्वतकृत वर्षा का नाम दिया गया है ।
►- चक्रवाती वर्षा- चक्रवातों द्वारा होने वाली वर्षा । इसे वाताग्री वर्षा भी कहते हैं ।
2.चक्रवात (cyclones) और प्रतिचक्रवात(Anticyclones)
►- चक्रवात , प्रतिचक्रवात इसकी उत्पत्ति विभिन्न वायुराशियों के मिलन से होती है । जिसमें वायु की तीव्र गति ऊपर उठकर बवंडर का रुप ले लेती है ।
चक्रवात का निर्माण दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से होती है ।
►- टी-मापक पर चक्रवातों की शक्ति का मापन किया जाता है ।
चक्रवात में वायु के चलने की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी
►- गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरित होती है ।
टारनेडो, हरीकेंस और टाइफून चक्रवात के उदाहरण हैं ।
►- चक्रवात मे हवा केंद्र की तरफ आती है और ऊपर उठकर ठंडी होती है जिससे वर्षा होती है । जबकि प्रति चक्रवात में मौसम साफ होता है ।
►- जब केंद्र में दाब अधिक होता है तो केंद्र स हवाएं बाहर की ओर चलती हैं, इसे प्रति चक्रवात कहा जाता है ।
►- टारनेडो भयंकर अल्पकालीन तूफान है । ऑस्ट्रेलिया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी इलाकों में इस तूफान को टारनेडो कहा जाता है । यह जल और स्थल दोनों में उत्पन्न होता है ।
►- टारनेडो में स्थलीय हवाओं की गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।
►- हरीकेंस में हवाओं की गति 121 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।
►- हरीकेंस, अटलांटिक महासागर में उठने वाली तथा पश्चिमी द्वीप समूह के चारों ओर चलने वली भयंकर चक्रवाती तूफान है ।
►- प्रशांत महासागर में उठने वाली और चीन सागर में चलने वाली वक्रगामी चक्रवात को टाइफून कहते हैं ।
►- टाइफून की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

Climate And Rainfall Que 16 to 55
16. मानसून की उत्पत्ति कहां होती है ?
➨कर्क और मकर रेखाओं के निकट ।
17. मानसून शब्द का तात्पर्य क्या है ?
➨हवाओं के रुख का बदलना ।
18. मानसून का प्रभाव सबसे ज्यादा कहां नजर आता है ?
➨दक्षिण-पूर्वी एशिया
19. ग्रीष्म ऋतु में मानसूनी पवनें किस ओर चलती हैं ?
➨समुद्र से स्थल की ओर
20. शीत ऋतु में मानसूनी पवनें किस ओर चलती हैं ?
➨स्थल से समुद्र की ओर


21. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में किस मानसून की वजह से वर्षा होती है ?
➨शीतकालीन मानसून
22. स्थलीय समीर किसे कहते हैं ?
➨रात्रि में हवाएं स्थल से जल की ओर चलने लगती हैं इसे स्थलीय समीर कहते हैं ।
23. समुद्री समीर का क्या मतलब है ?
➨तापमान में भिन्नता होने के कारण दिन में समुद्र से स्थल की ओर हवाएं चलती हैं जिसे समुद्री समीर कहते हैं ।
24. स्थानीय पवनें को कैसे समझा जा सकता है ?
➨वो पवनें जो किसी स्थान विशेष में प्रचलित हवाओं के विपरित चलने वाली हवाएं होती हैं ।
25. किन हवाओं का संबंध क्षोभमंडल की निचली परतों तक ही सीमित रहता है ?
➨स्थानीय हवाएं
26. चिनूक या हिम भक्षी हवाएं कहां चलती हैं ?
➨उत्तरी अमेरिका के रॉकी पर्वत श्रेणियों के पूर्वी ढाल पर बहती हैं । इसकी गर्मी से तापमान एकाएक बढ़ जाता है और तेजी से बर्फ पिछलने लगती है ।
27. फोन हवा का क्षेत्र कहां है ?
➨उत्तरी आल्पस, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इटली । यह हवा अंगूर की फसल के लाभदायक होती हैं ।
28. फ्रांस, मध्य यूरोप और राइन की घाटी में कौन सी ठंडी और शुष्क हवा बहती है ?
➨मिस्ट्रल
29. डॉ बिंड के नाम से कौन-सी हवा मशहूर है ?
➨हरमट्टन ( ये पवन गिनी तट पर नम ऊष्मा से लोगों को राहत देती हैं । इसलिए इसे डॉ. बिंड कहते हैं )
30. हरमट्टन का प्रवाभ क्षेत्र कहां है ?
➨पश्चिमी अफ्रीका ।
31. हरमट्टन से मिलती-जुलती हवा जो ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में बहती है, क्या कहलाती है ?
➨ब्रिक फिल्डर
32. किस पवन की वजह से इटली में रक्त वृष्टि होती है ?
➨सिरॉको (अत्यधिक शुष्क एवं उष्ण पवन)
33. सिरॉको पवन का प्रभाव क्षेत्र कहां है ?
➨सहारा मरुस्थल से उत्तरी अफ्रीका, सिसली तथा दक्षिणी इटली
34. सिमूम पवन की विशेषता क्या है ?
➨अत्यधिक गर्म, शुष्क, तूफानी हवा होती है । जिसमें सामने की दृश्यता समाप्त हो जाती है ।
35. ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी तट के नजदीक चलने वाला उष्ण कटिबंधीय तूफान को किस नाम से जानते हैं ?
➨विली-विली


36. लू (LOO) पवन का प्रभाव क्षेत्र कहां है ?
➨उत्तरी भारत और पाकिस्तान के मैदानी भाग ।
37. लू का तापमान कितना होता है ?
➨40-50 के बीच ।
38. जावा, इंडोनेशिया में बहने वाली कौन-सी हवा तंबाकू की खेती को नुकसान पहुंचाती है ?
➨कोयमबैग
39. नार्वेस्टर हवा कहां बहती है ?
➨न्यूजीलैंड
40. सान्ताआना पवन से किसकी पैदावार को नुकसान होता है ?
➨फल
41. सान्ताआना पवन का प्रभाव क्षेत्र कहां है ?
➨कैलिफोर्निया
42. भारत में वैशाखी नाम की गर्म हवाएं कहा बहती हैं ?
➨असोम
43. कौन–सा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान एक कैदी का शिकार हो गया? – लॉर्ड मियो
44. जस्टिस आन्दोलन शुरू करने वाले लोग थे– –सी. एन. मुदलियार, टी.एम. नायर तथा पी. त्यागराज चेट्टी
45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – व्योमेश चन्द्र बनर्जी

46. अरावली पर्वत श्रेणी माही नदी का उद्रगम स्थल किस शहर के सबसे निकट पड़ता है? – उदयपुर के
47. गल्फस्ट्रीम क्या है? – अटलाण्टिक महासागर की धर्म धारा
48. तिस्ता किस प्रमुख नदी तंत्र की सहायक नदी है? – ब्रह्मपुत्र की
49. मैकाल श्रेणी कहाँ स्थित है? – छत्तीसगढ़ में 
50. पेरियार जल–विद्युत परियोजना किस राज्य में है? – केरल में
51. उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा का क्या नाम दिया जाता है? – 38वीं अक्षांश रेखा
52. विश्व के सबसे छोटे देश का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग किमी है। यह देश कहाँ स्थित है? – यूरोप में (राज्य-वेटीकन सिटी)
53. विश्व की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला कौनसी है? – एण्डीज
54. दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन–सा राष्ट्रीय मार्ग जोड़ता है? – NH-2
55. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है? – जनवरी में